scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमराजनीतिPOK अपने आप ‘भारत का हिस्सा बन जाएगा’: वीके सिंह के बयान पर बोले राउत- मणिपुर तक चीन घुस गया है

POK अपने आप ‘भारत का हिस्सा बन जाएगा’: वीके सिंह के बयान पर बोले राउत- मणिपुर तक चीन घुस गया है

पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर पर वीके सिंह की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि पूर्व सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह चीन से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री जनरल वी के सिंह ने कहा है कि पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर (पीओके) ‘‘अपने आप भारत के अंदर आएगा.’’

पूर्व सेना प्रमुख ने सोमवार को दौसा में मीडिया से कहा, ‘‘पीओके अपने आप भारत के अंदर आएगा, थोड़ा सा इंतजार कीजिए.’’

उन्होंने राज्य में भाजपा की परिवर्तन यात्रा के दौरान दौसा में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान पीओके से जुड़े एक सवाल का जवाब देते हुए यह बात कही.


यह भी पढ़ें: 2018 के राजस्थान चुनावों में 40 सीटें 3% से कम अंतर से जीतीं गई- 2023 में ‘सरकार गठन में महत्वपूर्ण हो सकती हैं’


‘मणिपुर संभालिए’

जनरल सिंह के इस बयान के बाद शिवसेना यूबीटी के प्रवक्ता और सांसद संजय राउत ने कहा कि जब पूर्व सेना प्रमुख सेना के प्रमुख के पद पर थे तब उनको अपने कार्यकाल में (पीओके को) लेने की कोशिश करनी चाहिए थी, अब आप कैसे ले सकते हैं. राउत ने आगे कहा, “हमने हमेशा PoK को अपना हिस्सा बताया है. जब पूर्व सेना प्रमुख अपने पद पर थे तब उनको अपने कार्यकाल में (पीओके को) लेने की कोशिश करनी चाहिए थी, अब आप कैसे ले सकते हैं?”

सांसद ने मणिपुर हिंसा की याद दिलाते हुए कहा, “इससे पहले मणिपुर को शांत कीजिए. मणिपुर तक चीन घुस गया है.”

उन्होंने कहा, “राहुल गांधी जी कह रहे हैं कि लद्दाख में चीन ने 20,000 वर्ग किमी ज़मीन अपने कब्जे में ली है. अरुणाचल का हिस्सा चीन के नक्शे में दिखाया गया है. पहले यह अपने कब्जे में लीजिए.”

वहीं पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर पर वीके सिंह की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने भी मंगलवार को कहा कि पूर्व सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह चीन से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं.

भारद्वाज ने कहा, ”सिंह साहब (वीके सिंह) चीन से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं. यह सच है कि चीन ने भारतीय क्षेत्र के एक बड़े इलाके पर कब्जा कर लिया है… एक रिपोर्ट के मुताबिक, 66 में से 26 पोस्ट जहां भारतीय सेना गश्त करती थी, वहां अब उनकी पहुंच नहीं है. जनरल सिंह को पहले इस बारे में बोलना चाहिए.”

इस बीच, भारतीय राष्ट्रीय जनतांत्रिक समावेशी गठबंधन (INDIA) गुट के विपक्षी नेता आरोप लगा रहे हैं कि चीन ने लद्दाख में भारतीय भूमि पर कब्जा कर लिया है और भारत सरकार लद्दाख के लोगों को धोखा देने की कोशिश कर रही है.

अगस्त में अपनी लद्दाख यात्रा के बाद, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर लद्दाख के लोगों को “धोखा देने” का आरोप लगाते हुए आरोप लगाया कि लद्दाख के स्थानीय लोगों ने उन्हें सूचित किया कि चीनियों ने भारतीय भूमि पर कब्जा कर लिया है.

राहुल गांधी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, “मैंने लद्दाख में एक सप्ताह बिताया. जहां चीनी हैं उसके ठीक सामने मैं पैंगोंग झील पर भी गया. मैंने विस्तृत चर्चा की, शायद यह सबसे विस्तृत चर्चा है जो लद्दाख के बाहर किसी भी राजनेता ने लद्दाख के लोगों के साथ की है.”

कांग्रेस नेता ने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश का हर व्यक्ति जानता है कि केंद्र सरकार ने उन्हें धोखा दिया है.

राउत ने आगे कहा कि पता चला है कि पीएम मोदी ने भारत की जमीन पर चीन के कब्जे और नए कब्जे वाले हिस्से के नक्शे के प्रकाशन पर चर्चा के लिए ‘अमृत काल’ में संसद का विशेष सत्र बुलाया है. उन्होंने कहा कि विशेष सत्र में बिना किसी डर के चीन पर चर्चा करें. हम इस चर्चा में सरकार का समर्थन करेंगे.”

इससे पहले, जनरल वीके सिंह ने दावा किया था कि पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर (पीओके) जल्द ही “अपने आप” भारत में विलय हो जाएगा.

जी-20 से मिली विश्व में अनूठी पहचान

सिंह ने कहा कि जी-20 सम्मेलन की भव्यता ने भारत को विश्व मंच पर अनूठी पहचान दिलाई है और भारत ने पूरी दुनिया में अपना लोहा मनवाया है.

उन्होंने कहा, ‘‘जी-20 बैठक अभूतपूर्व रही. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने विश्व में अपना लोहा मनवा दिया. जी-20 समूह में विश्व के सभी शक्तिशाली देश शामिल हैं. सभी देशों ने भारत की मुक्त कंठ से प्रशंसा की है.’’

सिंह ने कहा कि ‘जैव ईंधन गठबंधन’ को लेकर मोदी के नेतृत्व में मिली सफलता भारत को आर्थिक रूप से मजबूती की दिशा में ले जा रही है.

उन्होंने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मौजूदा कांग्रेस सरकार के राज में कानून व्यवस्था बदहाल है और युवाओं एवं किसानों से किए गए वादे पूरे नहीं किए गए.

सिंह ने कहा, ‘‘इसलिए भाजपा को जनता के बीच जाकर उनकी बात सुनने के लिए परिवर्तन संकल्प यात्रा निकालनी पड़ी है.’’


यह भी पढ़ें: पेरिस में बोले राहुल- ‘BJP में कुछ भी हिंदू नहीं, वे जाति व्यवस्था को बचाने के लिए कुछ भी करेंगे’


 

share & View comments