scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमराजनीतिभारत-चीन विवाद पर राहुल गांधी ने पीएम पर साधा निशाना, कहा- नरेंद्र मोदी हैं वास्तव में 'सरेंडर मोदी'

भारत-चीन विवाद पर राहुल गांधी ने पीएम पर साधा निशाना, कहा- नरेंद्र मोदी हैं वास्तव में ‘सरेंडर मोदी’

कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमलावर हैं. वह लगातार उनपर भारत चीन गतिरोध को लेकर निशाना साध रहे हैं. रविवार को उन्होंने ट्वीट कर उन्हें 'सरेंडर मोदी' कहा है.

Text Size:

नई दिल्ली: भारती और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में चल रहे सीमा पर तनाव के बीच कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लगातार हमलावर हैं. वह उन पर इस गतिरोध को लेकर निशाना साध रहे हैं. रविवार को उन्होंने ट्वीट कर उन्होंने पीएम को ‘सरेंडर मोदी’ कहा है. हालांकि उन्होंने जापान टाइम्स के एक लेख लेकर री-ट्वीट करते हुए लिखा, ‘नरेंद्र मोदी वास्तव में सरेंडर मोदी हैं.’

राहुल के इस ट्वीट के बाद एक बार फिर भाजपा कांग्रेस आमने सामने हैं. भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता और नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि राहुल गांधी देश के प्रधानमंत्री और देश दोनों का अपमान कर रहे हैं. वह जिस तरह के अपमानजनक शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं वैसा तो दुश्मन देश का नेता भी भारत के प्रधानमंत्री के लिए नहीं करता है.

शहनवाज ने ट्वीट कर कहा, देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के लिए जिन शब्दों का इस्तेमाल राहुल गांधी कर रहे हैं, वैसे अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल दुश्मन देश का नेता भी भारत के प्रधानमंत्री के लिए नहीं करता लेकिन राहुल गांधी लगातार ‘प्रधानमंत्री’ और ‘देश’ दोनों का अपमान करते जा रहे हैं.

हालांकि इस ट्वीट को लेकर भी सोशल मीडिया में काफी चर्चा है. राहुल गांधी ने सरेंडर मोदी (Surender Modi) के लिए जो स्पेलिंग (spelling) लिखी उसे लेकर वह चर्चा का विषय बने रहे.  सोशल मीडिया में स्पेलिंग (spelling) और सरेंडर Surrender Modi ट्रेंड करता रहा.

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने जापान टाइम्स के एक लेख को ट्वीट किया है. इस लेख में लिखा है कि भारत ने जो चीन की तरफ तुष्टिकरण की नीति अपनाई थी वह कैसे तार-तार हुई.

लेख में कहा गया है, ‘मोदी द्वारा चीन को खुश किए जाने के बावजूद चीन लगातार भारतीय क्षेत्र में अतिक्रमण कर रहा है.’

इस लेख की शुरुआत ही ट्रंप की इस बात से की गई है कि मोदी अच्छे मूड में नहीं है. लेख में यह कहने की कोशिश की गई है कि नरेंद्र मोदी ने चीन से बेकार की उम्मीद लगा रखी है कि वह उसको खुश कर दोनों देशों के संबंधों को ठीक कर लेंगे और चीन के साथ पाकिस्तान के मजबूत रिश्ते को कमजोर कर लेंगे. हालांकि इसमें कोविड-19 को लेकर भी चीन पर निशाना साधा गया है.

राहुल गांधी सीमा विवाद और सैनिकों की मौत पर लगातार मोदी सरकार और पीएम से सवाल पूछ रहे हैं. इससे पहले उन्होंने पूछा था कि हमारे सैनिक सीमा पर निहत्थे क्यों थे. इसका विदेश मंत्री एस जयशंकर ने जवाब देते हुए कहा था कि सैनिक निहत्थे नहीं थे.

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने लद्दाख में चीन के साथ गतिरोध पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान को लेकर शनिवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने भारतीय क्षेत्र चीन को सौंप दिया है.

उन्होंने ट्वीट किया, ‘प्रधानमंत्री ने चीनी आक्रामकता के आगे भारतीय क्षेत्र चीन को सौंप दिया है.’ कांग्रेस नेता ने सवाल किया कि अगर यह भूमि चीन की थी तो हमारे सैनिक क्यों शहीद हुए? वे कहां शहीद हुए?

गौरतलब है कि मोदी ने भारत-चीन तनाव पर शुक्रवार को बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में कहा कि ना कोई हमारे क्षेत्र में घुसा और ना ही किसी ने हमारी चौकी पर कब्जा किया है.

प्रधानमंत्री ने लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़पों को लेकर बुलाई गई इस बैठक के अंत में कहा कि चीन ने जो किया है उससे पूरा देश आहत और आक्रोशित है.

share & View comments