scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमराजनीतिबंगाल चुनाव के लिए भाजपा के स्टार प्रचारकों में PM मोदी, CM योगी आदित्यनाथ और मिथुन चक्रवर्ती

बंगाल चुनाव के लिए भाजपा के स्टार प्रचारकों में PM मोदी, CM योगी आदित्यनाथ और मिथुन चक्रवर्ती

भाजपा की तरफ से चुनाव आयोग को 40 स्टार प्रचारकों की सूची सौंपी गई है. असम के लिए जारी सूची में प्रधानमंत्री मोदी, योगी, जेपी नड्डा और अमित शाह शामिल हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पश्चिम बंगाल और असम विधानसभा के लिए होने वाले चुनाव के पहले चरण के लिए 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है.

दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती, जो हाल में कोलकाता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक सार्वजनिक रैली के दौरान भाजपा में शामिल हुए, पश्चिम बंगाल में पार्टी के लिए प्रचार करेंगे. सूची में शामिल अन्य लोगों में बंगाली अभिनेता यश दासगुप्ता और पायल सरकार शामिल हैं.

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और राज्य सभा सदस्य अरुण सिंह ने चुनाव आयोग को 9 मार्च को सौंपे गए पत्र में 40 स्टार प्रचारकों की सूची दी है.

पश्चिम बंगाल के लिए भाजपा के स्टार प्रचारकों की सूची में प्रधानमंत्री मोदी और चक्रवर्ती के अलावा भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, अर्जुन मुंडा, धर्मेंद्र प्रधान, स्मृति ईरानी और बाबुल सुप्रियो शामिल हैं.

पश्चिम बंगाल में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और शिवराज सिंह चौहान भी प्रचार करेंगे. अन्य नामों में कैलाश विजयवर्गीय, दिलीप घोष, शुभेंदु अधिकारी, राजीब बनर्जी, अरविंद मेनन, अमित मालवीय के अलावा मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, भाजपा सांसद मनोज तिवारी, लॉकेट चटर्जी, रूपा गांगुली और शाहनवाज हुसैन आदि शामिल हैं.

हाल ही में भाजपा में शामिल हुईं अभिनेत्री श्राबंती चटर्जी को भी बंगाल के लिए स्टार प्रचारक बनाया गया है.


यह भी पढ़ें: देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर ‘अमृत महोत्सव’ मनाया जाएगा: प्रधानमंत्री मोदी


असम के लिए स्टार प्रचारकों की सूची

भाजपा ने असम के लिए जारी स्टार प्रचारकों की एक अलग सूची में मोदी, नड्डा, शाह, गडकरी, बी.एल. संतोष, मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल, हिमंत बिस्वा सरमा, प्रदेश भाजपा प्रमुख रणजीत कुमार दास, नरेंद्र सिंह तोमर और केंद्रीय मंत्रियों जितेंद्र सिंह, स्मृति ईरानी और मुख्तार अब्बास नकवी के नाम शामिल किए हैं.

असम में चुनाव प्रचार करने वाले मुख्यमंत्रियों में योगी आदित्यनाथ (यूपी), शिवराज सिंह चौहान (मध्य प्रदेश), पेमा खांडू (अरुणाचल प्रदेश) और एन. बीरेन सिंह (मणिपुर) भी शामिल हैं.

प्रधानमंत्री मोदी द्वारा पश्चिम बंगाल में 20 से अधिक रैलियों को संबोधित किए जाने की संभावना है, जहां आठ चरणों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए 27 मार्च से मतदान शुरू होगा.

पार्टी ने नतीजों के लिहाज से काफी अहम मानी जा रही करीब 100 विधानसभा सीटों के चुनाव पर नज़र रखने के लिए पहले ही 22 वरिष्ठ नेताओं को नियुक्त कर दिया है. भाजपा यहां लोकसभा में अच्छे प्रदर्शन के बाद राज्य में बढ़त बनाने की कवायद में जुटी है और बिहार विधानसभा चुनावों के बाद जीत का सिलसिला जारी रखना चाहती है.

(संघमित्रा मजूमदार द्वारा संपादित)

(इस खबर को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: कुछ जगह वोटिंग पर नजर क्यों रखेंगे ‘अच्छे से अच्छे’ IAS, IPS- बंगाल के लिए EC ने चुने स्पेशल ऑब्ज़र्वर्स


 

share & View comments