scorecardresearch
Thursday, 26 December, 2024
होमराजनीति‘जनता वोट बर्बाद नहीं करेगी’, BJP के राधा मोहन बोले- AAP, UP का निकाय चुनाव मनोरंजन के लिए लड़ रही

‘जनता वोट बर्बाद नहीं करेगी’, BJP के राधा मोहन बोले- AAP, UP का निकाय चुनाव मनोरंजन के लिए लड़ रही

बता दें कि आम आदमी पार्टी के द्वारा यूपी निकाय चुनाव लड़ने के फैसले के बाद से ही भाजपा उसपर हमलावर हो गई है. बीते दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी ‘आप’ पर जमकर हमला बोला था.

Text Size:

नई दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता राधा मोहन सिंह ने उत्तर प्रदेश में आगामी नगरपालिका चुनाव लड़ने की आम आदमी पार्टी की योजना पर तंज कसते हुए कहा कि ‘आप’ केवल मनोरंजन के उद्देश्य से चुनाव लड़ रही है.

पूर्व मंत्री ने कहा, ‘अरविंद केजरीवाल की पार्टी पहले विधानसभा चुनाव लड़ती थी और अब केवल मनोरंजन के लिए नगरपालिका चुनाव लड़ रही है. जनता समझदार है और वह अपना वोट बर्बाद नहीं करेगी.’

बता दें कि निकाय चुनाव को लेकर राधा मोहन सिंह मुरादाबाद पहुंचे थे और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की थी. चुनाव लड़ने वाले भाजपा उम्मीदवार की प्रशंसा करते हुए सिंह ने कहा, ‘विनोद और उनका पूरा परिवार सामाजिक कार्यों में शामिल है और लोग पूरा समर्थन दिखा रहे हैं, मुझे उम्मीद है कि भाजपा मेयर की सीट भी जीतेगी.’

इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राज्य में ‘माफिया राज’ को लेकर पिछली सरकारों पर जमकर बरसे.

उस दिन तीन जिलों में जनसभाओं को संबोधित करते हुए, सीएम आदित्यनाथ ने लोगों के सामने राज्य में ‘डबल इंजन सरकार’ के लाभ पर बातचीत की.

प्रयागराज में जेल में बंद राजनेता से गैंगस्टर बने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के मद्देनजर मौजूदा कानून-व्यवस्था की स्थिति पर विपक्ष की लगातार प्रतिक्रिया के बीच, सीएम ने कहा कि राज्य में दंगा या कर्फ्यू का एक भी उदाहरण नहीं है. उनकी निगरानी में राज्य में ठीक है.

राज्य में पहले के ”माफिया राज” पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अब खूंखार अपराधियों के लिए आंसू बहाने वाला कोई नहीं बचा है. सीएम आदित्यनाथ ने कहा, ‘उत्तर प्रदेश में माफिया राज अब इतिहास बन गया है.’ उन्होंने जनता से राज्य के विकास को और अधिक जोर देने के लिए ‘ट्रिपल इंजन सरकार’ के लिए वोट करने का आग्रह किया.

उन्होंने कहा कि ऐसा तभी होगा जब लोग भाजपा को राज्य के नगर निकायों पर नियंत्रण करने में मदद करने का संकल्प लें. सीएम ने सहारनपुर के जनता रोड स्थित महाराज सिंह डिग्री कॉलेज मैदान से रैलियों की शुरुआत की.

सीएम ने कहा, ‘आज, यूपी में कोई कर्फ्यू नहीं है और कोई दंगा नहीं है. सब कुछ ठीक है. यूपी में माफिया और अपराधी बीते दिनों की बात हो गई है.’

आदित्यनाथ ने कहा, ‘आज का यूपी सुरक्षा, समृद्धि और रोजगार के प्रतीक के रूप में खड़ा है. हमारा राज्य अब कर्फ्यू के लिए नहीं बल्कि कांवड़ यात्रा के लिए जाना जाता है. हमारी पहचान हिंसा नहीं है, बल्कि हमारे मतभेदों को दूर करने और जश्न मनाने की है. यह माफिया की नहीं बल्कि त्योहारों की भूमि है. अब यह हमें तय करना है कि हमारे शहरों में आतंक होना चाहिए या उन्हें सुरक्षित बनाना चाहिए. क्या हम अपने हाथों में पिस्तौल देखना चाहते हैं?’

उन्होंने कहा कि एक समय था जब माफिया और गैंगस्टर लोगों को धमकाते थे, लेकिन अब ऐसे सभी तत्व गायब हो गए हैं और उनके लिए आंसू बहाने वाला कोई नहीं है. सीएम ने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि उगाही करने वाले कहां गए हैं. उनके शासन के दौरान कर्फ्यू लगाने वाले आपसे वोट मांगने आएंगे. उन पर ध्यान न दें.’


यह भी पढ़ें: IAS हत्याकांड में शामिल रहे पूर्व सांसद आनंद मोहन जेल से रिहा, आज समर्थकों के साथ करेंगे शक्ति प्रदर्शन


 

share & View comments