नई दिल्ली: प्रशांत किशोर की अगुवाई वाली जन सुराज पार्टी (जेएसपी) ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के लिए 51 उम्मीदवारों की सूची जारी की है, जिसमें कई पेशेवर जैसे वकील, डॉक्टर और अकादमिक शामिल हैं.
पूर्व भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी आर.के. मिश्रा दरभंगा से जनसुराज पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे. आईपीएस आर.के. मिश्रा, जो पूर्व निदेशक जनरल (होम गार्ड्स) रह चुके हैं, पुलिस में लंबे समय तक सेवा दे चुके हैं और अपने सख्त कार्यशैली के लिए जाने जाते हैं. उनका जन सुराज पार्टी से जुड़ाव इसके शुरुआत से ही है.
पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस में जन सुराज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह ने कहा कि प्रशांत किशोर चुनाव प्रचार की शुरुआत राघोपुर से करेंगे—यह एक हाई-प्रोफाइल विधानसभा सीट है, जो वर्तमान में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल नेता तेजस्वी यादव के पास है.
जनसुराज बिहार विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची घोषित करने वाली पहली पार्टी है.
उदय सिंह ने कहा, “आगामी 11 अक्टूबर को प्रशांत किशोर जी पूरा दिन राघोपुर में रहेंगे और चुनाव प्रचार की आधिकारिक शुरुआत वहीं से होगी. समय बहुत कम है—सब कुछ एक महीने के भीतर करना होगा. यह चुनाव जन सुराज में तीन साल की कड़ी मेहनत का परिणाम है और इसमें आप सभी की सक्रिय भागीदारी रही है.”
आर.के. मिश्रा के अलावा प्रसिद्ध गणितज्ञ के.सी. सिन्हा को कुम्हरार सीट से उतारा गया है. के.सी. सिन्हा ने बिहार की कई विश्वविद्यालयों में उपकुलपति के रूप में सेवा दी है और उनकी मैथ्स की बुक्स स्कूलों में पढ़ाई जा रही हैं.
प्रशांत किशोर, जिन्होंने 2 अक्टूबर 2024 को अपनी जन सुराज पार्टी की शुरुआत की थी, पिछले समय से नीतीश कुमार नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनता दल (एनडीए) सरकार पर भ्रष्टाचार और अन्य मुद्दों को लेकर लगातार हमलावर रहे हैं. उन्होंने खुद को बिहार में ‘स्वच्छ राजनीति’ लाने में सक्षम वैकल्पिक नेता के रूप में पेश किया है. हालांकि, उनकी नाम सूची में नहीं है.
जन सुराज पार्टी की उम्मीदवार सूची में कई अन्य पेशेवर भी शामिल हैं. पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस में उदय सिंह ने कहा कि उम्मीदवार समाज के सभी वर्गों का प्रतिनिधित्व करते हैं.
सूची के अनुसार, 17 उम्मीदवार अत्यंत पिछड़ा वर्ग (ईबीसी) से हैं, 11 उम्मीदवार अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) से हैं और आठ उम्मीदवार अल्पसंख्यक समूहों से हैं. पार्टी के एक सूत्र ने कहा कि सूची सामाजिक इंजीनियरिंग पर केंद्रित है—इसमें ओबीसी, अनुसूचित जाति (एससी), अल्पसंख्यक समुदाय और सामान्य वर्ग के लोग शामिल हैं.
जय प्रकाश सिंह, हिमाचल प्रदेश कैडर के पूर्व आईपीएस अधिकारी, जिन्होंने हाल ही में जनसुराज को जॉइन किया है, को छपरा विधानसभा क्षेत्र से मैदान में उतारा गया है. 2000 बैच के अधिकारी ने सीआईडी में अतिरिक्त महानिदेशक के पद से स्वैच्छिक सेवा निवृत्ति ली. इसके बाद वह छपरा में सक्रिय रहे हैं और जेएसपी को उम्मीद है कि वे चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करेंगे.
डॉक्टर अमन कुमार दास मुजफ्फरपुर सीट से चुनाव लड़ेंगे. पार्टी ने यदुवंश गिरी, पटना हाई कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता और जेएसपी प्रवक्ता को मंज़ही विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया है.
जागृति ठाकुर, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की पोती, जिन्होंने पिछले साल पार्टी जॉइन की थी, मोरवा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगी.
(इस रिपोर्ट को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
यह भी पढ़ें: मायावती की लखनऊ रैली: बुआ vs भतीजा, योगी की तारीफ और उत्तराधिकारी पर रुख साफ