scorecardresearch
Sunday, 3 November, 2024
होमराजनीतिपुलिस ने EC को रिपोर्ट में कहा यह 'दुर्घटना' है ‘हमला’ नहीं, ममता बोलीं, 2-3 दिन में लौटूंगी काम पर

पुलिस ने EC को रिपोर्ट में कहा यह ‘दुर्घटना’ है ‘हमला’ नहीं, ममता बोलीं, 2-3 दिन में लौटूंगी काम पर

बनर्जी पर इस कथित हमले को लेकर तृणमूल कांग्रेस और भाजपा समर्थकों के बीच वाकयुद्ध छिड़ गया हैं. तृणमूल समर्थकों का आरोप है कि यह ‘हमला पूर्व नियोजित षड्यंत्र’ था, जबकि भाजपा कार्यकर्ता इसे झूठ बता रहे हैं.

Text Size:

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की हालत अब ‘स्थिर’ है. ममता बनर्जी ने लोगों से शांति बनाए रखने और किसी भी हरकत जिससे किसी को परेशानी हो इससे बचने की अपील की है. ममता बनर्जी ने यह भी कहा कि वह 2-3 दिन में फिर से काम शुरू कर देंगी.

बनर्जी ने कहा मेरे हाथ पैर और लिगामेंट पर चोटें हैं. उन्होंने दोहराया कि मैं जब कार के पास खड़ी थी तब मुझे धकेल दिया गया था. मैं फिलहाल दवा पर हूं और जल्द ही कोलकाता से निकलूंगी.


यह भी पढ़ें: TMC ने कहा- EC को ममता पर ‘हमले’ की जिम्मेदारी लेनी होगी, दिलीप घोष ने CBI जांच की मांग की


पूर्वी मेदिनीपुर जिले के नंदीग्राम में शाम को कथित हमले के बाद बनर्जी ने सीने में दर्द और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत की थी और उन्हें यहां सरकारी एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

‘घटना हमला नहीं’

वहीं दूसरी तरफ जिले के वरिष्ठ अधिकारियों ने बृहस्पतिवार सुबह नंदीग्राम में उस स्थल का दौरा किया, जहां पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान कथित रूप से हमला किया गया था.

अधिकारियों ने बताया कि पूर्व मेदिनीपुर जिला मजिस्ट्रेट विभू गोयल, पुलिस अधीक्षक प्रवीण प्रकाश और अन्य अधिकारियों ने घटना की जांच करने के लिए बिरुलिया बाजार इलाके का दौरा किया.

दिप्रिंट को मिली रिपोर्ट के अनुसार, ‘यह घटना ‘हमला नहीं’ थी.’

अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने प्रत्यक्षदर्शियों से बात की और इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी, ताकि यह पता लगाया जा सके कि घटना के समय क्या हुआ था.

तृणमूल कांग्रेस के सदस्यों समेत स्थानीय पुलिस और प्रत्यक्षदर्शी के वीडियो फुटेज से इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि यह महज एक्सीडेंट है. रिपोर्ट दावा करती है कि मुख्यमंत्री की कार जब भीड़ भाड़ वाले बाजार से गुजर रही थी तो एक छोटे से लोहे के खंभे से उनकी कार का गेट टकरा गया जिसके बाद उन्हें यह चोट लगी है.

बनर्जी, जिन्हें जेड + सुरक्षा कवर (उच्चतम स्तर) का मिली हुई है, वो अपनी कार के खुले दरवाजे के साथ लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन कर रही थीं. रिपोर्ट में कहा गया है कि तभी उस पतले रास्ते से गुजरते हुए उस लोहे के खंभें से उनकी कार का दरवाजा टकराया और बंद हो गया जिससे उनके पैर में चोटें आईं.

बनर्जी ने बुधवार की शाम का आरोप लगाया था कि उन्हें चार-पांच लोगों ने हमला किया था, जिन्होंने उन्हें धक्का दिया, और उसकी कार के दरवाजे से टक्कर लगी, जिससे उसकी चोट लगी. बीजेपी ने इस पूरे मामले को ‘नाटक’ बताते हुए खारिज कर दिया है.

