scorecardresearch
Sunday, 23 June, 2024
होमराजनीति'गुलाम नबी जी अपने दल, देश और सदन की चिंता करते थे'- RS से सांसदों को विदाई देते वक्त भावुक हुए पीएम मोदी

‘गुलाम नबी जी अपने दल, देश और सदन की चिंता करते थे’- RS से सांसदों को विदाई देते वक्त भावुक हुए पीएम मोदी

मोदी ने कहा, 'मुझे चिंता इस बात की है कि गुलाम नबी जी के बाद जो भी इस पद को संभालेंगे, उनको गुलाम नबी जी से मैच करने में बहुत दिक्कत पड़ेगी.'

Text Size:

नई दिल्ली: राज्य सभा में चार सांसदों के विदाई भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भावुक हो गए. राज्य सभा के अपने 6 साल के कार्यकाल के बाद गुलाम नबी आजाद, शमशेर सिंह, मीर मोहम्मद फैयाज और नादिर अहमद का कार्यकाल खत्म होने जा रहा है.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘श्रीमान गुलाम नबी आजाद जी, श्रीमान शमशेर सिंह जी, मीर मोहम्मद फैयाज जी, नादिर अहमद जी मैं आप चारों महानुभावों को इस सदन की शोभा बढ़ाने के लिए, आपके अनुभव, आपके ज्ञान का सदन को और देश को लाभ देने के लिए और आपने क्षेत्र की समस्याओं का समाधान के लिए आपके योगदान का धन्यवाद करता हूं.’

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्य सभा सांसद गुलाम नबीं आजाद को याद करते हुए मोदी ने कहा, ‘एक बार गुजरात के यात्रियों पर जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों ने हमला कर दिया, करीब 8 लोग मारे गए. सबसे पहले गुलाम नबी जी का मुझे फोन आया, वो फोन सिर्फ सूचना देने का नहीं था. उनके आंसू रूक नहीं रहे थे.’

प्रधानमंत्री ने कहा, उस समय प्रणव मुखर्जी जी रक्षा मंत्री थे. मैंने उनसे कहा कि अगर मृतक शरीरों को लाने के लिए सेना का हवाई जहाज मिल जाए तो उन्होंने कहा कि चिंता मत करिए मैं करता हूं व्यवस्था. लेकिन गुलाम नबी जी उस रात को एयरपोर्ट पर थे, उन्होंने मुझे फोन किया और जैसे अपने परिवार के सदस्य की चिंता करें, वैसी चिंता वो कर रहे थे.’

मोदी ने कहा, ‘मुझे चिंता इस बात की है कि गुलाम नबी जी के बाद जो भी इस पद को संभालेंगे, उनको गुलाम नबी जी से मैच करने में बहुत दिक्कत पड़ेगी क्योंकि गुलाम नबी जी अपने दल की चिंता करते थे, लेकिन देश और सदन की भी उतनी ही चिंता करते थे.’


यह भी पढ़ें: 26 जनवरी हिंसा मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दीप सिद्धू को किया गिरफ्तार


 

share & View comments