scorecardresearch
गुरूवार, 24 अप्रैल, 2025
होमराजनीतिझारखंड में भाजपा की नहीं मेरी हार, परिणाम का स्वागत करता हूं: रघुवर दास

झारखंड में भाजपा की नहीं मेरी हार, परिणाम का स्वागत करता हूं: रघुवर दास

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की ट्वीट रिट्वीट करते हुए हेमंत सोरेन लिखा,'शुभकामानाओं के लिए शुक्रिया ममता दीदी.

Text Size:

नई दिल्ली: झारखंड विधानसभा चुनाव के रुझानों में राज्य से सत्ताधारी भाजपा बेदखल हो गई है. सीएम रघुवर दास खुद अपनी ​विधायकी बचाने के लिए अभी तक संघर्ष करते हुए दिखाई दे रहे हैं. राज्य की 81 सीटों में से भाजपा को 23, कांग्रेस—झामुमो गठबंधन को 48, जेवीएम 3, आजसू को 3 और अन्य 4 सीटों पर अभी बढ़त बनाए हुए है.

सोमवार शाम को रुझानों के बीच मीडिया से चर्चा में राज्य के सीएम रघुवर दास ने कहा, ‘अभी सारे नतीजे नहीं आए हैं, लेकिन मुझे पूरी उम्मीद है कि नतीजे हमारे पक्ष में ही आएंगे. जनता ने हमे जनादेश देकर चुना था हमने राज्य के लिए विकास का काम किया है.अगर राज्य में भाजपा की हार होती है तो यह मेरी हार होगी. इसकी पूरी जिम्मेदारी मेरी होगी. जो रुझान आ रहे हैं उनका स्वागत करता हूं. बीजेपी बहुमत को स्वीकार करेगी. नतीजे आने के बाद फिर से बात करुंगा. भाजपा सरकार ने गांव-गांव तक विकास पहुंचाने का काम किया है. इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है.’

वहीं इधर, झारखंड के परिणाम आने के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हेमंत सोरेन,आरजेडी और कांग्रेस को ट्वीट कर बधाई दी है. इसका जवाब देते हुए हेमंत सोरेन लिखा, शुभकामानाओं के लिए शुक्रिया ममता दीदी. यह लोकतांत्रिक इच्छाशक्ति और सामाजिक रुप से समावेशी झारखंड बनने की लड़ाई है.

वहीं लालू यादव के बेटे आरजेडी नेता तेज प्रताप ने ट्वीट कर महागठबंधन के सभी प्रत्याशियों को बधाई दी है. उन्होंने अपने ट्विवटर अकांउट पर गठबंधन से सीएम पद के उम्मीदवार हेमंत सोरेन के साथ अपनी तस्वीर भी शेयर की है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा,’ बीजेपी के अहंकार की लंका में आग लगाने के लिए झारखंड के समस्त मतदाता बंधुओ को शुक्रिया. महागठबंधन के सभी विजयी प्रत्याशियों को बधाई. हेमंत सोरेन के नेतृत्व में अब झारखंड विकास की ओर अग्रसर होगा.’

वहीं सोमवार सुबह आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने रुझान गठबंधन के पक्ष में आने के बाद बयान दिया था कि झारखंड में महागठबंधन ही सरकार बनाएंगे. हेमंत सोरेन राज्य के सीएम बनने जा रहे है.भाजपा की सरकार में राज्य गरीब ही रहा, भ्रष्टाचार बढ़ा है इसलिए लोग परेशान हैं.

share & View comments