scorecardresearch
Wednesday, 18 December, 2024
होमराजनीतिपीएम मोदी ने लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली

पीएम मोदी ने लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी संसदीय क्षेत्र से दोबारा चुने जाने पर तालियों की गड़गड़ाहट के बीच नई लोकसभा के लिए नियमानुसार सबसे पहले शपथ ली.

Text Size:

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को लोकसभा चुनाव में वाराणसी संसदीय क्षेत्र से दोबारा चुने जाने पर तालियों की गड़गड़ाहट के बीच नई लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली. प्रधानमंत्री के बाद बाकि कैबिनेट सदस्यों को शपथ दिलाई जा रही है. प्रोटेम स्पीकर के रूप में वीरेंद्र कुमार ने शपथ ली है. वहीं पश्चिम बंगाल से भाजपा सांसद बनीं देबाश्री चौधरी के लिए शपथ लेने के दौरान जय श्रीराम के नारे लगे.

प्रोटेम स्पीकर वीरेंद्र कुमार, जिन्हें आज पहले शपथ दिलाई गई थी, नियमों के अनुसार, सदन के नेता के रूप में मोदी शपथ लेने वाले पहले सदस्य थे जबकि मंत्रियों और अन्य सांसदों को बाद में नई लोकसभा में शपथ लेने के लिए आमंत्रित किया जाएगा. नवनिर्वाचित सांसदों का शपथ ग्रहण समारोह दो दिनों में तय होगा.

शपथ लेने वाले अन्य लोकसभा सदस्यों में गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद थे.

17वीं लोकसभा के लिए केंद्रीय मंत्री और दिल्ली से बीजेपी के सांसद डॉ. हर्षवर्धन और डॉ. जितेंद्र सिंह तोमर ने क्रमशः संस्कृत और डोगरी में शपथ ली.

उत्तर प्रदेश के अमेठी से भाजपा सांसद स्मृति जुबिन ईरानी शपथ लेते हुए.

केंद्रीय मंत्री और शिरोमणि अकाली दल की बठिंडा से सांसद हरसिमरत कौर बादल ने 17वीं लेकसभा के रूप में शपथ लेते हुए.

केंद्रीय मंत्री के रूप में नितिन गडकरी लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ लेते हुए.

 

लोकसभा के अध्यक्ष का चुनाव 19 जून को होगा, और राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद 20 जून को संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे. नई सरकार द्वारा 5 जुलाई को केंद्रीय बजट पेश किया जाएगा.

पीएम ने मीडिया को संबोधित किया, विपक्ष को नंबर की चिंता न करने को कहा

17वीं लोकसभा के पहले सत्र में शपथ लेने से पहले पीएम ने मीडिया को संबोधित किया. उन्होंने विपक्ष से सकारात्मक सहयोग और जनता के हित में फैसलों को लेकर समर्थन की उम्मीद जताई.

पीएम ने कहा कि आज से नया सत्र शुरू हो रहा है. नई आशाओं और सपने के साथ इसकी शुरुआत हो रही है. आजादी के बाद इस लोकसभा चुनाव में बड़ी संख्या में महिला मतदाता शामिल हुईं और महिलाएं सांसद बनी हैं. उन्होंने कहा कि दशकों बाद पूर्ण बहुमत से एक सरकार दूसरी बार बनी है. लोगों ने हमें देशा सेवा का दोबारा मौका दिया है. मैं सभी दलों से निवेदन करूंगा कि जनता के हित के फैसलों का समर्थन करें.

प्रधनमंत्री ने कहा देश उम्मीद करते हैं कि हम सामान्य मानविकी के सपनों के लिए काम करेंगे. लोकतंत्र में विपक्ष का होना, सक्रिय होना, सामर्थवान होना बहुत जरूरी है. विपक्ष नंबर पर न ध्यान दे. उसके हर शब्द, हर भावना हमारे लिए  मूल्यवान होगी. सदन में पक्ष-विपक्ष से ज्यादा से स्पिरिट जरूरी है. पक्ष-विपक्ष के बजाय जनकल्याण के लिए सदन की गरिमा को उठाने का प्रयास करेंगे. पहले की तुलना में उम्मीद है कि हम परिणामकारी काम रहेंगे.

मेरी आप सबसे भी गुजारिश है. सदन में कई सदस्य बहुत उत्तम विचार रखते हैं. बहस को प्राणवान बनाते हैं. बहुत रचनात्मक होते हैं. उन्हें टीआरपी नहीं मिलती लेकिन उनसे लोकतंत्र को बल मिलता है. लेकिन पांच साल पूरी भावना के साथ सकारात्मक भूमिका निभाएंगे. आपका अभिनंदन करेंगे. 17वीं लोकसभा में भी हम पहले की तरह जोश-खरोश से काम करें.

share & View comments