scorecardresearch
Friday, 24 October, 2025
होमराजनीतिPM मोदी ने बिहार में की NDA अभियान की शुरुआत, कहा—लोग रोकेंगे RJD और कांग्रेस के ‘जंगल राज’ को

PM मोदी ने बिहार में की NDA अभियान की शुरुआत, कहा—लोग रोकेंगे RJD और कांग्रेस के ‘जंगल राज’ को

पीएम मोदी ने RJD और कांग्रेस पर सिर्फ अपने परिवारों की चिंता करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए ‘बिहार में अपनी सभी पुरानी जीत के रिकॉर्ड तोड़ने को तैयार’ है.

Text Size:

नई दिल्ली: बिहार के समस्तीपुर जिले में एनडीए की चुनाव अभियान की शुरुआत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला किया. उन्होंने शुक्रवार को कहा कि “आरजेडी-कांग्रेस” राज्य में “जंगल राज” वापस लाने पर तुले हुए हैं, जब उन्होंने समस्तीपुर से एनडीए के चुनाव अभियान की शुरुआत की.

पीएम मोदी ने कहा कि मिथिला में जो माहौल है, वह साफ दिखाता है कि “विपक्ष के जंगल राज” को बिहार के लोग अस्वीकार करेंगे. लोग विकास और प्रगति का चुनाव करेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि एनडीए फिर से जीत हासिल करे.

पीएम मोदी ने कहा, “आरजेडी और कांग्रेस केवल अपने परिवारों के राजनीतिक भविष्य की चिंता करते हैं. यही कारण है कि आज वे बिहार के युवाओं के सामने झूठ के नए रिकॉर्ड बना रहे हैं, जहां आरजेडी जैसी पार्टी होती है, वहां कानून और व्यवस्था नहीं हो सकती. आरजेडी के शासनकाल में यहां उगाही, हत्या, फिरौती, अपहरण…एक उद्योग की तरह फला-फूला.”

पीएम मोदी ने कहा कि विकास के लिए कांग्रेस द्वारा बिहार को दिए गए फंड को एनडीए सरकार ने तीन गुना कर दिया है.

विपक्ष द्वारा बिहार के मुकाबले अन्य राज्यों में विकास के आरोपों का जवाब देते हुए पीएम ने केंद्र और राज्य सरकार द्वारा बिहार में शुरू किए गए कई नए प्रोजेक्ट्स के उदाहरण दिए.

उन्होंने कहा, “जब तीन गुना पैसा आता है, तो विकास भी तीन गुना होगा, बेशक. समस्तीपुर से पूर्णिया तक छह लेन की हाइवे बनाया जा रहा है. नई रेल लाइनें बन रही हैं, वंदे भारत जैसी ट्रेनें चल रही हैं और बिहार में नई बिजली फैक्ट्रियां लगाई जा रही हैं.”

आत्मविश्वास जताते हुए पीएम ने कहा कि इस बार भी बिहार में सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए “अपनी सभी पुरानी जीत के रिकॉर्ड तोड़ने को तैयार है.” उन्होंने कहा, “इन चुनावों में बिहार एनडीए को अपनी अब तक की सबसे बड़ा जनादेश देगा.”

आरजेडी और कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए मोदी ने कहा कि उनके नेता भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे हैं.

मोदी ने कहा, “ये वही लोग हैं जो हज़ारों करोड़ के घोटालों में ज़मानत पर हैं और जो ज़मानत पर हैं, वे चोरी के मामलों में ज़मानत पर हैं. उनकी चोरी की आदत इतनी बढ़ चुकी है कि अब वे जननायक का टाइटल भी चुराने में लगे हैं. बिहार के लोग जननायक कर्पूरी बाबू का यह अपमान कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे.”

जनसभा को संबोधित करने से पहले, पीएम मोदी कर्पूरी ग्राम भी गए और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने उन्हें सामाजिक न्याय का सच्चा चैंपियन बताया.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी का नाम लिए बिना पीएम मोदी ने कहा कि “उनकी” चोरी की आदत अब इतनी बढ़ गई है कि वे ‘जननायक’ करपूरी ठाकुर का टाइटल चुराने की कोशिश कर रहे हैं.

पीएम ने कहा, “जननायक कर्पूरी ठाकुर से प्रेरित होकर, हम अच्छे शासन को समृद्धि में बदल रहे हैं, लेकिन दूसरी तरफ आरजेडी और कांग्रेस के लोग क्या कर रहे हैं और क्या कह रहे हैं? आप इसे मुझसे बेहतर जानते हैं; मुझे आपको याद दिलाने की ज़रूरत नहीं.”

हाल ही में, कांग्रेस द्वारा राहुल गांधी को ‘जननायक’ बताने पर बीजेपी की प्रतिक्रिया के बाद विवाद हुआ, जिसमें कहा गया कि यह कर्पूरी ठाकुर की विरासत का अपमान है.

पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने गरीबों, दलितों, महादलितों, पिछड़ों और अति पिछड़ों के कल्याण के लिए काम किया है और कहा कि बीजेपी सरकार ने सामान्य वर्ग के गरीबों के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण दिया और अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों के लिए आरक्षण को 10 साल और बढ़ाया.

प्रधानमंत्री ने कहा, “जब दिल्ली में एनडीए की सरकार बनी थी, मैंने बिहार और पूरे देश के युवाओं को माओवादी आतंक से मुक्त कराने का संकल्प लिया था. हमें अपनी बेटियों और बेटों को किसी भी कीमत पर बचाना था…आज मैं विनम्रता से और बड़ी संतुष्टि के साथ कह सकता हूं कि हमने बिहार में नक्सलवाद और माओवादी आतंक की कमर तोड़ दी है. जल्द ही पूरा देश और बिहार माओवादी आतंक से पूरी तरह मुक्त होगा और यह मोदी की गारंटी है.”

(इस रिपोर्ट को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: बिहार चुनाव और जातीय समीकरण: कैसे दल अपना आजमाया हुआ फॉर्मूला दोहरा रहे हैं


 

share & View comments