scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमराजनीतिबिहार चुनावबिहार में मोदी की रैली पर कांग्रेस का निशाना, कहा- लॉकडाउन में पैदल चलने वाले मजदूरों की बात गोल कर गए PM

बिहार में मोदी की रैली पर कांग्रेस का निशाना, कहा- लॉकडाउन में पैदल चलने वाले मजदूरों की बात गोल कर गए PM

राहुल गांधी ने कहा, 'जब लॉकडाउन में बिहार के मजदूर वापस अपने राज्य आ रहे थे तो क्या नरेंद्र मोदी ने किसी की मदद की.'

Text Size:

नई दिल्ली: कांग्रेस ने बिहार विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहली जनसभा के बाद शुक्रवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री अपने भाषण में ‘अनियोजित लॉकडाउन’ के समय पैदल चल कर घर पहुंचने वाले मजूदरों की बात गोल कर गए.

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया, ‘माननीय मोदी जी, मोदी सरकार के अनियोजित लॉकडाउन में हज़ारों किलोमीटर पैदल चल कर बिहार आए प्रवासी मज़दूरों की बात गोल कर गए. पांव में छाले, भूखे प्यासे. आपकी सरकार से लठियां खाई अलग से.’

उन्होंने दावा किया, ‘जुमला फेंक कर सोचते हैं, सब पाप धूल गए. मजदूर और बिहार सब याद रखेंगे.’

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पहली रैली को रोहतास में संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने संविधान के अनुच्छेद 370 और कृषि संबंधी तीन नये कानून पर कांग्रेस सहित विपक्ष के रुख की कड़ी आलोचना की और साथ ही साफ शब्दों में कहा कि देश अपने फैसलों से पीछे नहीं हटेगा.

प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर निशाना साधा और कहा, ‘देश, जहां संकट का समाधान करते हुए आगे बढ़ रहा है, ये लोग देश के हर संकल्प के सामने रोड़ा बनकर खड़े हैं.’


यह भी पढ़ें: भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 54,366 नए मामले सामने आए, 690 लोगों की हुई मौत


राहुल-तेजस्वी ने साधा निशाना

बिहार के नवादा जिले के हिसुआ में रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव ने भी प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा.

तेजस्वी यादव ने कहा, ‘पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार ने रोजगार वालों की भी नौकरियां छीन ली और सभी मिलों को बंद करने पर मजबूर होना पड़ा.’

उन्होंने कहा, ‘सीएम कहते हैं कि बिहार लैंडलॉक राज्य है इसलिए यहां फैक्ट्रियां नहीं लगाई जा सकती. नीतीश जी, आप थक चुके हैं और बिहार को नहीं संभाल सकते.’

तेजस्वी ने कहा, ‘पंजाब, राजस्थान और हरियाणा भी लैंडलॉक राज्य है लेकिन हमारे लोग वहां की फैक्ट्रियों में काम करने जाते हैं.’

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘जब चीनी सैनिक भारत की सीमा के अंदर आए तो प्रधानमंत्री ने ये क्यों कहा कि हमारी सीमा में कोई नहीं आया.’

राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी ने झूठ बोल के भारतीय सैनिकों का अपमान किया है.

राहुल ने कहा, ‘जब लॉकडाउन में बिहार के मजदूर वापस अपने राज्य आ रहे थे तो क्या नरेंद्र मोदी ने किसी की मदद की.’

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)


यह भी पढ़ें: ‘भारत के सम्मान बा बिहार’- पीएम बोले, बिहार को ‘बीमारू’ राज्य बनाने वालों को फटकने नहीं देना है


 

share & View comments