scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमराजनीतिकांग्रेस नीत महागठबंधन के 'महाझूठ' और NDA के डबल इंजन के 'महाविकास' के बीच है असम का चुनाव: मोदी

कांग्रेस नीत महागठबंधन के ‘महाझूठ’ और NDA के डबल इंजन के ‘महाविकास’ के बीच है असम का चुनाव: मोदी

मोदी ने कांग्रेस पर राज्य की जनता को क्षेत्र के हिसाब से बांटने का आरोप लगाया और कहा कि असम के निरंतर विकास के लिए ‘डबल इंजन’ की सरकार जरूरी है.

Text Size:

कोकराझार (असम): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को कहा कि असम विधानसभा का चुनाव कांग्रेस के नेतृत्व वाले महागठबंधन के ‘महाझूठ’ और भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के ‘महाविकास’ के बीच है.

यहां एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कांग्रेस पर राज्य की जनता को क्षेत्र के हिसाब से बांटने का आरोप लगाया और कहा कि असम के निरंतर विकास के लिए ‘डबल इंजन’ की सरकार जरूरी है.

उन्होंने कहा, ‘यह चुनाव महागठबंधन के महाझूठ और डबल इंजन के महाविकास के बीच है. कांग्रेस ने हमारे सत्रों, हमारे नामघरों को अवैध कब्जा गिरोहों के हवाले किया, राजग ने उनको मुक्त किया. कांग्रेस ने बराक, ब्रह्मपुत्र, पहाड़, मैदान सबको भड़काया जबकि राजग ने इनको विकास के सेतु से जोड़ा है.’

ज्ञात हो कि कांग्रेस ने असम में बदरूद्दीन अजमल के नेतृत्व वाले ऑल इंडिया यूनाईटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआईयूडीएफ) और बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट (बीपीएफ) के साथ समझौता किया है.

प्रधानमंत्री ने दावा किया कि कांग्रेस एक ‘महाझूठ’ बनाकर, फिर से कोकराझार सहित पूरे बोडोलैंड क्षेत्र को छलने निकली है.

उन्होंने कहा, ‘जिस दल के नेताओं ने कोकराझार को हिंसा की आग में झोंका था, आज कांग्रेस ने अपना हाथ और अपना भाग्य उन लोगों को थमा दिया है.’

प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने सत्ता में वापसी के लिए एआईयूडीएफ के सामने समर्पण कर दिया है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि असम के निरंतर विकास के लिए डबल इंजन की सरकार जरूरी है.

उन्होंने कहा, ‘यानि केंद्र में भी राजग की सरकार और राज्य में भी राजग की सरकार. जब दोनों की ताकत लगती है तो और तेजी से काम होते हैं.’

मोदी ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में जीत के बाद राजग सरकार के प्रयासों से असम में शांति लौटी है.

उन्होंने कहा, ‘जो साथी बंदूक छोड़कर लौटे हैं, उनकी हर संभव सहायता के लिए राजग सरकार प्रतिबद्ध है. अभी भी जो साथी नहीं लौटे हैं, उनसे भी मेरा आग्रह है कि शांति और विकास के इस मिशन से आप आप भी जुड़ जाइए.’


यह भी पढ़ें: सबरीमला, श्रीधरन और ईसा मसीह का उल्लेख कर रहे मोदी- केरल में वोटकटवा की छवि को तोड़ना चाहती है BJP


 

share & View comments