नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने मासिक मन की बात रेडियो संबोधन में कहा कि पूरा देश “गुस्से से भरा हुआ है”, उन्होंने दोहराया कि भारत आतंकवाद को खत्म करने के लिए दृढ़ संकल्पित है.
ऑपरेशन सिंदूर के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, “आज पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है, गुस्से से भरा हुआ है, लेकिन दृढ़ संकल्पित है…ऑपरेशन सिंदूर के दौरान, हमारे सशस्त्र बलों द्वारा दिखाई गई बहादुरी ने हर भारतीय को गौरवान्वित किया है. जिस सटीकता और सटीकता के साथ हमारे सशस्त्र बलों ने सीमा पार आतंकवादी ठिकानों को नष्ट किया, वह असाधारण है.”
22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई, जिसमें ज्यादातर पर्यटक थे, इसके जवाब में भारत ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया, जिसके तहत सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी बुनियादी ढांचे पर सटीक हमले किए.
ऑपरेशन सिंदूर के बाद यह मोदी का पहला मन की बात संबोधन था. उनके संबोधन में भारत की सैन्य प्रतिक्रिया, नष्ट किए गए आतंकी शिविरों और पहलगाम आतंकी हमले की निंदा करते हुए विरोध प्रदर्शन की तस्वीरें और वीडियो दिखाए गए.
अप्रैल में अपने आखिरी मन की बात संबोधन में, जो पहलगाम आतंकी हमले के कुछ दिनों बाद और ऑपरेशन सिंदूर से पहले प्रसारित हुआ था, मोदी ने कहा था कि पीड़ितों के परिवारों को न्याय मिलेगा और हमले के “षड्यंत्रकारियों और दोषियों” को कड़ी से कड़ी सज़ा देने का आश्वासन दिया.
प्रधानमंत्री ने रविवार को कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने दुनिया भर में आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में नया आत्मविश्वास और उत्साह भी पैदा किया है.
भाजपा द्वारा सशस्त्र बलों और उनकी सरकार की उपलब्धियों को उजागर करने के लिए निकाली गई तिरंगा यात्रा का ज़िक्र करते हुए मोदी ने कहा कि बड़ी संख्या में युवा नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवक के रूप में नामांकन कर रहे हैं.
प्रधानमंत्री ने कहा, “साथियों, ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ एक सैन्य अभियान नहीं है, यह हमारे दृढ़ संकल्प, साहस और बदलते भारत की तस्वीर है और इस तस्वीर ने पूरे देश को तिरंगे के रंगों में रंगी देशभक्ति की भावना से भर दिया है. आपने देखा होगा, देश के कई शहरों, गांवों और कस्बों में तिरंगा यात्रा निकाली गई. हज़ारों लोग तिरंगा लेकर देश की सशस्त्र सेनाओं का सम्मान और सलामी देने निकले.”
उन्होंने कहा, “कई शहरों में बड़ी संख्या में युवा नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवक बनने के लिए एकत्र हुए और हमने चंडीगढ़ के वीडियो देखे जो वायरल हुए. सोशल मीडिया पर कविताएं लिखी जा रही थीं, दृढ़ संकल्प के गीत गाए जा रहे थे. छोटे बच्चों ने महत्वपूर्ण संदेश देने वाली पेंटिंग बनाईं.”
उन्होंने आगे कहा कि हाल ही में बीकानेर की उनकी यात्रा के दौरान, बच्चों ने उन्हें ऐसी ही एक पेंटिंग भेंट की थी. मोदी ने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने भारत के लोगों को इतना प्रभावित किया है कि कई परिवारों ने अपने बच्चों का नाम ‘सिंदूरी’ रखकर इसे अपने जीवन का हिस्सा बना लिया है. “बिहार के कटिहार, उत्तर प्रदेश के कुशीनगर और कई अन्य शहरों में उस अवधि के दौरान पैदा हुए बच्चों का नाम सिंदूर रखा गया है.”
उन्होंने सशस्त्र बलों के “अदम्य साहस” की भी सराहना की. “हमारे सैनिकों ने आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया, यह उनका अदम्य साहस है और इसमें भारत में बने हथियारों, उपकरणों और तकनीक की शक्ति शामिल थी. इसमें आत्मनिर्भर भारत के प्रति प्रतिबद्धता भी शामिल थी. हमारे इंजीनियरों, तकनीशियनों और सभी की कड़ी मेहनत ने इस जीत में योगदान दिया.”
उन्होंने कहा, “इस अभियान के बाद, पूरे देश में ‘वोकल फॉर लोकल’ के प्रति उत्साह की एक नई लहर देखी जा रही है. कुछ उदाहरण वाकई दिल को छू जाते हैं. एक मां और पिता ने एक बार कहा था ‘हम अपने बच्चों के लिए भारत में बने खिलौने ही खरीदेंगे’. इससे उनमें बचपन से ही देशभक्ति की भावना पैदा होगी. कुछ परिवारों ने प्रतिज्ञा की ‘हम अपनी अगली छुट्टियां देश में ही किसी खूबसूरत जगह पर बिताएंगे’.”
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि कई युवाओं ने तो “भारत में ही शादी करने” का भी संकल्प लिया है. “वे देश में ही शादी करेंगे. किसी ने तो यहाँ तक कह दिया, ‘जो भी उपहार दिया जाएगा, वह किसी भारतीय कारीगर द्वारा हाथ से बनाया जाएगा’. मित्रों, यही भारत की असली ताकत है – लोगों का भावनात्मक जुड़ाव और भागीदारी. मैं आप सभी से आग्रह करता हूं कि इस अवसर पर आएं और प्रतिज्ञा लें कि अपने जीवन में जहां भी संभव हो, हम भारत में बने उत्पादों को प्राथमिकता देंगे. यह केवल आर्थिक आत्मनिर्भरता के बारे में नहीं है, यह राष्ट्र निर्माण में योगदान की भावना है. हमारा एक कदम भारत की प्रगति में बहुत बड़ा योगदान बन सकता है.”
(इस रिपोर्ट को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
यह भी पढ़ें: ऑपरेशन सिन्दूर टिप्पणी के बाद निशिकांत का राहुल पर हमला, गांधी परिवार पर लगाया ‘देशद्रोह’ का आरोप