scorecardresearch
Thursday, 16 January, 2025
होमराजनीति‘मेरी कोई गलती नहीं, मैं अलग कोख से पैदा हुआ’— अजित पवार ने चाचा शरद से बढ़ाया झगड़ा

‘मेरी कोई गलती नहीं, मैं अलग कोख से पैदा हुआ’— अजित पवार ने चाचा शरद से बढ़ाया झगड़ा

एक अलग बैठक में शरद पवार ने बागी राकांपा नेताओं पर हमला किया और बीजेपी की ‘फूट डालो और राज करो’ की राजनीति के लिए आलोचना की, लेकिन अपने भतीजे की आलोचना का जवाब देने से परहेज किया.

Text Size:

मुंबई: अब कोई चुप्पी, परोक्ष या कटाक्ष नहीं. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) से नाता तोड़ने और महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे-देवेंद्र फडणवीस सरकार में शामिल होने के बाद अपने पहले शक्ति प्रदर्शन में अजित पवार ने चाचा शरद पवार के नेतृत्व वाली पार्टी के भीतर महसूस की गई असुरक्षाओं को स्पष्ट रूप से व्यक्त किया.

उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद पार्टी के कार्यकर्ताओं की पहली बैठक को संबोधित करते हुए बारामती के राकांपा विधायक ने कहा, “अम्ही कोनाचा पोती जन्माला अलो, ग्यात काय चुक आहे आमची? (यह मेरी गलती कैसे है कि मैं किसी और के गर्भ से पैदा हुआ?)

बयान में एनसीपी प्रमुख के साथ उनके सभी कथित मुद्दों को संक्षेप में प्रस्तुत किया गया है — पार्टी का नेतृत्व करने का अवसर नहीं दिया जाना, शरद पवार द्वारा विरासत को संभालने के दौरान अपनी बेटी सुप्रिया सुले को प्राथमिकता देना और भतीजे को दरकिनार करना, जो 1991 से राजनीति में हैं.

पार्टी सूत्रों ने दिप्रिंट को बताया कि अजित गुट की बैठक में कुल 32 एनसीपी विधायक और सात एमएलसी शामिल हुए.

बुधवार को जूनियर पवार पीछे नहीं रहे. उन्होंने संन्यास लेने और राजनीति में उनके लिए जगह बनाने से इनकार करने, बीजेपी के साथ बातचीत करने और फिर यू-टर्न लेने और खुद को ऐसे नेताओं से घेरने के लिए अपने चाचा की आलोचना की, जिन्होंने पार्टी के विस्तार के लिए कोई काम नहीं किया.

हालांकि, उन्होंने जोर देकर कहा कि वे अभी भी शरद पवार को अपना देवता और पूजनीय मानते हैं और उन्होंने बुजुर्ग नेता से बीजेपी और शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना को समर्थन के विस्तार का विरोध करने के अपने फैसले पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया.

उन्होंने बैठक में कहा, “मैं कई बार पीछे हट गया, कई बार मुझे दरकिनार किया गया. मैंने अपने ऊपर फेंकी गई सभी गुगलियों का सामना किया. मैं एक कार्यकर्ता हूं. अगर कुछ संभव है तो मैं तुरंत हां कह देता हूं. मुझे अपने कार्यकर्ताओं को बिना किसी कारण के कष्ट पहुंचाना पसंद नहीं है.”

उन्होंने अपने चाचा से पुनर्विचार करने की अपील करते हुए कहा कि एनसीपी संस्थापक ने खुद को कुछ ऐसे नेताओं से घेर लिया है जिनकी वजह से पार्टी को नुकसान हो रहा है — इसे एनसीपी विधायक जितेंद्र अवध के परोक्ष संदर्भ के रूप में देखा जा रहा है.


