नई दिल्ली: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को बिहार के दरभंगा में एक चुनावी रैली में राजद नेता तेजस्वी यादव पर हमला बोला. साथ ही अयोध्या का मुद्दा उठाया.
मोदी ने मुजफ्फरपुर की चुनावी रैली में तेजस्वी पर निशाना साधा.
प्रधानमंत्री ने राजद के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि लोग ‘जंगल राज’ के ‘युवराज’ से क्या उम्मीद कर सकते हैं?
उन्होंने कहा कि अगर अपहरण उद्योग पर कॉपीराइट रखने वाले लोग सत्ता में आ गए तो सरकारी नौकरियों की बात तो भूल ही जाइए, निजी कंपनियां भी भाग जाएंगी.
प्रधानमंत्री मोदी ने अयोध्या का मुद्दा उठाते हुए कहा कहा राम मंदिर का निर्माण शुरू हो चुका है, जो विलंब के लिए हम पर तंज करते थे, अब प्रशंसा में तालियां बजा रहे हैं.
आरजेडी पर अप्रत्यक्ष तौर पर भ्रष्टाचार को लेकर हमला बोलते हुए पीएम ने कहा कि हमसे पहले की सरकारों को अपने ‘कमीशन’ की ही बहुत चिंता रहती थी, मिथिला जैसे क्षेत्रों में संपर्क सुविधाएं मुहैया कराने की उन्होंने कभी चिंता ही नहीं की.
प्रधानमंत्री ने राजद-कांग्रेस गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार के लोगों ने एक बार फिर से ‘जंगल राज’ के लिए जिम्मेदार लोगों को पराजित करने का निर्णय किया है.
प्रधानमंत्री ने बिहार में रैली में कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग), बिहार के विकास के लिए प्रतिबद्ध है. राज्य के कल्याण संबंधी कोष पर लार टपकाने वालों से सावधान रहें.
पीएम मोदी ने मुजफ्फरपुर में चुनावी रैली में कहा कि पीएम ने राजद के पुराने कार्यकाल को याद दिलाते हुए कहा कि अगर ‘जंगल राज’ के समर्थक सत्ता में लौटे तो बिहार महामारी के दौरान दोहरी मार झेलेगा.
उन्होंने कहा कि बिहार चुनाव ऐसे लोगों को दोबारा चुनने का मौका है, जिन्होंने राज्य को अंधकार से बाहर निकाला है.
बिहार के लोग ये ठान चुके हैं कि बिहार में जंगलराज लाने वाली ताकतों को फिर परास्त करेंगे. बिहार को लूटने वालों को फिर हराएंगे. इस प्रतिभाशाली धरती के नौजवानों को धोखा देने वालों को फिर हराएंगे, बिहार की महिलाओं का जीना दूभर कर देने वालों को फिर हराएंगे.
‘पहले के समय, जो लोग सरकार में थे, उनका मंत्र रहा है- पैसा हजम, परियोजना खत्म.
भाजपा जो कहती हैं वो करती हैं. अब मैनिफेस्टो पढ़कर लोग कयास लगाते हैं कि अगला फैसला कौन सा होगा. हमने कहा था- गरीबों, किसानों, महिलाओं को सशक्त बनाएंगे. आज किसानों के खाते में सीधी मदद, महिलाओं को गैस कनेक्शन, गरीबों को 5 लाख तक मुफ्त इलाज की व्यवस्था की गई है.