scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमराजनीतिPM Modi बोले- इस बार UP का चुनाव घोर परिवारवादियों और घनघोर राष्ट्रभक्तों के बीच है

PM Modi बोले- इस बार UP का चुनाव घोर परिवारवादियों और घनघोर राष्ट्रभक्तों के बीच है

पीएम ने कहा कि इस चुनाव में परिवारवादियों के खिलाफ दलित, शोषित, पीड़ित, वंचित सब के सब एकजुट हैं. पिछड़ा वर्ग भी एकजुट है और सामान्य वर्ग ने भी उन्हें पटखनी देने की ठान ली है.

Text Size:

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को बिना नाम लिये जमकर विपक्ष खासकर सपा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि इस बार का चुनाव घोर परिवारवादियों और घनघोर राष्ट्रभक्तों के बीच है. पीएम ने अपनी सरकार की उपलब्धियों को भी खूब गिनाया.

पीएम ने कहा कि ‘इन चुनावों में मुझे अनेक बार उत्तर प्रदेश आने का मौका मिला है. यूपी में इस बार जिस तरह का चुनाव हो रहा है उसे ये घोर परिवारवादी समझ ही नहीं पा रहे हैं.’

‘इस चुनाव में परिवारवादियों के खिलाफ दलित, शोषित, पीड़ित, वंचित सब के सब एकजुट हैं. इस चुनाव में परिवारवादियों के खिलाफ पिछड़ा वर्ग भी एकजुट है और सामान्य वर्ग ने भी उन्हें पटखनी देने की ठान ली है.’

स्वास्थ्य क्षेत्र में अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया

योगी सरकार का ही प्रयास है कि इस क्षेत्र में दिमागी बुखार काबू में आया है. ज्यादा से ज्यादा बच्चों का जीवन बच रहा है.

कुछ समय पहले मुझे यूपी में 9 मेडिकल कालेजों का एक साथ लोकार्पण करने का मौका मिला था. देवरिया का महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज भी इसमें शामिल है.

पीएम ने कहा कि पूरी दुनिया को, पूरी मावनजाति को कोरोना महामारी ने अपनी चपेट में लिया. संकट के इस समय परिवारवादियों ने आपकी सहायता करने के बजाए, आपको डराना, चिंता में रखने का काम किया.

अपनी सरकार को बताया जनता के साथ

पीएम मोदी ने कहा, ‘ये डबल इंजन की सरकार है जो यूपी के 9 करोड़ से अधिक पिछड़ों को, 3 करोड़ दलित भाई-बहनों को और सामान्य वर्ग के 3 करोड़ परिवारों को मुफ्त राशन दे रही है.’

‘मुश्किल के समय में अपना ही साथ देता है. जो पराया होता है वो इन घोर परिवारवादियों की तरह घर में बैठ जाता है.’


यह भी पढ़ें: ‘मन की बात’ में बोले PM Modi- जैसे मां हमारे जीवन को गढ़ती है, वैसे हमारी मातृभाषा भी


पीएम नो किसानों को साधने की कोशिश की

प्रधानमंत्री ने कहा कि योगी जी की सरकार में नई चीनी मिलें खोली जा रही हैं, चीनी मिलों की आर्थिक हालत सुधारी जा रही है.

गन्ना किसानों की आय बढ़े इसके लिए इथेनॉल ब्लेंडिंग का काम भी तेजी से बढ़ाया जा रहा है.

पहले गोरखपुर में जो खाद कारखाना बंद हुआ उसे शुरू कराने के लिए सांसद के तौर पर योगी जी ने बहुत मेहनत की, लेकिन परिवारवादियों ने ये काम होने नहीं दिया.

आज गोरखपुर का फर्टिलाइजर प्लांट यहां का गौरव बढ़ा रहा है, किसानों की दिक्कतें कम कर रहा है.

गरीबों को हितैषी बताया

हमारी सरकार पानी की बाढ़ और अवैध कब्जे की बाढ़ दोनों को रोकने का काम कर रही है. भाजपा सरकार अब ऐसी व्यवस्था बना रही है कि अब कोई अपराधी किसी गरीब के घर की तरफ आंख उठाकर नहीं देख पाए.

भाजपा सरकार का मंत्र है- सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास.

गरीबों के पास पक्का घर हो, घर में नल से जल हो, गैस का कनेक्शन हो, बिजली हो, शौचालय हो, घर तक पक्की सड़क हो गरीब के जीवन को आसान बनाने वाली ऐसी अनेक योजनाएं हमारी सरकार पूरी ताकत से आगे बढ़ा रही है.

share & View comments