scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमराजनीतिलोग मर रहे थे, राज्य टीका मांग रहे थे, मोदी सरकार वैक्सीन निर्यात कर अपनी इमेज चमका रही थी: सिसोदिया

लोग मर रहे थे, राज्य टीका मांग रहे थे, मोदी सरकार वैक्सीन निर्यात कर अपनी इमेज चमका रही थी: सिसोदिया

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में देश में अब तक 1 लाख मौत हुई हैं. हम अपने देश की बनाई हुई 6.5 करोड़ वैक्सीन विदेशों में भेज रहे हैं. यह केंद्र सरकार का जघन्य अपराध है.

Text Size:

नई दिल्ली : दिल्ली में आम आदमी पार्टी के नेताओं रविवार को वैक्सीन की कमी को लेकर मोदी सरकार पर एक-एक करके हमला बोला. सीएम केजरीवाल, राघव चड्ढा के बाद उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने केंद्र सरकार को निशाने पर लिया. उन्होंने मोदी सरकार द्वारा देश की वैक्सीन को विदेश भेजने को जघन्य अपराध करार दिया.

मनीष सिसोदिया ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि जब लोग बिस्तरों और ऑक्सीजन के लिये जूझ रहे थे तब केंद्र सरकार ने टीकों का निर्यात किया.

उन्होंने कहा कि केंद्र ने बीते 3 महीनों में 93 देशों को टीके की 6.5 करोड़ खुराक भेजीं, इनमें से 60 प्रतिशत देशों में कोविड नियंत्रण में था.

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि मार्च से लेकर जब से कोरोना की दूसरी लहर आई है अब तक देश में 1 लाख लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. हम अपने देश की बनाई हुई 6.5 करोड़ वैक्सीन, जो इन लोगों को लग सकती थी उसे विदेशों में भेज रहे हैं. यह केंद्र सरकार का जघन्य अपराध है.

सिसोदिया ने कहा कि जबकि इनमें से 88 देशों में कोरोना से मृत्यु बड़ी चुनौती नहीं थी. देश के लोगों को मरता छोड़ केंद्र सरकार अपनी छवि चमकाने में लगी थी.

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री ने कहा कि देश में लोग मर रहे थे, राज्य वैक्सीन मांग रहे थे और केन्द्र अपने इमेज मैनेजमेंट में वैक्सीन एक्सपोर्ट कर रहा था.

उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय संबंध एक तरफ हैं. किसी देश ने अपने नागरिकों की वैक्सीन में कटौती करके एक्सपोर्ट नहीं की, ये अपराध केवल केन्द्र सरकार ने किया. दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार ने हर चरण में वैक्सीनेशन पर जोर दिया.

सिसोदिया ने कहा कि लेकिन 18+ युवाओं के लिए अब तक दिल्ली को मिली केवल 5.5 लाख वैक्सीन! जबकि केंद्र ने 6.5 करोड़ वैक्सीन एक्सपोर्ट कर दीं. उन्होंने सवाल किया कि अपने देश के युवाओं के जीवन की परवाह नहीं है केन्द्र को?

केन्द्र अंतर्राष्ट्रीय बिरादरी से सीखे! पहले अपनों का जीवन बचाए.

मनीष ने कहा कि आज लोग 24-24 घटें ऑनलाइन रहकर अपनी जिंदगी बचाने के लिए वैक्सीन की अपॉइंटमेंट ले रहे हैं, ये केन्द्र के इमेज मैनेजमेंट को प्राथमिकता देने ता नतीजा है.

share & View comments