scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमराजनीतिमहबूबा का आरोप- BJP ने कश्मीरी पंडितों के लिए कुछ नहीं किया, कर रही उनका गलत इस्तेमाल

महबूबा का आरोप- BJP ने कश्मीरी पंडितों के लिए कुछ नहीं किया, कर रही उनका गलत इस्तेमाल

उन्होंने कहा कि यह (भाजपा) क्या जाने कश्मीरी पंडित क्या होता है. यह उनके (कश्मीरी पंडितों के) दुख को हथियार बनाकर इस्तेमाल करना चाहते हैं और नफ़रत फैलाना चाहते हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: फिल्म दि कश्मीर फाइल्स को लेकर महबूबा महबूबा ने भाजपा को निशाने पर लिया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी का कश्मीरी पंडितों के दर्द कुछ लेना-ेदेना नहीं, वह उनका इस्तेमाल कर नफरत फैलाना चाहती है.

जम्मू-कश्मीर की पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती ने बुधवार को सांबा में कहा कि ‘मैंने ‘दि कश्मीर फाइल्स’ नहीं देखी. मैंने छत्तीसिंहपुरा हत्याकांड और नदीमार्ग हत्याकांड देखा है. 3 दिन बाद सेना ने 7 मुसलमान लड़कों को उठाया और उन्हें मार दिया. हम इससे क्या यह कह सकते हैं कि पूरी सेना खराब है?

उन्होंने कहा कि यह (भाजपा) क्या जाने कश्मीरी पंडित क्या होता है. यह उनके (कश्मीरी पंडितों के) दुख को हथियार बनाकर इस्तेमाल करना चाहते हैं और नफ़रत फैलाना चाहते हैं.

गौरतलब है कि विवेक अग्निहोत्री की फिल्म दि कश्मीर फाइल्स इन दिनों चर्चा में है. भाजपा ने अपनी सरकारों वाले राज्यों में इसे टैक्स फ्री कर दिया है और लोगों से देखने की अपील की है.

यह फिल्म, जो 1990 के दशक में घाटी से कश्मीरी पंडितों के पलायन पर केंद्रित है, 11 मार्च को रिलीज होने के बाद से ही विवादों में घिर गई है, जिसमें घटनाओं के चित्रण को लेकर भाजपा और विपक्षी दल आपस में भिड़ गए हैं.

पीडीपी नेता महबूबा ने भाजपा पर आरोप लगाया कि पिछले 8 सालों में कश्मीरी पंडितों के लिए कुछ नहीं किया.

महबूबा मुफ्ती ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में हर किसी ने उत्पीड़न का सामना किया है. मुफ्ती ने आज यहां संवाददाताओं से कहा, ‘जम्मू-कश्मीर में हर किसी को अत्याचार का सामना करना पड़ा.’ अगर बीजेपी और पीएम ने कश्मीरी पंडितों के लिए कुछ किया होता जिस तरह से वे फिल्म (द कश्मीर फाइल्स) का प्रचार कर रहे हैं, तो आज उनकी स्थिति अलग होती.’

इससे पहले मंगलवार को महबूबा ने बीजेपी पर ‘देश को बांटने’ और ‘कई पाकिस्तान’ बनाने का आरोप भी लगाया था. और कांग्रेस ने अपने शासन काल में देश को सुरक्षित रखा.

रिलीज के बाद एक ट्वीट में, मुफ्ती ने कहा था कि फिल्म के प्रति केंद्र का रुख ‘गलत इरादे’ को दर्शाता है और पुराने घावों को भरने में योगदान नहीं देगा.

फिल्म 1990 के दशक में कश्मीरी पंडितों की हत्याओं के इर्द-गिर्द घूमती है और इसका निर्देशन विवेक अग्निहोत्री ने किया है, जिन्हें ‘ताशकंद फाइल्स’, ‘हेट स्टोरी’ और ‘बुद्धा इन ए ट्रैफिक जाम’ जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है.

(एएनआई के इनपुट्स के साथ)

share & View comments