scorecardresearch
Sunday, 19 January, 2025
होमराजनीतिपीएम मोदी ने प्रणब, प्रतिभा, सोनिया, मुलायम सहित कई नेताओं से फोन पर कोविड-19 महामारी पर की बात

पीएम मोदी ने प्रणब, प्रतिभा, सोनिया, मुलायम सहित कई नेताओं से फोन पर कोविड-19 महामारी पर की बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, प्रतिभा पाटिल के साथ पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवेगौड़ा और मनमोहन सिंह , सोनिया गांधी सहित विपक्ष के कई नेताओं से रविवार को बात की है.

Text Size:

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोनावायरस से देश में बढ़ते संकट के बीच न केवल अभी तक देशवासियों को कई बार संबोधित कर चुके हैं बल्कि वह समय समय पर देशवासियों, कोरोना पीड़ित मरीज जो ठीक हो कर घर पहुंच चुके हैं उनके साथ-साथ देश के खिलाड़ियों से भी बात की. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के पूर्व प्रधानमंत्री, पूर्व राष्ट्रपति सहित विपक्ष के नेताओं से भी बात की है.

सूत्रों का हवाला देते हुए समाचार एजेंसी भाषा ने बताया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, प्रतिभा पाटिल के साथ पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवेगौड़ा और मनमोहन सिंह से भी रविवार को बात की है. सूत्रों ने बताया कि पीएम मोदी ने कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी, ओडिशा के मुख्यमंत्री और बीजू जनता दल के नेता नवीन पटनायक, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, तेलंगाना राष्ट्र समीती की अध्यक्ष और तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव, समाजवाजी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव, शिरोमणी अकाली दल के प्रमुख प्रकाश सिंह बादल और डीएमके चीफ एम.के स्टालिन से भी फोन पर बात की है.

दिहिंदू ने सूत्रों के हवाला देते हुए बताया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्टालिन से बातचीत के दौरान उनकी मां दयालु अम्मल के स्वास्थ्य के बारे में भी पूछा.

पीएम ने इस टेलीफोनिक बातचीत में कोविड -19 महामारी के दौरान उठाए गए कदम की जानकारी दी वहीं उन्होंने नेताओं से कहा, हमारे सामने एक चुनौती है जिसे एक देश के रूप में हमारे सामने प्रस्तुत किया गया है और इसका मुकाबला करने के लिए एकजुट होने की जरूरत है.’

(भाषा के इनपुट्स के साथ)

share & View comments