scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमराजनीतिकर्नाटक चुनाव के लिए इस तरह दमखम झोंकेगी BJP, पीएम मोदी 6 दिन में करेंगे 22 रैली

कर्नाटक चुनाव के लिए इस तरह दमखम झोंकेगी BJP, पीएम मोदी 6 दिन में करेंगे 22 रैली

पार्टी को उम्मीद है कि पीएम मोदी के चुनाव प्रचार में उतरने से पार्टी को बड़ा फायदा होगा. कार्यक्रम को आखिरी रूप दिया जा रहा है.

Text Size:

बेंगलुरु (कर्नाटक) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस सप्ताह के आखिर में कर्नाटक के चुनावी मैदान में बीजेपी के प्रचार को धार देंगे. पीएम मोदी का व्यस्त प्रचार बेंगलुरु में शनिवार को होगा इस दौरान यहां भारी रोड शो की योजना है. हालांकि, अगले पखवाड़े पीएम मोदी के राज्यभर में 22 रैलियां करने की उम्मीद है. कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जा रहा है, सूत्र ने बताया है कि 6 दिन में बीजेपी के सबसे बड़े स्टार कैंपेनर की 22 रैलियां होनी है. हर दौरे पर पीएम मोदी तीन से ज्यादा रैलियां करेंगे.

पार्टी के एक सीनियर पदाधिकारी ने कहा, ‘बीजेपी को पूरा भरोसा है कि वह कर्नाटक चुनाव के लिए अच्छा कर रही है लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनावी मैदान उतरने का बड़ा असर होता है. यह बिल्कुल अलग तरह का गेम है. हमारे पार्टी के प्रचार को चरम पर ले जाने के लिए इससे बड़ा क्षण कोई नहीं हो सकता.’

सूत्रों के मुताबिक, 29 अप्रैल को मोदी हुमनाबाद, विजयपुरा, कुडची और उत्तरी बेंगलुरु में रैली करेंगे. इसके बाद 30 अप्रैल को वह कोलार, चन्नपट्टना और बेलूर में होंगे.

प्रधानमंत्री राज्य में अगले सप्ताह दो दिन के लिए दौरे पर वापस लौटेंगे. 2 मई को उनकी जनसभा चित्रदुर्ग, विजयनगरा, सिंधानपुर और कलबुर्गी में होगी. 3 मई को उनकी जनसभा मूदाबिद्री, करवार और किट्टूर में होगी.

सूत्रों के मुताबिक 6 मई को पीएम मोदी चित्तापुर, नंजांगुड, टुमकुरु ग्रामीण, दक्षिणी बेगलुरु में होंगे. अभियान खत्म होने से पहले 7 मई को पीएम मोदी 4 रैलियों को संबोधित करेंगे. ये रैलियां बादामी, हावेरी, शिवमोगा ग्रामीण और बेंगलुरु सेंट्रल में होंगी.

इस दक्षिणी राज्य में दोबारा जीतने की कोशिश में लगी भगवा पार्टी विधानसभा में लोगों के वोट पाने के लिए डबल इंजन वाली केंद्र और राज्य सरकार से विकास के फार्मूले को उछाल रही है. कर्नाटक, बीजेपी के सबसे पुराने संगठनों में से एक रहा है.

इस चुनाव के लिए बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को चुनाव प्रभारी घोषित किया है. केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया और तमिलनाडु बीजेपी के प्रमुख अन्नामलाई सह-प्रभारी हैं.

सीएम बसवाराज बोम्मई पार्टी की कैंपेन कमेटी की अध्यक्षता कर रहे हैं. चुनाव प्रबंधन समिति का गठन केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे कर रही हैं.

29 मार्च को, भारतीय चुनाव आयोग ने कर्नाटक चुनाव की तारीखों की घोषणा की थी. 224 सीटों वाली विधानसभा के लिए 10 मई को मतदान किया जाना है और वोटों की गिनती 13 मई को होगी.


यह भी पढे़ं : आनंद मोहन की रिहाई पर सहयोगी CPI(ML) ने नीतीश सरकार को घेरा, BJP हमलावर, दूसरे कैदी को भी छोड़ने की मांग


 

share & View comments