यह भी पढ़ें: NCP मे सौदेबाजी या BJP में जाने के आसार? क्यों अक्सर राजनीतिक चालों की वजह से सुर्खियां में रहते हैं अजीत पवार


‘वह आपके भी पिता हैं’

एनसीपी की कार्यकारी अध्यक्ष और बारामती से सांसद सुप्रिया सुले ने मुंबई के नरीमन प्वाइंट में वाईबी चव्हाण केंद्र में आयोजित एक अलग बैठक में चचेरे भाई अजित पवार की आलोचना का जवाब दिया. सुले ने कहा, “वे (शरद पवार) अकेले मेरे पिता नहीं हैं, वे आपके भी हैं. पिता, मां के बारे में कुछ मत कहो.”

उन्होंने आगे कहा, “जब आप अपने पिता से कहते हैं कि आप घर पर रहें और हमें अपना आशीर्वाद दें, तो बेटे के बजाय महिला बनना ज्यादा बेहतर है. संघर्ष के समय में बेटियां अपने पिता के साथ खड़ी रहती हैं.”

पिछले महीने शरद पवार ने राज्यसभा सांसद प्रफुल्ल पटेल के साथ बेटी सुप्रिया को पार्टी के दो कार्यकारी अध्यक्षों में से एक बनाकर वस्तुतः अपना राजनीतिक उत्तराधिकारी नियुक्त किया था. सुले को पार्टी की महाराष्ट्र इकाई और केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण का प्रभार भी दिया गया.

बैठक में बोलते हुए, जिसमें 16 एनसीपी विधायक और एक निर्दलीय विधायक शामिल थे, पूर्व केंद्रीय मंत्री और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री शरद पवार ने अपने भतीजे की आलोचना का जवाब देने से परहेज किया, लेकिन रेखांकित किया कि एनसीपी अपने संस्थापक के बिना एक पार्टी के रूप में कार्य नहीं कर सकती है.

82-वर्षीय पवार ने कहा, “आज उनकी बैठक में मंच पर उन्होंने जो सबसे बड़ी तस्वीर इस्तेमाल की, वो मेरी थी. उन्होंने पूरे महाराष्ट्र में कई पोस्टर लगाए और मेरी तस्वीर का इस्तेमाल किया. वे जानते हैं कि यह मेरी तस्वीर के बिना काम नहीं करेगा.”


यह भी पढ़ें: ‘पूरी थाली चाहिए थी, अब आधी मिलेगी’- NCP नेताओं को मंत्रिमंडल में शामिल करने पर शिंदे की सेना नाराज़


‘बीजेपी से यू-टर्न’

इससे पहले दिन में राकांपा विधायकों को संबोधित करते हुए अजित पवार ने कहा था कि गठबंधन की संभावना तलाशने के लिए पार्टी ने 2014 के बाद से कई बार भाजपा के साथ बातचीत की, लेकिन शरद पवार हमेशा पीछे हट गए.

उन्होंने कहा कि 2014 में आम चुनाव से पहले भाजपा और राकांपा नेताओं ने एक बैठक में एक व्यवस्था पर चर्चा की थी जिसके अनुसार, भाजपा, शिवसेना और राकांपा को महाराष्ट्र की 48 संसदीय सीटों में बराबर हिस्सेदारी मिलेगी.

उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी इस व्यवस्था के इच्छुक थे, लेकिन अन्य नेता नहीं थे, इसलिए बातचीत आगे नहीं बढ़ सकी.

अजित पवार ने पूछा, “2014 में चुनाव के बाद हम सभी सिल्वर ओक (शरद पवार का मुंबई आवास) पर बैठे थे. प्रफुल्ल भाई ने कहा कि हम भाजपा सरकार को बाहर से समर्थन देंगे. हमसे कहा गया कि हम सभी को वानखेड़े स्टेडियम में भाजपा के शपथ ग्रहण समारोह में जाना चाहिए. हम सब वहां गए. पीएम मोदी मुझे जानते हैं, मैं उन्हें जानता हूं. उन्होंने खुशियों का आदान-प्रदान किया, भुजबल साहब जैसे अन्य नेताओं से भी बात की. यदि आपको (शरद पवार) उनके साथ नहीं जाना था, तो आपने हमें शपथ ग्रहण समारोह के लिए क्यों भेजा.”

