scorecardresearch
Thursday, 19 December, 2024
होमचुनावMP रैली में PM मोदी ने कांग्रेस पर बोला हमला, कहा- 'मुझे गरीबी के बारे में किताबों में पढ़ने की जरूरत नहीं'

MP रैली में PM मोदी ने कांग्रेस पर बोला हमला, कहा- ‘मुझे गरीबी के बारे में किताबों में पढ़ने की जरूरत नहीं’

पीएम मोदी ने कहा, "मध्य प्रदेश में मोदी हर किसी के मन में हैं, युवा और बूढ़े, महिलाएं और बुजुर्ग. सिवनी इस बार फिर से भाजपा सरकार के लिए तैयार है."

Text Size:

नई दिल्ली: राज्य विधानसभा चुनावों से पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मध्य प्रदेश के सिवनी में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए गरीबों के लिए मुफ्त राशन योजना को पांच साल तक बढ़ाने के सरकार के फैसले पर अपनी घोषणा दोहराई.

पीएम मोदी ने आज सिवनी में अपने संबोधन के दौरान कहा, ‘”मैं गरीबी से बाहर आ गया हूं, मुझे किताबों में पढ़ने की जरूरत नहीं है कि गरीबी क्या होती है. मैं गरीबों का दर्द महसूस कर सकता हूं. इसलिए, आपके बेटे ने, आपके भाई ने, अपने मन में एक बड़ा निर्णय लिया है कि जब ‘ प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना दिसंबर में पूरी हो गई है, हम अगले 5 वर्षों के लिए मुफ्त राशन की गारंटी देंगे.”

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मुफ्त राशन योजना का विस्तार “मोदी की गारंटी” है.

उन्होंने कहा, “यह भाजपा है, जिसके लिए हर गरीब, पिछड़ा, दलित, आदिवासी…भाजपा परिवार का सदस्य है. मेरे परिवार का सदस्य…”

प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि, “इस पार्टी पर कभी भरोसा नहीं किया जा सकता.”

पीएम मोदी ने आगे कहा, “कांग्रेस पर कभी भरोसा नहीं किया जा सकता. कांग्रेस का नारा है “गरीब की जेब साफ, काम आधे से भी आधा”, इसका मतलब है कि कांग्रेस विकास की दिशा में काम नहीं करती है, लेकिन यह निश्चित रूप से गरीब लोगों की जेब खाली करता है.”

कांग्रेस नेता अपने दादा-दादी के काम पर वोट मांगते हैं

उन्होंने आगे दावा किया कि, कांग्रेस शासन के विपरीत, भाजपा शासन में कोई घोटाला नहीं हुआ.

उन्होंने कहा, “2014 से पहले कांग्रेस का एक-एक घोटाला लाखों-करोड़ों का होता था, अब बीजेपी सरकार के राज में कोई घोटाला नहीं होता. गरीबों के नाम पर बचाया गया पैसा उनकी राशन योजनाओं पर खर्च होता है. यही सबसे बड़ा अंतर है भ्रष्ट कांग्रेस सरकार और भाजपा सरकार.”

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी मध्य प्रदेश में चुनाव लड़ने का ”ढोंग” कर रही है.

उन्होंने कहा, “कांग्रेस के लिए अपने परिवार से बड़ा कोई नहीं है. जहां कांग्रेस सत्ता संभालती है, वहां सरकारी योजनाएं, सड़कें, गलियां. सब कुछ उस परिवार के नाम पर होता है. केवल वही परिवार एमपी के घोषणापत्र में दिखाई देता है.”

उन्होंने आगे कहा, “कांग्रेस का न तो अपना कोई भविष्य है और न ही उसके पास मप्र के युवाओं के भविष्य के लिए कोई रोडमैप है. आज भी कांग्रेस नेता अपने दादा-दादी के काम पर वोट मांगते हैं.”

पीएम मोदी ने विश्वास जताया कि लोगों का जनादेश भाजपा के साथ है, उन्होंने कहा कि राज्य को सुशासन और विकास में निरंतरता की जरूरत है.

पीएम ने कहा, “यह लोगों की गारंटी है कि भाजपा (विधानसभा चुनाव) जीतने जा रही है. हमारे मध्य प्रदेश को सुशासन और विकास में निरंतरता की आवश्यकता है. पूरा राज्य कहता है ‘भाजपा है तो भरोसा है, भाजपा है तो विकास है, भाजपा है’ तो बेहतर भविष्य है.”

उन्होंने कहा, “मध्य प्रदेश में मोदी हर किसी के मन में हैं, युवा और बूढ़े, महिलाएं और बुजुर्ग. सिवनी इस बार फिर से भाजपा सरकार के लिए तैयार है.”


यह भी पढ़ें: प्रियंका ने कहा- फ़िलिस्तीन में जारी ‘नरसंहार’ में ‘स्वतंत्र दुनिया’ के नेता मददगार, कराएं संघर्षविराम


share & View comments