नई दिल्ली : भाजपा ने राहुल गांधी के कश्मीर पर दिए गए बयान हमला बोला है. भाजपा प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा, राहुल गांधी का बयान देश को शर्मसार करने वाला है ये दिवालियापन है और वोटबैंक की राजनीति है. भाजपा ने कहा राहुल पाकिस्तान के हाथ में खेल रहे हैं. उनके बयान का पड़ोसी मुल्क संयुक्त राष्ट्र में इस्तेमाल कर रहा है. वहीं जवाब में कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा पर सस्ती राजनीति करने का आरोप लगाया.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि झूठे बयान से देश शर्मसार हो रहा है. राहुल गांधी बिना परमिशन लिए कश्मीर क्यों गए. लगता है कि कांग्रेस नेता मणि शंकर की सोच ही कांग्रेस की सोच है. जम्मू-कश्मीर में किसी भी प्रकार की कोई हिंसा नहीं हुई है यह सरासर झूठ है. जिसकी चर्चा पाकिस्तान में खूब हो रही है.
भाजपा नहीं चाहती पूरा देश एक साथ खड़ा हो
प्रकाश जावड़ेकर की प्रेस कॉन्फ्रेंस के जवाब में कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने भाजपा पर सस्ती और ओछी राजनीति करने का आरोप लगाया.
सुरेजवाला ने कहा कि लगता है कि जावड़ेकर अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं. बीजेपी का राजनीतिक स्तर नीचे जा रहा है. राहुल गांधी ने अपने बयान में यह साफ किया है कि कश्मीर का मामला भारत का अंदरूनी है. इसमें किसी देश के दखल की जरूरत नहीं. पाकिस्तान पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि वह अपनी हरकतों से बाज आए. आतंकवाद को फैलाने वाला देश हमारे मामलों में दखल न दे.
सुरजेवाला ने कहा कि प्रकाश जावेड़कर अब ‘मिस इन्फॉरमेशन मिनिस्टर’ बन गए हैं. जिनके जिम्मे लोगों को गलत जानकारी देना है. पाकिस्तान में सभी आतंकी संगठन हैं. जम्मू-कश्मीर पर सवाल उठाने से पहले उसे पहले अपने घर में देखना चाहिए. भाजपा नहीं चाहती कि पूरा देश इस मसले पर एक साथ खड़ा है. वह कितना और गिरेगी. उसे शर्म नहीं है. उसे देश से माफी मांगनी चाहिए.
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में जिस तरह मानवाधिकार का हनन हो रहा है. दो दशकों में पाकिस्तान में जितनी हत्याएं हो रही हैं उस पर वह क्यों नहीं बोलता. बलूचिस्तान में मानवाधिकार का हनन हो रहा है. अपने यहां उग्रवाद, आतंकवाद पर पाक क्यों नहीं बोलता. पाक के पश्तून में उसकी फौज कैसे मानवाधिकार का हनन करती है और वह चुप रहता है. अगर भारत के प्रति आपके मन में प्रेम है तो उसे सस्ती और ओछी राजनीति का एजेंडा न बनाएं.
राहुल गांधी का बयान बना पाक लिए यूएन में औज़ार, कांग्रेस बैकफुट पर
राहुल गांधी एक नई मुश्किल में फंसते दिख रहे हैं. इस बार यह मुश्किल उनके लिए देश से नहीं बल्कि पाकिस्तान से खड़ी की जा रही है. पाकिस्तान ने उनके एक बयान को आधार बनाकर संयुक्त राष्ट्र (यूएन) को एक चिट्ठी लिख दी है. पाकिस्तान के मानवाधिाकर मंत्री शिरीन मजारी ने एक पत्र में दावा किया है कि आर्टिकल 370 हटाये जाने के बाद राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर में लोगों की मौत का जिक्र किया था. उन्होंने माना था कि जम्मू-कश्मीर में लोग मर रहे हैं. वहां बहुत गलत हो रहा है. मजारी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के बयान को भी हथियार बनाया है. जिसमें उन्होंने हरियाणा के लड़कों की शादी जम्मू-कश्मीर के लड़कों से कराने की बात कही थी. वहीं कांग्रेस पार्टी ने पाकिस्तान के इन दावों को खारिज कर दिया है.
Randeep Singh Surjewala, Congress: We've noticed reports citing an alleged petition moved by Pakistani Govt in United Nations on J&K, wherein the name of Rahul Gandhi has been mischievously dragged to justify the pack of lies & deliberate misinformation being spread by Pakistan. pic.twitter.com/URxLZVT1HZ
— ANI (@ANI) August 28, 2019
कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा है, ’हमने जम्मू-कश्मीर पर संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तानी सरकार की ओर से एक कथित याचिका का हवाला देते हुए रिपोर्ट देखी है, जिसमें झूठ के पुलिंदे को सही ठहराने के लिए राहुल गांधी के नाम को गलत तरीके से घसीटा गया है और पाकिस्तान द्वारा एक गलत जानकारी फैलाई जा रही है.’
सुरजेवाला ने कहा, ‘दुनिया में किसी को शक नहीं होना चाहिए कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख हमेशा भारत के अभिन्न अंग बने रहेंगे. पाकिस्तान द्वारा शैतानी धोखे की कितनी भी ज्यादा फलाए यह अपरिवर्तनीय सत्य नहीं बदलेगा.’
राहुल ने कहा जम्मू-कश्मीर में हिंसा के लिए पाकिस्तान जिम्मेदार
वहीं पाकिस्तान को जवाब देते हुए राहुल गांधी ने ट्वीट किया है, ‘जम्मू-कश्मीर में हिंसा हुई है. यह इसलिए हो रही है क्योंकि इसको पाकिस्तान द्वारा उकसाया जा रहा है और उसका इसको समर्थन मिल रहा है जिसे दुनिया भर में आतंकवाद का प्रमुख समर्थक के तौर पर जाना जाता है.’
राहुल ने पाकिस्तान द्वारा उनका नाम लिए जाने पर इसका कड़ा विरोध करते हुए कहा कि इसमें कोई शक ही नहीं कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है. उन्होंने लिखा, ‘कई मुद्दों पर मैं इस सरकार से असहमत हूं. लेकिन, मैं यह पूरी तरह स्पष्ट करना चाहूंगा कि कश्मीर भारत का आंतरिक मुद्दा है और इसमें हस्तक्षेप करने के लिए पाकिस्तान या किसी अन्य देश के लिए कोई जगह नहीं है.’