पांच बार के डिप्टी सीएम ने कहा कि 2017 में, जब भाजपा अविभाजित शिवसेना के साथ राज्य में सत्ता साझा कर रही थी, तो महाराष्ट्र के सीएम के आधिकारिक आवास वर्षा में एनसीपी को भी साथ लाने पर चर्चा हुई थी.

उन्होंने कहा, “सभी के पोर्टफोलियो पर चर्चा की गई. मैं महाराष्ट्र के लोगों से कभी झूठ नहीं बोलूंगा. सुनील तटकरे को दिल्ली बुलाया गया. हमारी उनके (बीजेपी नेतृत्व) साथ बैठक हुई. उन्होंने कहा कि हम 25 साल से अपनी सहयोगी पार्टी शिवसेना को नहीं छोड़ेंगे. सरकार बीजेपी, एनसीपी और शिवसेना की होगी. हमारे नेतृत्व (शरद पवार) ने कहा कि हम शिवसेना को नहीं चाहते, यह एक जातिवादी पार्टी है.” अजित पवार ने सवाल किया, “कैसे उनके चाचा ने दो साल बाद 2019 में महा विकास अघाड़ी (एमवीए) के हिस्से के रूप में उसी ”जातिवादी पार्टी” के साथ हाथ मिलाने का फैसला किया.”

एमवीए, जो कि पवार द्वारा आयोजित एक प्रयोग है, में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे), राकांपा और कांग्रेस शामिल हैं.

2019 में वरिष्ठ पवार द्वारा एमवीए को मजबूत करने से पहले, अजित पवार ने कहा कि भाजपा और राकांपा नेता “एक बड़े उद्योगपति के घर” पर एक साथ बैठे थे और चर्चा को अंतिम रूप दिया था. उन्होंने कहा, “पांच बैठकें हुईं. मुझसे कहा गया कि मैं कहीं भी न बोलूं. उसके बाद क्या हुआ आप जानते हैं. जब यह सब चल रहा था, अचानक, चीज़ें बदल गईं और हमसे कहा गया कि नहीं, हम शिवसेना (तब अविभाजित) के साथ जाएंगे.”

उन्होंने कहा, फिर पिछले साल, एकनाथ शिंदे के सीएम पद की शपथ लेने से पहले, बीजेपी और एनसीपी के बीच एक और दौर की बातचीत हुई थी, लेकिन बात नहीं बनी.

अजित पवार ने कहा कि विधायक सत्ता से बाहर होने से नाखुश हैं क्योंकि वे अपने निर्वाचन क्षेत्रों में विभिन्न कार्य नहीं करवा पा रहे हैं.

उन्होंने कहा, “हम विपक्ष में बैठकर महाराष्ट्र को आगे नहीं ले जा सकते. अगर हम सरकार में बैठ सकते हैं और लोगों के काम करवा सकते हैं तो हम क्यों नहीं कर सकते.”


यह भी पढ़ें: सिकुड़ा हुआ राष्ट्रीय पदचिन्ह, संस्कारी राजनीति, शरद पवार पर निर्भरता—कैसे रहे एनसीपी के 24 वर्ष


‘क्या आप कभी रुकेंगे?’

62-वर्षीय पवार, जिन्होंने 1991 से बारामती विधानसभा क्षेत्र बरकरार रखा है, ने कहा कि उनका नाम महाराष्ट्र के सबसे सक्षम नेताओं में गिना जाता है और फिर भी उनके चाचा ने उनके लिए जगह नहीं बनाई और उन्हें अपना आशीर्वाद नहीं दिया.

डिप्टी सीएम ने कहा, “यदि आप बूढ़े हो रहे हैं, 82, 83 वर्ष की आयु में, तो क्या आप कभी रुकेंगे? हमें अपना आशीर्वाद देंगे? उन्होंने एक बैठक में कहा कि ‘मैं इस्तीफा दे दूंगा. मैं एक समिति बनाऊंगा और आप सभी – प्रफुल्ल भाई, तटकरे, जयंत पाटिल, धनंजय, मुश्रीफ आप सभी बैठेंगे और सुप्रिया को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाएंगे.’ हम तैयार थे. यह भी हमें स्वीकार्य था.”

