scorecardresearch
Wednesday, 18 December, 2024
होमराजनीतिराजस्थान में PM Modi का कांग्रेस पर हमला, बोले- नकारात्मक लोगों के पास कोई विजन नहीं होता

राजस्थान में PM Modi का कांग्रेस पर हमला, बोले- नकारात्मक लोगों के पास कोई विजन नहीं होता

पीएम मोदी ने आज राजस्थान में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया और मूलभूत सुविधाओं का विकास न करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस को निशाने पर लिया.

Text Size:

राजसमन्द (राजस्थान) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को राजस्थान में एक जनसभा के दौरान कांग्रेस पर तीखा हमला बोला और कहा, ‘निगेटिव लोगों के पास दूरदृष्टि नहीं होती और वे अपने राजनीतिक हितों से परे नहीं सोच सकते.’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां कई विकास कार्यों का उद्घाटन किया और कहा कि कुछ लोग नकारात्मकता से भरे होते हैं और देश में हो रही कोई भी अच्छी चीज देख नहीं सकते. प्रधानमंत्री ने कहा, ‘आज मैंने 55 हजार करोड़ से अधिक इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स का अनावरण और शिलन्यास किया. मैं राजस्थान के लोगों का इन विकास परियोजनाओं के लिए बधाई देता हूं. हमारी सरकार राजस्थान में आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध कराने पर फोकस कर रही है.’

उन्होंने कहा, ‘अगर पहले पर्याप्त मेडिकल कॉलेज पहले बने होते, तो हमें डॉक्टरों की कमी से नहीं जूझना पड़ता, अगर हर घर को पानी मिला होता तो हमें 3.5 लाख करोड़ के जल जीवन मिशन की शुरुआत नहीं करनी पड़ती. नकारात्मक लोगों के पास दूरदृष्टि नहीं होती और वे राजनीतिक फायदे से परे नहीं सोच सकते.’

उन्होंने कहा कि तेजी से विकास के लिए आधारभूत सुविधाओं के साथ आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर भी जरूरी है.

उन्होंने कहा, ‘कुछ लोग बहुत अधिक नकारात्मकता से भरे हैं, वे देश में हो रही अच्छी चीजों को नहीं देख सकते. वे केवल विवाद पैदा करते हैं. आपने कुछ लोगों को यह कहते सुना होगा कि ‘कि आटा पहले, या डाटा पहले’ लेकिन इतिहास गवाह है कि तेज विकास के लिए मूलभूत सुविधाओं के साथ, आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर भी जरूरी है.’

पीएम मोदी राजस्थान के नाथद्वारा पहुंचे हैं और 5500 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का अनावरण किया. इन परियोजनाओं का फोकस क्षेत्र में बुनियादी ढांचे और कनेक्टिविटी को मजबूत करने पर है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि सड़क और रेलवे क्षेत्र की परियोजनाएं सामानों की आवाजाही को सुगम बनाएंगी और व्यापार व वाणिज्य को बढ़ावा देंगी, और क्षेत्र में लोगों की सामाजिक-आर्थिक हालातों में सुधार करेंगी.

इससे पहले राज्यपाल कलराज मिश्र और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पीएम मोदी की एयरपोर्ट पर अगवानी की. प्रधानमंत्री का इस साल राजस्थान की यह तीसरा दौरा है.

अपने आगमन के बाद, प्रधानमंत्री ने नाथद्वारा के श्रीनाथजी मंदिर में प्रार्थना की. लोग पीएम मोदी की कार पर फूल बरसाते नजर आए.

इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी आबू रोड पर ब्रह्मा कुमारी कॉम्प्लेक्स पहुंचे हैं.


यह भी पढ़ें : योगी महाराज के गोरखपुर दरबार में दूल्हों से लेकर गुंडों तक – हर चीज का समाधान है एक स्थान पर


 

share & View comments