scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमराजनीतिमिले नीतीश, राहुल और तेजस्वी, विपक्ष को एक मंच पर लाने की कोशिश, लेकिन PM के चेहरे पर सहमति नहीं

मिले नीतीश, राहुल और तेजस्वी, विपक्ष को एक मंच पर लाने की कोशिश, लेकिन PM के चेहरे पर सहमति नहीं

आज कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर राहुल गांधी के साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मुलाकात की. हालांकि, विपक्ष का चेहरा कौन होगा इसपर नेताओं ने कोई जवाब नहीं दिया.

Text Size:

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव से ठीक एक साल पहले एक बार फिर विपक्षी एकता की कोशिश शुरू हो गई है. आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात की. तीनों नेताओं की मुलाकात कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के घर पर हुई.

बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस वक्त दिल्ली दौरे पर हैं. बीते दिन उन्होंने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की थी.

‘विपक्ष को एक करने की कोशिश’

बैठक के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘विपक्ष को एक करने के लिए एक बेहद ऐतिहासिक कदम उठाया गया है, और यह एक प्रक्रिया है. विपक्ष का देश के लिए जो विजन है हम उसे विकसित करेंगे. जितनी भी विपक्षी पार्टी हमारे साथ चलेंगी, हम उन्हें साथ लेकर चलेंगे और लोकतंत्र और देश पर जो आक्रमण हो रहा है हम उसके खिलाफ एक साथ खड़े होंगे और लड़ेंगे.’

वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, ‘हमने बिहार के मुख्यमंत्री के साथ यहां ऐतिहासिक बैठक की है. आज बहुत से मुद्दों पर चर्चा हुई है. हमने तय किया कि सभी पार्टियों को एकजुट कर और एक होकर आगे के चुनाव लड़ेंगे. हम सभी एक रास्ते पर आगे चलेंगे.’

विपक्ष का चेहरा कौन ?

हालांकि जब नेताओं से पूछा गया कि 2024 के लोकसभा चुनाव में विपक्ष की ओर से प्रधानमंत्री पद का दावेदार कौन है तो इस पर सभी नेताओं ने चुप्पी साध ली. इसपर खड़गे बस इतना बोल पाए कि सभी पार्टियों को एकजुट कर लड़ना है हम सब इसी के लिए काम कर रहे हैं.

वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि अभी बात हो गई है. हमने काफी देर चर्चा की है. अधिक से अधिक पार्टियों को पूरे देश में एक जुट करने का प्रयास करना है. हम आगे एक साथ काम करेंगे इतना तो तय हो गया है.

नीतीश कुमार की विपक्ष को जोड़ने की कोशिश

बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भाजपा से अलग होने के बाद से ही विपक्षी एकता की वकालत करते रहे हैं. इससे पहले पिछले साल सितंबर में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राहुल गांधी से मुलाकात कर चुके हैं. इस मुलाकात के बाद भी दोनों नेताओं के बीच इस बात पर सहमति बनी थी कि समान पार्टियों को एक मंच पर लाना होगा. लेकिन उस वक्त भी इस बात पर सहमति नहीं बन पाई थी कि आखिर विपक्ष का चेहरा कौन होगा. इस दौरान नीतीश कुमार में कई विपक्षी नेताओं जैसे- शरद पवार, अरविंद केजरीवाल, डी राजा, सीताराम येचुरी और अखिलेश यादव आदि से मुलाकात की थी.

हालांकि जेडीयू के सूत्रों से इस बात की जानकारी मिली है कि नीतीश अब विपक्षी नेताओं को जोड़ने के लिए अपने अभियान की शुरुआत कर सकते हैं. भविष्य में वे और भी विपक्षी नेताओं से मिलेंगे और अधिक से अधिक विपक्षी पार्टियों को एक मंच पर लाने की कोशिश करेंगे.


यह भी पढ़ें: ‘कोई अन्य विकल्प नहीं’—गुजरात में अमूल के दाम बढ़ाने के पीछे डेयरियों में छिड़ा विवाद


share & View comments