scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमराजनीतिPM Modi बोले- जहां BJP नहीं जीती, वहां वोट शेयर पार्टी के प्रति जनता के लगाव का सबूत

PM Modi बोले- जहां BJP नहीं जीती, वहां वोट शेयर पार्टी के प्रति जनता के लगाव का सबूत

भाजपा मुख्यालय पर कार्यकर्ताओं के संबोधित करते हुए पीएम ने यह बात हिमाचल प्रदेश में पार्टी की 1 फीसदी से भी कम वोटों से हार को लेकर कही.

Text Size:

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को गुजरात और हिमाचल प्रदेश के आए चुनावी नतीजों को लेकर भाजपा मुख्यालय से पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.

गौरतलब है कि भाजपा को गुजरात में जहां बड़ी जीत हासिल हुई है वहीं हिमाचल प्रदेश में वह कांग्रेस से हार गई है.

पीएम ने कहा, ‘जहां भारतीय जनता पार्टी प्रत्यक्ष नहीं जीती, वहां भाजपा का वोट शेयर भाजपा के प्रति स्नेह का साक्षी है. मैं गुजरात, हिमाचल और दिल्ली की जनता का विनम्र भाव से आभार व्यक्त करता हूं.’

उन्होंने यह बात हिमाचल प्रदेश में पार्टी की 1 फीसदी से भी कम वोटों से हार को लेकर कही. पीएम ने कहा वहां हमेशा हार 5 से 6 फीसदी वोटों के साथ होती रही है लेकिन इस बार यह 1 फीसदी से भी कम है.

‘भाजपा के प्रति ये स्नेह देश के अलग अलग राज्यों के उपचुनाव में भी दिख रहा है. यूपी के रामपुर में भाजपा को जीत हासिल हुई है. बिहार के उपचुनावों में भाजपा का प्रदर्शन आने वाले दिनों का स्पष्ट संदेश कर रहा है.’

उन्होंने कहा कि लोगों ने भाजपा को वोट दिया, क्योंकि भाजपा हर सुविधा को प्रत्येक गरीब, मध्यमवर्गीय परिवार तक जल्द से जल्द पहुंचाना चाहती है. लोगों ने भाजपा को वोट दिया, क्योंकि भाजपा देश के हित में बड़े से बड़े और कड़े से कड़े फैसले लेने का दम रखती है.

मोदी ने कहा, ‘गुजरात की जनता ने तो रिकॉर्ड तोड़ने में भी रिकॉर्ड कर दिया. गुजरात के इतिहास का सबसे प्रचंड जनादेश भाजपा को देकर प्रदेश के लोगों ने नया इतिहास बना दिया है. जाति, वर्ग, समुदाय और हर तरह के विभाजन से ऊपर उठकर भाजपा को वोट दिया है.’

युवाओं को साधते हुए पीएम ने कहा कि युवा तभी वोट देते हैं जब उन्हें भरोसा होता है और सरकार का काम प्रत्यक्ष नजर आता है. आज युवाओं ने जब भाजपा को भारी संख्या में वोट दिया है तो इसके पीछे का संदेश बहुत स्पष्ट है कि युवाओं ने हमारे काम को जांचा, परखा और उस पर भरोसा किया है.

गुजरात के नतीजों ने सिद्ध किया है कि सामान्य मानवी में विकसित भारत के लिए कितनी प्रबल आकांक्षा है. संदेश साफ है कि जब देश के सामने कोई चुनौती होती है तो देश की जनता का भरोसा भाजपा पर होता है.

जनसंघ के जमाने से तपस्या करते हुए परिवार के परिवार खपते रहे, तब जाकर ये दल बना है, तब जाकर हम यहां पहुंचे हैं. भाजपा के लिए लाखों समर्पित कार्यकर्ताओं ने अपना जीवन खपा दिया.

प्रधानमंत्री ने कहा कि देश का मतदाता जानता है कि शॉर्टकट की राजनीति का कितना बड़ा नुकसान देश को उठाना होगा.

उन्होंने कहा कि इस जनादेश में एक और संदेश है और वो यह कि समाज के बीच दूरियां बढ़ाकर, राष्ट्र के सामने नई चुनौतियां खड़ी करके, जो राजनीतिक दल तत्कालिक लाभ लेने के फिराक में रहते हैं, उन्हें देश की जनता, देश की युवा पीढ़ी देख भी रही हैं और समझ भी रही हैं.

मोदी ने कहा कि गुजरात में एससी/एसटी की करीब 40 सीटें आरक्षित हैं, जिनमें से 34 सीटें भाजपा ने जीती हैं. आज जनजातीय समाज भाजपा को अपनी आवाज मान रहा है, उनका जबर्दस्त समर्थन भाजपा को मिल रहा है. इस बदलाव को पूरे देश में महसूस किया जा रहा है.

शाम 6 बजे तक आए गुजरात चुनाव के 167 सीटों के नतीजों में भाजपा ने 142 सीट, कांग्रेस 16, आम आदमी पार्टी ने 5 सीटें जीती हैं. जबकि समाजवादी पार्टी ने एक सीट हासिल की है.


यह भी पढ़ें: धुआंधार अभियान के बावजूद, पदमपुर उपचुनाव में BJD से BJP की हार ‘मिशन ओडिशा’ के लिए झटका होगी


 

share & View comments