scorecardresearch
Thursday, 19 December, 2024
होमराजनीति'पंजाब में माफिया को खत्म करने आए थे, अब उसी के मैनेजर-इन-चीफ हैं', नवजोत सिंह सिद्धू का AAP पर निशाना

‘पंजाब में माफिया को खत्म करने आए थे, अब उसी के मैनेजर-इन-चीफ हैं’, नवजोत सिंह सिद्धू का AAP पर निशाना

सिद्धू ने कहा कि AAP सरकार जिस सिस्टम और माफिया राज को बदलना चाहती थी, अब वो खुद उसी सिस्टम का मैनेजर-इन-चीफ हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब में आम आदमी पार्टी (आप) सरकार की आलोचना की और कहा कि आप राज्य में जिस माफिया को खत्म करने और ‘सिस्टम’ को बदलने के लिए आए थे, अब वो उसी के मैनेजर-इन-चीफ हैं.

लंबित ग्रामीण विकास निधि (आरडीएफ) के संबंध में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के पत्र पर पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित की प्रतिक्रिया पर, सिद्धू ने कहा, “राज्यपाल ने महत्वपूर्ण प्रश्न पूछे. ये सवाल पंजाब के भविष्य और अगली पीढ़ी से जुड़े हैं.”

सिद्धू ने एएनआई से बात करते हुए कहा, “एक माफिया एक सिस्टम के जरिए पंजाब में काम कर रहा था. आम आदमी पार्टी माफिया को खत्म करने और नई व्यवस्था बनाने के लिए आई थी. वही AAP जो सिस्टम को बदलना चाहती थी, अब उसी सिस्टम का मैनेजर-इन-चीफ है.”

इससे पहले, 5,637 करोड़ रुपये की लंबित आरडीएफ राशि के संबंध में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को जवाब देते हुए, राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने कहा कि इस मुद्दे पर कुछ भी करने से पहले सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार करना उचित होगा.

राज्यपाल ने न केवल यह संकेत दिया कि वह हस्तक्षेप नहीं करेंगे, बल्कि भगवंत मान के कार्यकाल में राज्य के कर्ज में जोड़े गए 50,000 करोड़ रुपये का विवरण मांगने के लिए इस मुद्दे को सीएम के पास भेज दिया.

मान ने राज्यपाल को पत्र लिखा था और राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित से 5,637.40 करोड़ रुपये की लंबित आरडीएफ का मुद्दा राष्ट्रपति और प्रधान मंत्री के साथ उठाने का आग्रह किया था, यह कदम पंजाब सरकार द्वारा इस मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट जाने के दो महीने बाद उठाया गया है.

केंद्र से लंबित आरडीएफ प्राप्त करने में राज्यपाल के हस्तक्षेप की मांग करते हुए मान ने कहा कि उनकी सरकार ने इस मामले को केंद्र और यहां तक कि प्रधानमंत्री के स्तर पर भी उठाया है.

उन्होंने कहा, हालांकि, आरडीएफ की राशि अभी तक केंद्र द्वारा जारी नहीं की गई है.


यह भी पढ़ें: ‘दो चीजों को मिलाने की जरूरत नहीं’, NCP प्रमुख शरद पवार की अडाणी से मुलाकात पर बोले जयंत पाटिल


 

share & View comments