scorecardresearch
Saturday, 13 September, 2025
होमराजनीतिपीएम मोदी ने मिज़ोरम में कहा — 'यह सिर्फ़ रेल कनेक्शन नहीं, बल्कि यह परिवहन की जीवनरेखा है'

पीएम मोदी ने मिज़ोरम में कहा — ‘यह सिर्फ़ रेल कनेक्शन नहीं, बल्कि यह परिवहन की जीवनरेखा है’

रेलवे लाइन के अलावा प्रधानमंत्री ने कई सड़क परियोजनाओं की नींव भी रखी. इनमें आइज़ॉल बाईपास रोड, थेन्ज़ॉल-सिआलसुक रोड और खनकॉन-रोंगुरा रोड शामिल हैं.

Text Size:

आइज़ॉल (मिज़ोरम): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को मिज़ोरम की पहली रेलवे लाइन बैराबी-सैरांग एक्सप्रेस देश को समर्पित की. उन्होंने कहा कि यह लाइन “परिवर्तन की जीवनरेखा” साबित होगी. इससे लोगों को बेहतर सेवाएं मिलेंगी और स्थानीय व्यापारियों को देशभर से जुड़ने का मौका मिलेगा.

पीएम मोदी ने कहा, “यह सिर्फ एक रेलवे कनेक्शन नहीं है, बल्कि यह परिवहन की जीवनरेखा है. यह मिज़ोरम के लोगों की ज़िंदगी और आजीविका में क्रांति लाएगी. मिज़ोरम के किसान और व्यापारी अब पूरे देश के और बाज़ारों तक पहुंच पाएंगे.”

पीएम मोदी ने खराब मौसम के चलते आइज़ॉल में मौजूद न रहकर लेंगेपुई एयरपोर्ट से लोगों को संबोधित किया और इसके लिए माफ़ी मांगी.

उन्होंने शुरुआत में कहा, “मैं सर्वोच्च ईश्वर पाथियन को नमन करता हूं, जो ब्लू माउंटेन्स की इस सुंदर धरती की रक्षा करते हैं. मैं मिज़ोरम के लेंगेपुई एयरपोर्ट पर हूं, खराब मौसम के कारण आइज़ॉल नहीं आ सका. लेकिन इस माध्यम से मैं आपका प्यार और स्नेह महसूस कर सकता हूं. दोस्तों, चाहे आज़ादी का आंदोलन हो या राष्ट्र निर्माण का काम, मिज़ोरम के लोग हमेशा साहस और समर्पण के साथ आगे आए हैं. लाल्नु रोपुइलियानी और पासलथा खुआंगचेरा जैसी महान हस्तियों के आदर्श न केवल मिज़ोरम बल्कि पूरे देश को प्रेरित करते हैं.”

रेलवे लाइन के उद्घाटन को “ऐतिहासिक दिन” बताते हुए पीएम मोदी ने कहा, “यह विशेषकर मिज़ोरम के लोगों के लिए ऐतिहासिक दिन है. आज से आइज़ॉल भारत के रेलवे मानचित्र पर दर्ज होगा. कुछ साल पहले मुझे आइज़ॉल रेलवे लाइन की नींव रखने का मौका मिला था. आज हम गर्व से इसे देश को समर्पित कर रहे हैं.”

उन्होंने इंजीनियरों और मज़दूरों की मेहनत की सराहना की, जिन्होंने हिमालयी इलाके की चुनौतियों का सामना करते हुए कई पुल और सुरंगें बनाईं और अंततः मिज़ोरम को दिल्ली से रेल मार्ग से जोड़ा.

उन्होंने कहा, “हमारे इंजीनियरों का कौशल और मज़दूरों की मेहनत ने यह संभव किया. दोस्तों, हमारे दिल हमेशा सीधे एक-दूसरे से जुड़े रहे हैं, अब पहली बार मिज़ोरम का सैरांग दिल्ली से सीधे राजधानी एक्सप्रेस से जुड़ेगा.”

