नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की दिल्ली स्थित प्रधानमंत्री आवास पर बैठक हुई. दोनों नेताओं के बीच यह मुलाकात एक साल के बाद हुई है. इस दौरान ममता बनर्जी ने मोदी को पीले फूलों का गुलदस्ता भेंट किया.
नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने के बाद ममता बनर्जी ने कहा कि हमारे बीच काफी अच्छी बातचीत हुई है. यह एक अराजनैतिक बातचीत थी. उन्होंने कहा हमने राज्य का नाम बदलने के बारे में प्रधानमंत्री को बताया है. उन्होंने इस बारे में कुछ न कुछ करने का वादा किया है.
ममता ने कहा, ‘मैंने प्रधानमंत्री से आग्रह किया है कि नवरात्रि के बाद बीरभूम जिले में होने वाले कोयला खदान के कार्यक्रम में वो बंगाल आए. बीरभूम का कोयला खदान विश्व का दूसरा सबसे बड़ा कोयला खदान है. यह परियोजना 12 हज़ार करोड़ रुपए की है.’
West Bengal CM Mamata Banerjee in Delhi: The meeting with Prime Minister was good. We discussed changing the name of West Bengal to 'Bangla'. He has promised to do something about the matter. pic.twitter.com/pujLHoooev
— ANI (@ANI) September 18, 2019
ममता ने कहा, ‘बंगाल की जीडीपी 12.8 फीसदी है, जो देश में सबसे अच्छा है.’ उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह से भी मिलने की इच्छा जताई है. अगर गृह मंत्री मिलने का समय देंगे तो उनसे भी मिलूंगी.
ममता ने कहा, ‘प्रधानमंत्री और मेरे बीत एनआरसी पर कोई बातचीत नहीं हुई है. हमारी बातचीत विकास योजनाओं से संबंधित विषय पर हुई है. एनआरसी असम का मुद्दा है. इस बारे में हम कुछ नहीं सोच रहे हैं.’