scorecardresearch
Tuesday, 19 November, 2024
होमचुनावकर्नाटक विधानसभा चुनाव'वरना खतरे में पड़ जाएगा भविष्य', खड़गे ने कर्नाटक के लोगों को BJP से किया आगाह

‘वरना खतरे में पड़ जाएगा भविष्य’, खड़गे ने कर्नाटक के लोगों को BJP से किया आगाह

कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने कहा कि अगर हम एकजुट न हुए, कांग्रेस को सपोर्ट नहीं किए तो हमारी अगली पीढ़ी का भविष्य खतरे में पड़ जाएगा.

Text Size:

शिमोगा (कर्नाटक) : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने रविवार को आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कर्नाटक के लोगों को एकजुट होने और कांग्रेस को वोट देने का आह्वान किया, उन्होंने चेताया वरना हमारी अगली पीढ़ी का भविष्य ‘खतरे में पड़ जाएगा.’

खड़गे ने चुनावों में लोगों के एकजुट होने पर जोर देते हुए इसे ‘महत्वपूर्ण’ बताया, और ‘भारी बहुमत’ के साथ कांग्रेस सरकार बनाने में उनका समर्थन मांगा. उन्होंने कहा, ‘यह एक महत्वपूर्ण चुनाव है और हमें एकजुट होकर भारी बहुमत से कांग्रेस को वोट करने और सपोर्ट कर जिताने की जरूरत है. अगर आज हम एकजुट न हुए, कांग्रेस को सपोर्ट नहीं किए तो हमारी अगली पीढ़ी का भविष्य खतरे में पड़ जाएगा.’

उन्होंने बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘हमें लोकतंत्र के लिए गांधी जी और पंडित नेहरू के योगदान को याद रखने की जरूरत है. लेकिन कुछ लोग जिन्होंने आजादी की लड़ाई के लिए कुछ नहीं किया, खुद को बड़ा देशभक्त और राष्ट्रवादी होने का दावा करते हैं.’

देश में ढांचागत और अन्य सेक्टरों के विकास को लेकर पहले की कांग्रेस सरकारों की तारीफ करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने बीजेपी से सवाल किया कि क्या उन्होंने देश के लिए कुछ किया है.

उन्होंने कहा, ‘यह कांग्रेस का नेतृत्व था जिसने गांवों को बनाया, प्राथमिक स्कूल बनाए, हाईस्कूल्स, आईटीआई, आईआईएस, इंजीनियरिंग कॉलेज और मेडिकल कॉलेज बनाए. उन्होंने क्या किया? वे स्कूलों को बंद कर रहे हैं. प्राइवेट स्कूलों को बढ़ावा देने के लिए सरकारी स्कूलों को बंद किया जा रहा है.’

खड़गे ने कहा, ‘चूंकि हमने लोकतंत्र को सुरक्षित और मजबूत किया, लिहाजा वे अपने अधिकारों का मौज उठा रहे हैं. इसी लोकतंत्र ने मोदीजी को इस देश का प्रधानमंत्री बनने में सक्षम बनाया. वरना, भारत भी हमारे पड़ोसी देशों की तरह तानाशाही देश बन जाता.’

उन्होंने वोट के लिए बीजेपी पर झूठ बोलने का आरोप लगाया.

उन्होंने दावा किया, ‘हम लोगों सच बोलते हैं और बीजेपी वोट पाने के लिए झूठ बोलती है. मैं आपको कई उदाहरण दे सकता हूं. उन्होंने मौजूदा डबल रोड में अतिरिक्त दो लेन जोड़े और इसे अपनी परियोजना होने का दावा करते हैं. उन्होंने पुराने रेलवे इंजन को पेंट कर मैसुरु और वाराणसी के बीच नई सेवा देने का दावा करते हैं. वास्तव में, यह हमारे द्वारा किया गया, जब मैं रेलमंत्री था.’

कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव होंगे और मतों की गिनती 13 मई को होगी.


यह भी पढ़ें : कर्नाटक में कांग्रेस के परसेप्शन मैनेजमेंट बनाम बीजेपी के माइक्रो-मैनेजमेंट की लड़ाई है


 

share & View comments