उन्होंने कहा, “लोगों को शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं के और विकल्प मिलेंगे. पर्यटन, परिवहन और आतिथ्य क्षेत्रों में भी अवसर बनेंगे.”

प्रधानमंत्री ने कहा कि मिज़ोरम भारत की विकास यात्रा में अहम भूमिका निभा रहा है. “यह देश के लिए, खासकर मिज़ोरम के लोगों के लिए ऐतिहासिक दिन है.”

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि राज्य भारत की ‘एक्ट ईस्ट’ नीति में बड़ी भूमिका निभाएगा. उन्होंने कालादान मल्टीमॉडल ट्रांजिट प्रोजेक्ट और नई रेल लाइनों का ज़िक्र किया जो मिज़ोरम को दक्षिण-पूर्व एशिया से जोड़ेंगी.

उन्होंने जोड़ा कि पूर्वोत्तर तेज़ी से उद्यमिता का बड़ा केंद्र बन रहा है. यहां पहले से ही 4500 स्टार्टअप और 25 इनक्यूबेटर काम कर रहे हैं.

उन्होंने “कुछ राजनीतिक दलों” पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने वोट बैंक की राजनीति की और सिर्फ़ उन जगहों पर ध्यान दिया जहां लोकसभा सीटें ज़्यादा थीं, जिससे पूर्वोत्तर राज्यों को नज़रअंदाज़ किया गया.

उन्होंने कहा, “लंबे समय तक देश की कुछ पार्टियों ने वोट बैंक की राजनीति की. उनका ध्यान हमेशा उन्हीं जगहों पर रहा जहां वोट और सीटें ज़्यादा थीं. इस सोच की वजह से पूरा पूर्वोत्तर, मिज़ोरम जैसे राज्य बहुत परेशान हुए. लेकिन हमारा नज़रिया बिल्कुल अलग है. जिन्हें पहले नज़रअंदाज़ किया गया था, वे अब सबसे आगे हैं. जिन्हें हाशिये पर रखा गया था, वे अब मुख्यधारा में हैं.”

पीएम मोदी ने कहा, “आज से आइज़ॉल गर्व से भारत के रेलवे मानचित्र पर अपनी जगह पाएगा. कई चुनौतियों के बावजूद, कठिन भौगोलिक परिस्थितियों को पार करते हुए बैराबी-सैरांग रेल लाइन अब हक़ीक़त है. यह धैर्य, संकल्प और सामूहिक इच्छा शक्ति का सबूत है.”

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के अनुसार, बैराबी-सैरांग लाइन में 45 सुरंगें हैं, जो 51 किलोमीटर तक फैली हैं और 45 पुल हैं.

उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान मंत्री वैष्णव ने बताया कि पीएम मोदी के नेतृत्व में पूर्वोत्तर के लिए रेलवे का बजट पांच गुना बढ़ाया गया है.

उन्होंने कहा, “2014 से पहले पूर्वोत्तर के लिए रेलवे का बजट सिर्फ़ 2000 करोड़ था. मोदी जी ने इसे पांच गुना बढ़ाकर 10,000 करोड़ कर दिया. यही मोदी जी की एक्ट ईस्ट नीति है. आज 77,000 करोड़ के रेलवे प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है.”

रेलवे लाइन के अलावा प्रधानमंत्री ने कई सड़क परियोजनाओं की नींव भी रखी. इनमें आइज़ॉल बाईपास रोड, थेन्ज़ॉल-सिआलसुक रोड और खनकॉन-रोंगुरा रोड शामिल हैं.

पीएम मोदी 13 से 15 सितंबर तक मिज़ोरम, मणिपुर, असम, पश्चिम बंगाल और बिहार के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे 71,850 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.


यह भी पढ़ें: ‘सिर काट दो’—BJP के सीटी रवि ने सांप्रदायिक तनाव वाले मड्डूर में दिया भड़काऊ भाषण


 

share & View comments