scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमराजनीतिग्रेटर हैदराबाद निगम चुनाव में मतदान के लिए ओवैसी की अपील - भारत के लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए वोट करें

ग्रेटर हैदराबाद निगम चुनाव में मतदान के लिए ओवैसी की अपील – भारत के लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए वोट करें

जीएचएमसी चुनाव की 150 सीटों के लिए मतदान जारी हैं. इस चुनाव में आयोग ने बताया कि प्रमुख राजनीतिक पार्टियों, कोविड-19 के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग की राय और अन्य प्रासंगिक मुद्दों पर गौर करने के बाद उसने मतपत्र से चुनाव कराया जा रहा है.

Text Size:

हैदराबाद : ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) चुनाव की 150 सीटों के लिए मतदान जारी हैं. जीएचएमसी चुनाव इसबार राष्ट्रीय राजनीति का केंद्र बना गया. यहां गृहमंत्री अमित शाह ने रैली की वहीं यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी निगम के चुनाव प्रचार के लिए हैदराबाद पहुंचे थे. ऐसे में सबकी निगाहें इस चुनाव के परिणाम पर टिकी हैं.

मंगलवार को 150 वार्डों के लिए सुबह सात बजे शुरू हुआ मतदान शाम छह बजे तक चलेगा. 74,44,260 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. इस चुनाव में 150 सीटों पर 1,122 प्रत्याशी मैदान में हैं. मतों की गिनती चार दिसंबर को होगी. इस निगम चुनाव की खासियत यह रही की इसमें विधानसभा और संसदीय चुनाव की तरह प्रचार हुआ और कई राष्ट्रीय स्तर के नेताओं ने मैदान में उतरकर मोर्चा संभाला.

हालांकि हैदराबाद को एआईएमआईएम का गढ़ माना जाता रहा है ऐसे में यह देखना रोचक होगा कि निगम किसके हाथ जाता है. बता दें कि हैदराबाद से निकलकर अपनी पार्टी एआईएमआईएम को राष्ट्रीय स्तर की पार्टी बनाने में जुटे नेता असदद्दीन ओवैसी ने लोगों ने बाहर निकलकर मतदान करने की अपील की है.

उन्होंने कहा, ‘कृपया बाहर निकलकर मतदान करें. हैदराबाद की विशिष्ट संस्कृति और पहचान के लिए, भारत के लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए और एक शांतिपूर्ण हैदराबाद के लिए वोट करें.’

इस चुनाव में हैदराबाद के बड़े मंत्रियों ने भी शिरकत की है. तेलंगाना सरकार में मंत्री और तेलंगाना राष्ट्रीय समिति के नेता केटी रामा राव ने भी अपना वोट डाला. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने काचीगुड़ा के दीक्षा मॉडल स्कू में अपना वोट डालने पहुंचे थे. .

कोविड के मद्देनजर तेलंगाना राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी) ने चुनाव प्रक्रिया के लिए बृहद पैमाने पर तैयारी की है, जिसमें 48,000 चुनाव कर्मियों और 52,500 पुलिस कर्मियों की तैनाती शामिल है. आयोग ने बताया था कि प्रमुख राजनीतिक पार्टियों, कोविड-19 के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग की राय और अन्य प्रासंगिक मुद्दों पर गौर करने के बाद उसने मतपत्र से चुनाव कराने का फैसला किया है.

राज्य निर्वाचन आयुक्त सी पार्थसार्थी ने लोगों से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की है. इस चुनाव के लिए बड़े पैमाने पर चुनाव प्रचार किया गया. राज्य विधानसभा की दुबक सीट पर हाल में हुए उपचुनाव में जीत के बाद भाजपा ने जीएचएमसी चुनाव के लिए पूरी ताकत झोंक दी है.

भाजपा की चुनाव प्रचार की रणनीति पार्टी महासचिव भूपेंद्र यादव ने बनाई, जो बिहार विधानसभा चुनाव के भी पार्टी प्रभारी थे.

भाजपा के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, स्मृति ईरानी और गृह राज्यमंत्री जी किशन रेड्डी, जो सिकंदराबाद से सांसद हैं, भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने प्रचार किया.

भजापा ने प्रचार के दौरान राज्य में सत्तारूढ़ टीआरएस और एआईएमआईएम के कथित गठबंधन को रेखांकित किया और मतदाताओं से पारदर्शी शासन के लिए उसके पक्ष में मत देने की अपील की.

टीआरएस की ओर से प्रचार की कमान नगर प्रशासन मंत्री केटी रामाराव ने संभाली जबकि राज्य के मुख्यमंत्री एवं पार्टी सुप्रीमो के. चंद्रशेखर राव ने भी जनसभाओं को संबोधित किया. टीआरएस ने राज्य के कई मंत्रियों और विधायकों को भी मैदान में उतारा.

कांग्रेस की ओर से प्रदेश अध्यक्ष एन उत्तम कुमार रेड्डी और कार्यकारी अध्यक्ष ए रेवंत रेड्डी व अन्य वरिष्ठ नेताओं ने प्रचार किया.

एक समय राज्य की राजनीति में शक्तिशाली रही तेलुगु देशम पार्टी भी एक बार फिर खोई जमीन वापस लेने की कोशिश के तहत मैदान में उतरी है और अविभाजित आंध्रप्रदेश में एन चंद्रबाबू नायडू के मुख्यमंत्री रहते शहर के विकास के लिए किए गए कार्यो का हवाला दिया.

भाजपा के तेलंगाना अध्यक्ष उस वक्त विवाद में फंस गए जब उन्होंने कहा कि मेयर का पद जीतने के बाद उनकी पार्टी पुराने शहर पर ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ करेगी और रोहिंग्याओं और पाकिस्तानियों को भगाएगी.

एमआईएमआईएम के अकबरुद्दीन ओवैसी ने प्रचार के दौरान यह कहकर विरोधियों के निशाने पर आ गए कि अगर उनकी पार्टी जीती तो हुसैन सागर झील के किनारे बनी पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिंह राव और तेलुगु देशम पार्टी संस्थापक एनटी रामाराव की समाधियों को हटा दिया जाएगा क्योंकि झील किनारे बसे गरीबों को हटाया जा रहा है.

(भाषा के इनपुट्स के साथ)


यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में डीडीसी के दूसरे चरण के लिए वोटिंग शुरू, सभी 130 मतदान केंद्र संवेदनशील घोषित


 

share & View comments