scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमराजनीतिझारखंड में मोदी ने कांग्रेस और उसके साथियों को सभी पाकिस्तानियों को नागरिकता देने की चुनौती दी

झारखंड में मोदी ने कांग्रेस और उसके साथियों को सभी पाकिस्तानियों को नागरिकता देने की चुनौती दी

विधानसभा चुनाव का प्रचार करने पहुंचे प्रधानमंत्री ने बरहेट में जमकर विपक्षी दलों पर निशाना साधा और राम मंदिर, अनुच्छेद 370 को मुद्दा बनाते हुए अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाई.

Text Size:

नई दिल्ली: झारखंड में विधानसभा चुनाव का प्रचार करने पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने बरहेट में नागरिकता कानून को मुद्दा बनाते हुए जमकर विपक्ष को निशाने पर लिया. उन्होंने पाकिस्तान, राम मंदिर, 370 के मुद्दे साथ झारखंड के लिए सरकार की उपलब्धियों का बखान किया.

मोदी ने झारखंड की रैली में कहा, ‘मैं कांग्रेस, उसके मित्रों को यह सार्वजनिक ऐलान करने की चुनौती देता हूं कि वे सभी पाकिस्तानियों को भारतीय नागरिकता देने के लिए तैयार हैं.’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी रैली में कहा कि झारखंड की जनता ने विधानसभा चुनावों के चार चरणों में निडर होकर मतदान किया.

मोदी ने जनसभा में कहा, ‘भाजपा पर आपके आशीर्वाद से कांग्रेस, झामुमो, राजद और वाम दलों की रातों की नींद उड़ी हुई है. वे सच को पचा नहीं पा रहे हैं.’

पीएम ने कहा- जब कमल खिलता है तो आदिवासियों, महिलाओं और युवाओं को फायदा होता है.

उन्होंने कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा कि संशोधित नागरिकता कानून पर झूठ फैला रही है कांग्रेस, भारत में मुसलमानों के लिए डर का माहौल बना रही है. संशोधित नागरिकता कानून से कोई नागरिक प्रभावित नहीं होगा, कांग्रेस समस्या पैदा करने के लिए लोगों को भड़का रही है. नागरिकता संशोधन कानून न तो किसी भारतीय के अधिकार लेता है, ना ही उसे किसी भी तरह नुकसान पहुंचाता है.

मोदी ने कहा कि हमने जो कानून बनाया है, वह धार्मिक उत्पीड़न के कारण तीनों पड़ोसी देशों को छोड़कर आने वाले लोगों के लिए है. ऐसे लोगों के लिए है जिनकी हालत दयनीय है और जो वापस नहीं जा सकते.

चुनावी रैली में प्रधानमंत्री ने कहा ने मैं जानना चाहता हूं कि नया नागरिकता कानून मुसलमानों या किसी भारतीय नागरिक के अधिकारों का अतिक्रमण कैसे करता है.

(न्यूज एजेंसी भाषा के इनपुट्स के साथ)

share & View comments