scorecardresearch
Friday, 8 November, 2024
होमराजनीतिसिसोदिया के आरोपों पर सीएम केजरीवाल ने कहा - 'दिल्ली में BJP का ऑपरेशन लॉटस फेल हुआ'

सिसोदिया के आरोपों पर सीएम केजरीवाल ने कहा – ‘दिल्ली में BJP का ऑपरेशन लॉटस फेल हुआ’

बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने सिसोदिया के आरोप का खंडन करते हुए कहा है कि आप नेता भ्रष्टाचार में फंस गए हैं और इसलिए कहानियां बना रहे हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि देश की राजधानी में बीजेपी का ‘ऑपरेशन लॉटस’ फेल हो गया है. केजरीवाल ने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के उन आरोपों पर प्रतिक्रिया दी है जिसमें उन्होंने कहा थी कि बीजेपी ने उन्हें खुद से जुड़ने पर उनके खिलाफ सभी मामले बंद करने का प्रस्ताव दिया है.

केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘इसका मतलब सीबीआई ईडी रेड का शराब नीति और भ्रष्टाचार से कोई लेना देना नहीं? ये रेड केवल दिल्ली में ‘आप’ की सरकार गिराने के लिए की गयीं? जैसे इन्होंने दूसरे राज्यों में किया है.’

अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया गुजरात में आम आदमी पार्टी का प्रचार करने के लिए गए हुए हैं.

इस दौरान केजरीवाल ने सिसोदिया को उनके काम के लिए भारत रत्न देने की वकालत की. उन्होंने ने कहा, ‘हम गारंटी दे रहे हैं कि हम सभी गुजरातियों को मुफ्त और बेहतरीन स्वास्थ्य उपचार मुहैया करेंगे. मोहल्ला क्लीनिक की तरह शहरों और गांवों में भी स्वास्थ्य क्लीनिक खोले जाएंगे. हम सरकारी अस्पतालों में सुधार करेंगे और जरूरत पड़ने पर नए सरकारी अस्पताल खोले जाएंगे.’

केजरीवाल ने कहा, ‘ सिसोदिया ने सरकारी स्कूलों में सुधार किया जो अन्य पार्टियां 70 वर्षों में नहीं कर सकीं. ऐसे व्यक्ति को भारत रत्न मिलना चाहिए. पूरे देश की शिक्षा व्यवस्था उन्हें सौंप दी जानी चाहिए लेकिन इसके बजाय उन पर सीबीआई छापेमारी कर रही है.’

केजरीवाल का यह बयान दिल्ली की आबकारी नीति मामले में सीबीआई द्वारा सिसोदिया के घर छापेमारी के मामले में आया है.

क्या कुछ कहा था सिसोदिया ने 

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सोमवार को दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने उन्हें ऑफर किया है कि अगर वो आम आदमी पार्टी तोड़कर उनके दल में शामिल हो जाते हैं तो उनके खिलाफ सारे मामले बंद कर दिए जाएंगे.

सोमवार को सिसोदिया ने सिलसिलेवार कई ट्वीट करते हुए बीजेपी को लेकर अपने दावे किए.

उन्होंने लिखा, ‘मेरे पास भाजपा का संदेश आया है- ‘आप’ तोड़कर भाजपा में आ जाओ, सारे CBI ED के केस बंद करवा देंगे. मेरा भाजपा को जवाब- मैं महाराणा प्रताप का वंशज हूं, राजपूत हूं. सर कटा लूंगा लेकिन भ्रष्टाचारियो-षड्यंत्रकारियोंके सामने झुकूंगा नहीं. मेरे ख़िलाफ़ सारे केस झूठे हैं. जो करना है कर लो.’

उन्होंने आगे लिखा कि अरविंद केजरीवाल उनके राजनैतिक गुरु हैं और वो उनसे कभी गद्दारी नहीं करेंगे.

सिसोदिया ने लिखा, ‘मुझे सीएम कैंडिडेट बनाने के ऑफर पर बीजेपी को मेरा संदेश- अरविंद केजरीवाल जी मेरे राजनैतिक गुरु है, उनसे कभी गद्दारी नहीं करूंगा. मैं सीएंम बनने नहीं आया, मेरा सपना है- देश के हर बच्चे को अच्छी शिक्षा मिले, तभी तो भारत न 1 देश बनेगा। पूरे देश में ये काम केवल केजरीवाल जी कर सकते हैं.’


यह भी पढ़ें: पारिवारिक शख्स, आत्मविश्वासी निवेशक और घोर आशावादी- अलविदा राकेश झुनझुनवाला


बीजेपी ने किया खंडन

हालांकि, बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने सिसोदिया के आरोप का खंडन करते हुए कहा है कि आप नेता भ्रष्टाचार में फंस गए हैं और इसलिए कहानियां बना रहे हैं.

मनोज तिवारी ने सिसोदिया की आलोचना करते हुए कहा कि यह शर्मनाक है कि वह अपनी तुलना महाराणा प्रताप से कर रहे हैं.

उन्होंने कहा, ‘यह शर्मनाक है कि वह अपनी तुलना महाराणा प्रताप से कर रहे हैं. क्या महाराणा प्रताप ने लोगों को शराब पिलाई? आप हर नुक्कड़ पर शराब बेच रहे हैं. आप दिल्ली की महिलाओं के रोने की आवाज को नजरअंदाज कर रहे हैं. महाराणा प्रताप ने कभी महिलाओं के लिए हथियार उठाए थे.’


यह भी पढ़ें: सुधारों में सुस्ती पर खीज आए तो ‘बे-कसूर’ सजायाफ्ता IAS अधिकारी एचसी गुप्ता को याद करें


share & View comments