scorecardresearch
Thursday, 28 August, 2025
होमराजनीति‘ऑपरेशन सिंदूर जारी है, पाकिस्तान को दुस्साहस करने पर मिलेगा करारा जवाब’: लोकसभा में PM मोदी

‘ऑपरेशन सिंदूर जारी है, पाकिस्तान को दुस्साहस करने पर मिलेगा करारा जवाब’: लोकसभा में PM मोदी

पीएम मोदी ने यह भी कहा कि जब देश को पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद वैश्विक समर्थन मिला, तब कांग्रेस ने हमारे जवानों की वीरता का साथ नहीं दिया.

Text Size:

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लोकसभा में पाकिस्तान को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि यदि वह भारत के खिलाफ किसी दुस्साहस की कल्पना करता है, तो उसे करारा जवाब मिलेगा. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है.

ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में बहस के दौरान पीएम मोदी ने कहा, ‘‘ऑपरेशन सिंदूर जारी है. पाकिस्तान ने दुस्साहस की कल्पना की तो, उसे करारा जवाब दिया जाएगा.’’

प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर भी तीखा हमला बोलते हुए कहा कि एक ओर भारत आत्मनिर्भरता की दिशा में तेज़ी से आगे बढ़ रहा है, जबकि कांग्रेस पाकिस्तान से मुद्दे आयात कर रही है.

उन्होंने कहा, ‘‘भारत तेज़ी से आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहा है, लेकिन कांग्रेस मुद्दों के लिए पाकिस्तान पर निर्भर होती जा रही है. दुर्भाग्य है कि कांग्रेस पाकिस्तान से मुद्दे आयात कर रही है.’’

विपक्ष पर हमला तेज़ करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष को बस विरोध करने का बहाना चाहिए होता है, इसलिए आज पूरा देश उन पर हंस रहा है.

पीएम ने कहा, ‘‘आतंकी रो रहे हैं, उनके सरगना रो रहे हैं और उन्हें रोता देख कुछ लोग यहां भी रो रहे हैं. सर्जिकल स्ट्राइक के समय इन्होंने खेल खेलने की कोशिश की, नहीं चला. एयरस्ट्राइक के दौरान फिर खेला, फिर भी नहीं चला. अब ऑपरेशन सिंदूर हुआ तो नई रणनीति अपना ली — ‘क्यों रोक दिया?’…वाह रे बयान बहादुरों! तुम्हें तो विरोध के लिए बहाना चाहिए. इसलिए आज पूरा देश तुम पर हंस रहा है.’’

पीएम मोदी ने आगे बताया कि कैसे अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने उन्हें 9 मई की रात फोन कर पाकिस्तानी हमले की चेतावनी दी थी, लेकिन उन्होंने जवाब दिया कि अगर पाकिस्तान ने ऐसा कुछ किया, तो उसे भारी कीमत चुकानी पड़ेगी.

उन्होंने सदन में कहा, ‘‘9 मई की रात अमेरिका के उपराष्ट्रपति मुझसे बात करना चाहते थे. एक घंटे तक कोशिश करते रहे लेकिन मैं सेना के साथ बैठक में था, इसलिए कॉल नहीं ले सका. बाद में मैंने कॉल बैक किया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान बड़ा हमला करने जा रहा है. मैंने जवाब दिया कि अगर पाकिस्तान ऐसा करना चाहता है, तो उसे इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी. अगर पाकिस्तान हमला करेगा, तो हम भी बड़ा हमला करेंगे. यही मेरा जवाब था.’’

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के बहाने राजनीति करने का आरोप लगाया.

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘22 अप्रैल के आतंकी हमले के सिर्फ 3-4 दिन बाद ही कांग्रेस उछलने लगी. कहने लगे, ‘56 इंच की छाती कहां गई?’ ‘मोदी कहां गायब है?’, ‘मोदी फेल हो गया’…मासूमों की हत्या पर भी ये अपनी राजनीति गढ़ रहे थे.’’

पीएम मोदी ने यह भी कहा कि जब देश को पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद वैश्विक समर्थन मिला, तब कांग्रेस ने हमारे जवानों की वीरता का साथ नहीं दिया.

उन्होंने कहा, ‘‘यहां भारत की विदेश नीति पर भी काफी कुछ कहा गया. वैश्विक समर्थन की चर्चा हुई…हमें दुनियाभर से समर्थन मिला, लेकिन दुर्भाग्य से, मेरे देश के वीर जवानों की बहादुरी को कांग्रेस का समर्थन नहीं मिला.’’

ऑपरेशन सिंदूर की प्रशंसा करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अब आतंकियों के मास्टरमाइंड चैन से सो नहीं सकते क्योंकि उन्हें पता है कि भारत पलटकर मारने आएगा.

मोदी ने कहा, ‘‘अब हमले के बाद मास्टरमाइंड को नींद नहीं आती, उन्हें पता है कि भारत आएगा और मारकर जाएगा. यही भारत का नया नॉर्मल है. ‘सिंदूर से लेकर सिंधु तक’ हमने पाकिस्तान पर कार्रवाई की है.’’


यह भी पढ़ें: धनखड़ का इस्तीफा: मोदी-शाह की ‘काबिल’ बीजेपी ने RSS को फिर दिया सख्त संदेश


 

share & View comments