तिरुवनंतपुरम: माकपा के वरिष्ठ नेता पिनराई विजयन मंगलवार को पार्टी विधायक दल के नेता चुने गए. इसके साथ ही उनका लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने का रास्ता साफ हो गया है.
निवर्तमान स्वास्थ्य मंत्री के.के. शैलजा को विजयन के नए मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिली है. मुख्यमंत्री ने अपने कैबिनेट में 11 नए चेहरों को शामिल किया है.
माकपा ने एक बयान में कहा कि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के मुख्यालय एकेजी सेंटर में हुई पार्टी की बैठक में विजयन को पार्टी का नेतृत्व करने के लिए चुना गया.
बयान के अनुसार, वरिष्ठ नेता एलमाराम करीम की अध्यक्षता में हुई पार्टी की राज्य समिति की बैठक में शैलजा को पार्टी का सचेतक नियुक्त करने का फैसला लिया गया.
All sitting Ministers have been dropped including Health Minister KK Shailaja. The party has selected MB Rajesh as Speaker candidate and KK Shailaja as Party Whip. TP Ramakrishnan has also been appointed as the Parliamentary Party Secretary: CPI(M) state committee#Kerala
— ANI (@ANI) May 18, 2021
गौरतलब है कि विजयन ने छह अप्रैल को हुए विधानसभा चुनाव में वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) को लगातार दूसरी बार जिताकर इतिहास रचा था. राज्य के इतिहास में 40 साल बाद ऐसा हुआ है कि किसी मोर्चे को लगातार दूसरे कार्यकाल के लिये विधानसभा चुनाव में जीत मिली है.
यह भी पढ़ें: राज्यों और जिलों के अधिकारियों से PM मोदी ने कहा- हमारी लड़ाई एक-एक जीवन बचाने की है