scorecardresearch
Wednesday, 2 April, 2025
होमराजनीतिUP में एक दलित परिवार के 4 लोगों की हत्या पर मायावती ने कहा- BJP भी सपा के नक्शे कदम पर चल रही है

UP में एक दलित परिवार के 4 लोगों की हत्या पर मायावती ने कहा- BJP भी सपा के नक्शे कदम पर चल रही है

प्रयागराज के गोहरी गांव में बुधवार की रात एक दलित परिवार के चार लोगों की नृशंस हत्या कर दी गई. चारों के सिर पर कुल्हाड़ी से वार किया गया था.

Text Size:

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने प्रयागराज में एक दलित परिवार के चार लोगों की हत्या को लेकर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि भाजपा भी समाजवादी पार्टी (सपा) के नक्शे कदम पर चल रही है.

बसपा प्रमुख ने शनिवार की सुबह ट्वीट किया, ‘उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अभी हाल में दबंगों द्वारा की गई एक दलित परिवार के चार लोगों की निर्मम हत्या अति-दुःखद एवं शर्मनाक है. यह घटना भी सरकार की लचर कानून-व्यवस्था को दर्शाती है. ऐसा लगता है कि इस मामले में भाजपा भी अब सपा सरकार के ही नक्शेकदम पर चल रही है.’

मायावती ने ट्वीट किया, ‘इस घटना के बाद सबसे पहले पहुंचे बाबूलाल भांवरा के नेतृत्व वाले बसपा के प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि प्रयागराज में दबंगों का जबरदस्त आतंक है, जिसके कारण ही यह घटना हुई. बसपा की मांग है कि सरकार सभी दोषी दबंगों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई करे.’

गौरतलब है कि प्रयागराज के गोहरी गांव में बुधवार की रात एक दलित परिवार के चार लोगों की नृशंस हत्या कर दी गई. चारों के सिर पर कुल्हाड़ी से वार किया गया था.


यह भी पढ़ें: कोविड-19 के नए वैरिएंट ‘ओमीक्रॉन’ के डर से अमेरिका समेत कई देशों ने यात्रा पर लगाई पाबंदियां


 

share & View comments