scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमराजनीति'ईस्ट इंडिया कंपनी, इंडियन मुजाहिदीन, PFI में भी इंडिया नाम है', PM Modi ने INDIA पर कसा तंज  

‘ईस्ट इंडिया कंपनी, इंडियन मुजाहिदीन, PFI में भी इंडिया नाम है’, PM Modi ने INDIA पर कसा तंज  

भाजपा की संसदीय दल की बैठक के अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष के आचरण से लगता है कि वह विपक्ष में ही रहना चाहता है.

Text Size:

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में मणिपुर मुद्दे को लेकर हो रहे लगातार व्यवधान को लेकर मंगलवार को विपक्ष पर करारा हमला बोला. उन्होंने विपक्ष के नये बने गठबंधन INDIA को लेकर तंज कसते हुए इसे ईस्ट इंडिया कंपनी, इंडियन मुजाहिदीन, पीपल्स फ्रंट ऑफ इंडिया में आने वाले ‘इंडिया’ नाम से जोड़ा.

पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष जिस तरह से आचरण कर रहा है उससे लगता है कि वह विपक्ष में ही बने रहना चाहता है.

मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की संसदीय दल की बैठक लोकसभा में मानसून सत्र की रणनीति बनाने के लिए हुई. बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, और रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव व बाकी अन्य नेता नजर आए.

गौरतलब है कि विपक्ष लगातार मणिपुर मामले पर पीएम मोदी से संसद में बयान की मांग कर रहा है. विपक्ष द्वारा इस मांग को लेकर प्रदर्शन करने से संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही बार-बार स्थगित करनी पड़ रही है.

वहीं आज बीजेपी की संसदीय दल की बैठक को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “विपक्ष के आचरण से प्रतीत होता है कि उसने विपक्ष में ही बने रहने का फैसला किया है. हमें जनता के हित में काम करना है और आगे बढ़ना है.”

पूर्व कानून मंत्री और भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने पार्टी के संसदीय दल बैठक में दिए गए पीएम मोदी के बयान की जानकारी देते हुए कहा, “पार्टी की बैठक में पीएम ने कहा कि ईस्ट इंडिया कंपनी की तरह भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना भी एक विदेशी द्वारा की गई थी. उन्होंने कहा कि यहां तक कि इंडियन मुजाहिदीन और पीपल्स फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) में भी इंडिया शब्द है.”

प्रसाद ने कहा, “हम 2024 में सत्ता में वापसी की राह पर हैं. देश को हमसे बड़ी उम्मीदें हैं और विपक्षी गठबंधन को पता है कि वह सत्ता में नहीं लौट रहा है. यह निराश और थका हुआ विपक्ष आगे चलकर बिखर जाएगा.”

पीएम बोले- 2047 तक भारत को विकसित देश बनाएंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दुनिया की नजर में भारत की छवि ऊंची हुई है और भाजपा इस दिशा में कड़ी मेहनत करती रहेगी. बैठक में पीएम मोदी ने कहा, “दुनिया के सामने आज भारत की छवि महत्वपूर्ण रूप से सुधरी है और हम इस दिशा में काम करने को लेकर प्रतिबद्ध हैं.”

पीएम ने कहा कि उनके नेतृत्व में भाजपा सरकार ‘अमृत काल’-2047 के अंत तक भारत को एक ‘विकसित राष्ट्र’ बनाने के लिए काम करेगी. उन्होंने कहा, “2047 तक भारत को हम विकसित देश बनाएंगे.”

वहीं, बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस (एनडीए) 2024 में सत्ता में वापसी के लिए तैयार है.

मनोज तिवारी ने संजय सिंह को सड़क का गुंडा बताया

इस बीच, आप सांसद संजय सिंह को राज्यसभा से निलंबित किए जाने पर बीजेपी के लोकसभा सदस्य मनोज तिवारी ने उच्च सदन में उनके आचरण की तुलना सड़क के गुंडे से की.

तिवारी ने कहा, “सड़कों पर रहने वाले बदमाश जब उच्च सदन में जाने का मौका पाते हैं तो इसी तरह का व्यवहार करते हैं.”

 

INDIA ने खरगे के साथ संसद के लिए बनाई अपनी रणनीति

मणिपुर हिंसा पर संसद में मोदी से बयान देने की मांग को लेकर विपक्ष के हंगामे के कारण सोमवार को लोकसभा और राज्यसभा दोनों की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी थी.

पिछले सप्ताह शुरू हुए मानसून सत्र के पहले दो दिनों में एक जैसा हंगामा जारी रहा, जिससे संसद का कामकाज लगभग शून्य रहा.

गौरतलब है कि आज इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (INDIA) ने कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन के कार्यालय में बैठक की, जिसमें उच्च सदन मे जारी सत्र को लेकर रणनीति बनाई गई.

विधायी कार्यों की एक लंबी सूची के साथ मानसून सत्र की शुरुआत 20 जुलाई को हुई है. विपक्षी दलों द्वारा मणिपुर के हालात पर प्रधानमंत्री मोदी के बयान की मांग को लेकर प्रदर्शन, नारेबाजी करने से बार-बार दोनों सदनों को स्थगित करना पड़ रहा है.

सोमवार को, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को लोकसभा में विपक्षी दलों के हंगामे का सामना करना पड़ा, जिससे सदन को मंगलवार यानि आज तक के लिए स्थगित कर दिया गया, हालांकि उन्होंने सोमवार को जोर देकर कहा कि वह मणिपुर पर चर्चा करने के लिए तैयार हैं. लेकिन विपक्ष, पीएम मोदी से इस मुद्दे पर संसद बयान देने की मांग कर रहा है.

इस बीच, चेयर के निर्देश के ‘लगातार उल्लंघन’ को लेकर आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को पूरे सत्र से उच्च सदन से निलंबित कर दिया गया है, जिसके बाद सदन में हंगामा हुआ.


यह भी पढ़ें : ‘कुश्ती बिरादरी गलत ठहरा दे तो रेसलिंग में नहीं दिखेंगे’, ट्रायल की छूट लेने पर बोले बजरंग और विनेश


 

share & View comments