नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में आयोजित भव्य आयोजन में राम मंदिर की आधारशिला रख दी है. पीएम ने पूरे विधि विधान से मंदिर का शिलान्यास किया. इस दौरान पीएम मोदी के साथ यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, सीएम योगी आदित्यनाथ और आरएसएस प्रमुुख मोहन भागवत सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे.
राम मंदिर का शिलान्यास तय समयानुसार 12.44 मिनट पर किया गया. पीएम मोदी जब राम लला के दरबार में पहुंचे तो उन्होंने दंडवत होकर अपनी हाजिरी लगाई.इस दौरान प्रधानमंत्री ने पारिजात का पौधा भी लगाया.
राम मंदिर ‘भूमि पूजन’ में शिलान्यास के दौरान नौ ईंटें रखी गई हैं. इन्हें 1989 में दुनिया भर के भगवान राम के भक्तों ने भेजा था.जो शिला है वह कूर्म शिला है. इस शिला के ठीक ऊपर राम लला विराजमान होंगे.
उत्तर प्रदेश: अयोध्या में राममंदिर का भूमिपूजन पूर्ण होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। https://t.co/gdtv55OOHT pic.twitter.com/aztTvk3VZo
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 5, 2020
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या पहुंचकर पहले हनुमानगढ़ी मंदिर में पूजा की, उसके बाद रामलला के दर्शन किए. राम जन्मभूमि क्षेत्र पहुंचकर प्रधानमंत्री ने भगवान राम को दंडवत प्रणाम किया. पीएम मोदी राम मंदिर पूजन के लिए 29 साल बाद अयोध्या पहुंचे हैं.
पारंपरिक धोती-कुर्ता पहने मोदी को हनुमानगढ़ी मंदिर के मुख्य पुजारी ने एक पटका भेंट किया.
राम मंदिर का सपना पूरा हुआ-योगी
शिलान्यास के बाद देशवासियों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पांच शताब्दियों बाद राम मंदिर का सपना पूरा हुआ है. 135 करोड़ भारतवासियों को और पूरे विश्व के लोगों व नागरिकों की भावनाओं का मूर्तरूप देने का अवसर जिस महानुभाव के कारण प्राप्त हुआ वह है भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.
भाजपा का आंदोलन फलीभूत हो गया
उच्चतम न्यायालय ने पिछले साल दशकों पुराने मुद्दे का समाधान करते हुए अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त कर दिया था. आज मंदिर निर्माण की नींव रखे जाने के साथ ही राम मंदिर के लिए चलाया गया भाजपा का आंदोलन फलीभूत हो गया, जिसने भगवा दल को सत्ता के शिखर तक पहुंचा दिया.
पुजारियों ने मंत्रोच्चारण के साथ भूमि पूजन की शुरुआत की और फिर मोदी द्वारा मंदिर निर्माण के लिए आधारशिला रखे जाने के साथ ही भूमि पूजन संपन्न हो गया. कार्यक्रम के दौरान नौ शिलाओं की पूजा की गई और मोदी ने मंदिर की नींव की मिट्टी से अपने माथे पर तिलक लगाया.
इससे पहले, मोदी हेलीकॉप्टर से अयोध्या पहुंचे जहां मुख्यमंत्री ने उनका स्वागत किया.
भूमि पूजन से पहले मोदी हनुमानगढ़ी स्थित मंदिर पहुंचे और राम मंदिर निर्माण के लिए हनुमान जी से आशीर्वाद मांगा. मंदिर में कुछ समय पूजा-अर्चना करने के बाद मोदी राम जन्मभूमि क्षेत्र के लिए रवाना हुए और वहां पहुंचकर भगवान राम को दंडवत प्रणाम किया.
इसके बाद भूमि पूजन समारोह हुआ.