scorecardresearch
Tuesday, 14 January, 2025
होमराजनीतिराज्य सभा चुनाव में अजय माकन की हार पर हुड्डा ने कहा- कुलदीप बिश्नोई के खिलाफ कार्रवाई करेगी कांग्रेस

राज्य सभा चुनाव में अजय माकन की हार पर हुड्डा ने कहा- कुलदीप बिश्नोई के खिलाफ कार्रवाई करेगी कांग्रेस

माकन की हार पर कांग्रेस ने कहा कि उसके एक विधायक ने ‘क्रॉस-वोटिंग’ की, जबकि एक अन्य विधायक के वोट को अमान्य घोषित कर दिया गया.

Text Size:

नई दिल्ली: राज्य सभा चुनाव में हारे कांग्रेस के अजय माकन ने कहा कि विधायक कुलदीप बिश्नोई पर कार्रवाई होनी चाहिए क्योंकि उन्होंने पार्टी के उम्मीदवार को वोट न डालकर किसी और को वोट दिया.

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक कांग्रेस बिश्नोई को पार्टी से निलंबित करने पर विचार कर रही है और इस बाबत वो विधानसभा के स्पीकर को भी पत्र लिखकर उनकी सदस्यता रद्द करने की मांग करेगी.

हरियाणा में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, ‘पार्टी बिश्नोई के खिलाफ कार्रवाई करेगी.’

नतीजों की घोषणा में काफी देर हुई क्योंकि चुनाव नियमों के उल्लंघन के आरोपों के कराण मतगणना सही समय पर नही हो पाई.

माकन की हार पर कांग्रेस ने कहा कि उसके एक विधायक ने ‘क्रॉस-वोटिंग’ की, जबकि एक अन्य विधायक के वोट को अमान्य घोषित कर दिया गया.

कुलदीप बिश्नोई के शर्मा के लिए मतदान करने के सवाल पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा, ‘उन्होंने अपनी अंतरआत्मा की आवाज सुनते हुए मतदान किया. मैं कह सकता हूं कि उन्होंने मोदी सरकार की नीतियों और उपलब्धियों से प्रभावित होकर वोट दिया होगा. उन्होंने इसकी परवाह नहीं की कि कांग्रेस क्या कार्रवाई करेगी…. मैं उन्हें बधाई देता हूं.’

खट्टर ने कहा, ‘अगर वह पार्टी में शामिल होते हैं तो पार्टी उनका स्वागत करेगी. हुड्डा साहब का भी स्वागत है.’

अजय माकन की हार हुड्डा के लिए एक बड़ा झटका है क्योंकि हाल ही में पार्टी ने कुमारी शैलजा को प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाकर हुड्डा के करीबी उदय भान को नया अध्यक्ष नियुक्त किया था.


यह भी पढ़ें: ‘वर्दी वाले तानाशाह कभी मरते नहीं’: मुशर्रफ ने पाकिस्तान के लिए विनाशकारी विरासत बनाई है


काफी कम मार्जिन से हारे माकन

मीडिया दिग्गज कार्तिकेय शर्मा ने अजय माकन को राज्य सभा चुनाव में हराया है. शर्मा को भाजपा और उसकी सहयोगी जननायक जनता पार्टी का समर्थन हासिल था.

नतीजे आने के बाद हरियाणा के कांग्रेस विधायक भरत भूषण बत्रा ने बताया, अजय माकन बहुत ही कम मार्जिन से हारे हैं.

बता दें कि 10 जून को राज्य सभा चुनाव के लिए मतदान हुए थे. हरियाणा की दो सीटों में से एक पर भाजपा के कृष्ण पाल पंवार और दूसरे पर निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा की जीत हुई है.

हरियाणा की 90 सदस्यीय विधानसभा में एक निर्दलीय विधायक बलराज कुंडु ने मतदान से दूरी बनाई वहीं एक कांग्रेस विधायक के वोट को रद्द कर दिया गया जिसके बाद सिर्फ 88 वोट ही वैध बने रहे.

शर्मा को 29.7 वोट मिले वहीं माकन को 29 वोट मिले.

माकन ने कहा, ‘हम निर्दलीय उम्मीदवार से आगे थे. हमने सवाल उठाया कि एक वोट जो निर्दलीय उम्मीदवार को मिला है उसे रद्द किया जाना चाहिए. लेकिन हमारा ही वोट रद्द कर दिया गया और उनके वोट को मंजूरी मिल गई.’

बता दें कि राज्य सभा की 57 सीटों के लिए शुक्रवार को द्विवार्षिक चुनाव हुए थे.


यह भी पढ़ें: अरब देश भारत के साथ संबंधों को व्यापार तक ही सीमित रखें, हमारे आंतरिक मामलों पर टीका- टिप्पणी उचित नहींं


 

share & View comments