नई दिल्ली: आज संसद में राष्ट्रपति चुनाव की वोटिंग हुई जिसकी दौड़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उनके पूर्ववर्ती मनमोहन सिंह और विभिन्न राजनीतिक दलों के कई अन्य वरिष्ठ नेता वोट डालने के लिए सोमवार को मौजूद रहे. राष्ट्रपति पद के चुनाव की दौड़ में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू और विपक्ष के सर्वसम्मति के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा हैं.
सांसदों के वोट डालने के लिए संसद परिसर में एक मतदान केंद्र स्थापित किया गया था. राज्यसभा के महासचिव पीसी मोदी चुनाव के लिए रिटर्निंग ऑफिसर हैं.
राष्ट्रपति का चुनाव एक इलेक्टोरल कॉलेज के सदस्यों द्वारा किया जाता है, जिसमें लोकसभा और राज्यसभा दोनों के निर्वाचित सदस्य और राज्यों की विधानसभाओं (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली और केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी सहित) के सदस्य शामिल होते हैं.
संसद और राज्य विधानसभाओं के मनोनीत सदस्य और विधान परिषद के सदस्य इस मतदान के पात्र नहीं हैं. राष्ट्रपति चुनाव में कुल 776 सांसद और 4,033 विधायक मतदान करेंगे.
दिप्रिंट के नेशनल फोटो एडिटर सोमवार को संसद में मौजूद थे और वहीं से लेकर आए हैं मतदान के समय की कुछ झलकियां