scorecardresearch
Friday, 28 June, 2024
होमराजनीतिचीन से जारी तनाव के बीच पीएम मोदी ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, विपक्ष ने पूछा-आखिर गलती कहां हुई

चीन से जारी तनाव के बीच पीएम मोदी ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, विपक्ष ने पूछा-आखिर गलती कहां हुई

15-16 जून की रात को भारत और चीनी सेनाओं के बीच हिंसक झड़प हुई. इसमें भारतीय सेना के सीओ रैंक के एक अधिकारी के साथ 20 जवान शहीद हो गए हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: भारत-चीन सीमा क्षेत्रों की स्थिति पर चर्चा करने के लिए, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने 19 जून को शाम 5 बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई है. विभिन्न राजनीतिक दलों के अध्यक्ष इस बैठक में भाग लेंगे. बता दें यह बैठक भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए ही होगी. 15-16 जून की रात चीन के साथ पूर्वी लद्दाख के गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प के बाद आज देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बयान आया है. सरकार की तरफ से कोई बयान नहीं आने की वजह से विपक्ष लगातार हमलावर बना हुआ था.

चीन के साथ पूर्वी लद्दाख के गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प और उसमें मारे गए 20 जवान की मौत पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दुख जताया है. उन्होंने कहा है कि देश इन वीर जवानों की बहादुरी और बलिदान को कभी नहीं भूलेगा. सिंह ने ट्वीट कर कहा है, ‘मैं सैनिकों के परिवारों के साथ खड़ा हूं. राष्ट्र इस कठिन घड़ी में उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है. हमें भारत की वीरता के शौर्य और साहस पर गर्व है.’

राजनाथ ने एक के बाद के एत दो ट्वीट किए हैं, वह आगे लिखते हैं, ‘गलवान घाटी में सैनिकों की शहादत परेशान करने वाली और दुखदायी है. हमारे सैनिकों ने अनुकरणीय साहस और वीरता को प्रदर्शित किया और भारतीय सेना की सर्वोच्च परंपराओं में अपने जीवन का बलिदान दिया.’

15-16 जून की रात को भारत और चीनी सेनाओं के बीच हिंसक झड़प हुई. पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में सेनाओं के पीछे हटने की प्रक्रिया के दौरान दोनों तरफ से हिंसक झड़प हुई. इसमें भारतीय सेना के सीओ रैंक के एक अधिकारी के साथ 20 जवान शहीद हो गए हैं.


यह भी पढ़ें: भारत ने चीन के साथ राजनयिक रिश्तों को दी ज्यादा तवज्जो, सैन्य स्तरीय वार्ता जारी


राहुल बोले- सच्चाई बताइए

पिछले एक पखवाड़े से अधिक समय से चल रहे इस विवाद को लेकर अब विपक्षी पार्टियां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल पूछ रहे हैं. पूर्व कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने वीडियो जारी कर जहां पीएम मोदी से कहा, ‘पूरा देश आपके साथ खड़ा है आप सामने आइए देश को सच्चाई बताइए.’ राहुल गांधी ने हालांकि इस दौरान पीएम मोदी को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि दो दिन पहले हमारे देश के 20 सैनिक शहीद हो गए हैं, इन्हें इनके परिवारों से छीना गया. चीन ने हिंदुस्तान की धरती छीनी है, देश की धरती छीनी है.’

राहुल पीएम मोदी से सवाल कर रहे हैं कि आप चुप क्यों है, ‘आप कहां छुप गए हैं. आप बाहर आइए, हम सब पूरा देश आपके साथ खड़ा है.एक साथ खड़ा है आपके साथ बाहर आइए देश को सच्चाइए बताइए.’

वहीं दूसरी तरफ देशभर में चीन के खिलाफ प्रदर्शन जारी है. स्वदेशी जागरण मंच के सदस्यों ने दिल्ली स्थित चीनी दूतावास पर प्रदर्शन किया, जिन्हें बाद में पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. इस दौरान चीन मामलों के जानकार श्रीकांत कोंडपल्ली ने कहा कि 15 जून की रात गैलवान नदी घाटी में जो कुछ भी हुआ है वह पिछले कई वर्षों से भारत और चीन के बीच जो 1993, 1996 और 2013 के दौरान समझौते हुए थे उसकी विफलता को दर्शाती है. यह दोनों देशों के बीच आत्मविश्वास के निर्माण के उपायों के लिए उठाए गए कदमों की विफलता का नतीजा है.


यह भी पढ़ें: ‘अहंकार और लापरवाही विवाद का मुख्य कारण’- चीन सरकार की सोच को दर्शाता ग्लोबल टाइम्स का संपादकीय


‘कब देंगे करारा जबाव’

वहीं दूसरी तरफ सीमा पर जवानों की शहादत पर शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा, ‘सीमा पर जो कुछ हुआ है उसके लिए हम जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी या राहुल गांधी को जिम्मेदार नहीं ठहरा सकते हैं. हम सभी 20 जवानों की शहादत के लिए जिम्मेदार हैं.’ संजय राउत ने यह भी कहा कि पीएम जो भी फैसला लेंगे, सभी पार्टियां उनका समर्थन करेंगी. लेकिन उन्हें बताना चाहिए कि कहां गलती हुआ है और क्या गलत हुआ है.

इस दौरान संजय राउत ने ट्वीट कर सरकार से पूछा है, ‘चीन के मुंहजोरी को कब मिलेगा करारा जबाब? बिना गोली चले हमारे 20 जवान शहीद होते है. हमने क्या किया?’

संजय राउत ने ट्वीट में यह भी पूछा है, ‘चीन के कितने जवान मारे गये? चीन हमारे जमीन पर घुस गया है क्या? प्रधान मंत्रीजी इस संघर्ष के घड़ी मे देश आपके साथ है लेकीन सच क्या है? बोलो.कुछ तो बोलो. देश सच जानना चाहता है.’

share & View comments