scorecardresearch
Thursday, 21 November, 2024
होमराजनीतिUP जिला पंचायत चुनाव में BJP की जीत का श्रेय PM मोदी ने CM योगी की नीतियों को दिया

UP जिला पंचायत चुनाव में BJP की जीत का श्रेय PM मोदी ने CM योगी की नीतियों को दिया

उत्तर प्रदेश जिला पंचायत अध्यक्षों की 75 में से 67 सीटों पर भाजपा समर्थित उम्मीदवार विजयी हुए हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश जिला पंचायत के चुनाव में शानदार प्रदर्शन का श्रेय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यकर्ताओं के परिश्रम को दिया और कहा कि यह विजय विकास, जनसेवा और कानून के राज के लिए जनता का आशीर्वाद है.

उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘यूपी जिला पंचायत चुनाव में भाजपा की शानदार विजय विकास, जनसेवा और कानून के राज के लिए जनता जनार्दन का दिया हुआ आशीर्वाद है.’

उन्होंने कहा, ‘इसका श्रेय मुख्यमंत्री योगी जी की नीतियों और पार्टी कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम को जाता है. यूपी सरकार और भाजपा संगठन को इसके लिए हार्दिक बधाई.’

उत्तर प्रदेश जिला पंचायत अध्यक्षों की 75 में से 67 सीटों पर भाजपा समर्थित उम्मीदवार विजयी हुए हैं.

प्रदेश के 22 जिलों में जिला पंचायत अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गये हैं जिनमें इटावा जिले को छोड़कर 21 निर्वाचित अध्यक्ष सत्तारूढ़ भाजपा के हैं. इटावा में समाजवादी पार्टी को जीत मिली है.


यह भी पढ़ें: UP जिला पंचायत चुनाव में BJP की जीत पर योगी ने कहा- ये PM मोदी की लोक कल्याणकारी नीतियों का नतीजा


 

share & View comments