scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमराजनीतिPM Modi ने HP के नये CM सुखविंदर सिंह सुक्खू को दी बधाई, कहा- राज्य के विकास में केंद्र करेगा सहयोग

PM Modi ने HP के नये CM सुखविंदर सिंह सुक्खू को दी बधाई, कहा- राज्य के विकास में केंद्र करेगा सहयोग

पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, 'हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर श्री सुखविंदर सिंह सुक्खू जी को बधाई. मैं हिमाचल प्रदेश के विकास को आगे बढ़ाने के लिए केंद्र की ओर से हर संभव सहयोग का आश्वासन देता हूं.'

Text Size:

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद सुखविंदर सिंह सुक्खू को बधाई दी.

पीएम मोदी ने सीएम सुक्खू को राज्य के विकास के लिए केंद्र सरकार की ओर से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया. पीएम मोदी ने ट्वीट में कहा, ‘हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर श्री सुखविंदर सिंह सुक्खू जी को बधाई. मैं हिमाचल प्रदेश के विकास को आगे बढ़ाने के लिए केंद्र की ओर से हर संभव सहयोग का आश्वासन देता हूं.’

इससे पहले आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुखविंदर सिंह सुक्खू ने रविवार को शिमला में एक समारोह में इस पहाड़ी राज्य के 15वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली.

शपथग्रहण समारोह रविवार को दोपहर 1.30 बजे राजभवन शिमला में हुआ.

गांधी परिवार के वफादार, सुक्खू (58) चार बार के विधायक और राज्य में कांग्रेस के पूर्व प्रमुख रहे हैं.

भाजपा के प्रेम कुमार धूमल के बाद वे हमीरपुर जिले से दूसरे मुख्यमंत्री होंगे.

कांग्रेस ने राज्य के विधानसभा में 40 सीटें जीती हैं.


यह भी पढ़ें: सुखविंदर सिंह के शपथ ग्रहण समारोह पहुंचे खड़गे ने कहा, ‘एकजुट होकर यह लड़ाई लड़ी और जीत हासिल की’


 

share & View comments