नई दिल्ली: कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने गोवा के नाइटक्लब आग हादसे को “सुरक्षा और शासन की आपराधिक विफलता” बताया.
उन्होंने एक्स पर लिखा, “अर्पोरा, गोवा में हुई इस भयानक आग में 20 से अधिक लोगों की मौत से गहरा दुख है. मृतकों के परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना. यह सिर्फ एक दुर्घटना नहीं है, यह सुरक्षा और शासन की आपराधिक विफलता है. जिम्मेदारी तय करने और ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए एक पूरी और पारदर्शी जांच जरूरी है.”
पार्टी पंक्तियों से प्रतिक्रियाएं आ रही हैं, जिनमें गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और आम आदमी पार्टी (AAP) प्रमुख अरविंद केजरीवाल शामिल हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिन की शुरुआत में संवेदना व्यक्त की थी, जबकि पीएमओ ने मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे की घोषणा की. गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने मजिस्ट्रियल जांच का आदेश दिया है और बताया कि क्लब के प्रबंधक और अन्य लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, और क्लब के मालिकों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है.
उत्तर गोवा के नाइटक्लब बर्च बाय रोमियो लेन में शनिवार देर रात लगी आग में कम से कम 25 लोगों की मौत हुई, जिनमें चार पर्यटक और चौदह कर्मचारी शामिल हैं.
अमित शाह ने इस घटना को “गहरा दुःखद” बताया और मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की. उन्होंने कहा, “अर्पोरा, गोवा में आग हादसे में हुई जान का नुकसान गहरा दुखद है. स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव कार्य कर रहा है और प्रभावितों को जरूरी देखभाल प्रदान कर रहा है. मृतकों के परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना.”
खड़गे ने एक्स पर लिखा, “अर्पोरा, गोवा में हुई आग में 23 लोगों की मौत पर मेरी गहरी संवेदना मृतकों के परिवारों और प्रियजनों के प्रति है. यह टाली जा सकने वाली भयानक घटना अपरिवर्तनीय नुकसान है और मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.”
कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि “पूरी जांच, सख्त जवाबदेही और सभी अग्नि सुरक्षा नियमों के पालन के लिए तुरंत कदम उठाए जाने चाहिए ताकि ऐसी भयानक घटनाएं दोबारा न हों”. उन्होंने क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं से प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद देने और “इस दुख की घड़ी में उनके साथ खड़े रहने” का आह्वान किया.
केजरीवाल ने भी आग में जान गंवाने वाले परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की. उन्होंने लिखा, “अर्पोरा, गोवा में हुई इस भयानक आग में कई अनमोल जानें चली गईं. मृतकों के परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना. प्रभावित सभी लोग इस कठिन समय में शक्ति और सांत्वना पाएं.”
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त की. उन्होंने कहा, “उत्तर गोवा जिले में हुई इस भयानक आग में अनमोल जानों के नुकसान से गहरा दुख है. मृतकों के परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना.”
भाजपा विधायक माइकल लोबो ने गोवा के सभी क्लबों का सुरक्षा ऑडिट कराने की मांग की. उन्होंने ANI को कहा, “इस घटना से मैं चिंतित हूं. इसमें 23 लोग मरे, तीन महिलाएं और 20 पुरुष. कुछ पर्यटक हैं, जबकि अधिकतर स्थानीय लोग हैं जो रेस्टोरेंट के बेसमेंट में काम कर रहे थे. हमें गोवा के सभी अन्य क्लबों का सुरक्षा ऑडिट करना होगा, जो बहुत जरूरी है.”
उन्होंने कहा, “पर्यटक हमेशा गोवा को सुरक्षित स्थान मानते हैं, लेकिन आग की यह घटना बहुत परेशान करने वाली है और भविष्य में ऐसी घटनाएं नहीं होनी चाहिए. इन संस्थानों में पर्यटकों और कर्मचारियों की सुरक्षा अत्यंत महत्वपूर्ण है. अधिकतर लोग बेसमेंट की ओर भागते समय दम घुटने से मरे.”
यह भी पढ़ें: आसिम मुनीर और पड़ोसी देशों में नाकाम होता पाकिस्तान का फील्ड मार्शल वाला फॉर्मूला