नहीं मिला कोई सबूत

बनर्जी पर इस कथित हमले को लेकर तृणमूल कांग्रेस और भाजपा समर्थकों के बीच वाकयुद्ध छिड़ गया हैं. तृणमूल समर्थकों का आरोप है कि यह ‘हमला पूर्व नियोजित षड्यंत्र’ था, जबकि भाजपा कार्यकर्ता इसे झूठ बता रहे हैं.

पुलिस रिपोर्ट के अनुसार कोई ऐसा सबूत नहीं मिला जो मुख्यमंत्री के ‘नियोजित हमले’ के दावे की पुष्टि कर सके.
रिपोर्ट में तृणमूल नेताओं के हवाले से घटना का वर्णन करते हुए उल्लेख किया गया है कि यह ‘अनजाने’ में घटित एक घटना मात्र है.

एक टीएमसी नेता का हवाला देते हुए रिपोर्ट में कहा गया है कि भीड़ में ‘हमारे लोग जो सीएम के कार्यक्रम के लिए एकत्रित हुए’ थे. वे तृणमूल के कार्यकर्ता थे,

‘वे कभी भी हमारी दीदी को चोट नहीं पहुंचाएंगे’, नेता ने कहा, ‘हो सकता है भीड़ की वजह से कुछ धक्का- मुक्की कर रहे हों, लेकिन यह जानबूझकर किया गया नहीं था.

प्रिंट से बातचीत करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘जहां ममता बनर्जी की गाड़ी थी ‘वह बहुत छोटी सी जगह थी और करीब 50 लोग वहां एकत्रित थे.’

अधिकारी ने कहा कि, ‘फिरभी हमें मुख्यमंत्री से धक्का मुक्की का भी कोई सबूत नहीं मिला है. वो पुलिस अधिकारी जो मौके पर मौजूद थे ने बताया कि कार का दरवाजा खंभे से टकराया और बंद हो गया, जिसकी वजह से दीदी को पैर में चोटें आईं हैं. ‘

ममता को टखने, कंधे और गले में आई गंभीर चोटें

चिकित्सकों ने बुधवार रात को की गई शुरुआती चिकित्सकीय जांच के बाद बताया था कि ममता बनर्जी के बायें पैर के टखने तथा पांव की हड्डियों में गंभीर चोट आयी हैं और उनके दायें कंधे, हाथ तथा गले पर भी चोट लगी है.

एसएसकेएम के एक चिकित्सक ने कहा, ‘उनके बाएं टखने पर एक कच्चा प्लास्टर लगाया गया है और आज सुबह उनके रक्त की कई जांच की जाएगी. उनकी ईसीजी रिपोर्ट सामान्य आई है.’

उन्होंने कहा, ‘ बनर्जी की हालत अब स्थिर है. अगले 48 घंटे तक उनके स्वास्थ्य पर नजर रखी जाएगी. आज दिन में उनका सीटी स्कैन किया जा सकता है. हम एक बार फिर उनकी जांच करेंगे और रिपोर्ट के अनुरूप आगे के उपचार के संबंध में फैसला लेंगे. उनका बुखार भी कम हुआ है.’

पूर्वी मेदिनीपुर जिले में नंदीग्राम से बुधवार रात मुख्यमंत्री को अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उनका तत्काल एक्स-रे किया.

एसएसकेएम अस्पताल के वुडबर्न ब्लॉक के 12.5 विशेष केबिन में उनका इलाज चल रहा है. सरकारी अस्पताल में बनर्जी के उपचार के लिए नौ चिकित्सकों की टीम बनायी गयी है.

नंदीग्राम में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार के दौरान अज्ञात शरारती तत्वों ने कथित रूप से बनर्जी को धक्का दे दिया था, जिसके कारण वह जमीन पर गिर गयीं तथा उनके पैर और कमर में चोट आयी.

इससे पहले बनर्जी ने बुधवार को दिन में नंदीग्राम सीट से अपना नामांकन दाखिल किया था.

(मधुपर्णा दास के इनपुट्स के साथ)


यह भी पढ़ें: ममता बनर्जी को लगी चोटों की हुई पुष्टि, चुनाव आयोग ने ‘हमले’ की मांगी रिपोर्ट


 

share & View comments