इस साल मई में शरद पवार ने पार्टी कैडर के लिए एक अप्रत्याशित घोषणा में कहा था कि उन्होंने एनसीपी अध्यक्ष के रूप में सेवानिवृत्त होने का फैसला किया है. अजित पवार को छोड़कर पार्टी के सभी नेता भावुक हो गए थे, जिन्होंने उनके फैसले का समर्थन किया था. पार्टी कार्यकर्ताओं के विरोध के बाद वरिष्ठ पवार ने अपना फैसला वापस ले लिया और पद पर बने रहने का फैसला किया.

अजित ने बुधवार को कहा, “किसी भी नौकरी में लोग 60 या 65 साल में रिटायर होते हैं. राजनीति में बीजेपी में नेता 75 साल में रिटायर होते हैं. अब युवा पीढ़ी आगे आ रही है, आप अपना आशीर्वाद दीजिए. अगर इंसान गलती करता है, तो कहें कि आपने गलती की है, हम अपनी गलती सुधारेंगे और आगे बढ़ेंगे.”

‘जो जाना चाहते हैं वे जा सकते हैं’

इस बीच, वाईबी चव्हाण में बोलते हुए शरद पवार ने विद्रोही राकांपा नेताओं पर हमला किया और भाजपा की “फूट डालो और राज करो” की राजनीति के लिए आलोचना की, लेकिन अजित पवार की आलोचना का जवाब देने से परहेज किया.

उन्होंने कहा, “जो लोग जाना चाहते हैं वे जा सकते हैं और हम मजबूत ताकत के साथ लड़ेंगे.”

शरद ने कहा, “जो लोग मुझे पांडुरंग और गुरु कहते हैं और फिर कहते हैं कि मैंने उन पर कोई ध्यान नहीं दिया, यह हास्यास्पद है.”

ऐसे समय में जब अजित पवार के गुट ने पार्टी और चुनाव चिह्न पर दावा किया है और चुनाव आयोग को एक हलफनामा सौंपा है, वरिष्ठ पवार ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया कि वे पार्टी का नाम और चिह्न नहीं खोएंगे. उनका चुनाव चिन्ह घड़ी है जो कि सुबह 10.10 बजे का समय दिखाती है जिस पर एनसीपी ने 17 जून, 1999 को अपनी बैठक शुरू की, जब उसने पार्टी संविधान को अपनाया.

लेकिन उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को यह भी याद दिलाया कि अतीत में, उन्होंने कई प्रतीकों पर काम किया है — गाय और बछड़ा, कांग्रेस का हाथ और अंततः एनसीपी की घड़ी. उन्होंने कहा, “अगर कार्यकर्ताओं की विचारधारा पार्टी के साथ है, तो मैं आपको बता दूं कि चिंता की कोई बात नहीं है.”

बुजुर्ग नेता ने भाजपा की आलोचना करते हुए कहा, “हम किसी ऐसे व्यक्ति के साथ नहीं जा सकते जो देश को धर्म और जाति के आधार पर बांट रहा है. हमें उन्हें बाहर फेंकने और एनसीपी को मजबूत करने की ज़रूरत है.”

उन्होंने यह दिखाने के लिए पंजाब और आंध्र प्रदेश जैसे राज्यों का उदाहरण दिया कि कैसे भाजपा ने “अपने फायदे के लिए क्षेत्रीय दलों को नष्ट कर दिया”.

अपना भाषण समाप्त करने से पहले शरद पवार ने सुरेश भट्ट की कविता की दो पंक्तियां पढ़ीं: “जब हम सुबह होने की उम्मीद कर रहे थे, तो यह एक बुरा सपना निकला, लेकिन आइए हम फिर से अपने जीवन की उन धधकती मशालों को जलाएं.”

(संपादन: फाल्गुनी शर्मा)

(इस खबर को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: वफादारी, सीमाएं, विद्रोह – ‘राजनीति के पवार ब्रांड’ को कौन से फैक्टर आकार देते हैं और यह किस दिशा में जा रहा है


 

share & View comments