scorecardresearch
Friday, 3 May, 2024
होमराजनीति‘ऑपरेशन लोटस से नहीं डरते’, कांग्रेस की बढ़त के बीच बघेल बोले- विधायकों को ‘SAFE’ रखने की जरूरत

‘ऑपरेशन लोटस से नहीं डरते’, कांग्रेस की बढ़त के बीच बघेल बोले- विधायकों को ‘SAFE’ रखने की जरूरत

हिमाचल प्रदेश के निवर्तमान सीएम जयराम ठाकुर ने विधानसभा चुनाव में मिली हार को स्वीकार किया है. कांग्रेस का कहना है कि राज्य में हमारी सरकार बनेगी वह बनती दिखाई दे रही है.

Text Size:

नई दिल्लीः हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के मतों की गणना जारी है. रुझानों में कांग्रेस को बढ़त मिल गई है. इस बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कांग्रेस के राज्य प्रभारी राजीव शुक्ला और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा शिमला पहुंच रहे हैं.

हिमाचल प्रदेश की 68 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी है. चुनाव आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध दोपहर साढ़े तीन बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, कांग्रेस ने 16 सीटों पर जीत दर्ज की और 23 पर आगे चल रही है. जबकि बीजेपी ने 13 सीटों पर जीत हासिल की और 13 पर आगे चल रही है.

बता दें कि रुझानों में ऐसा लग रहा है कि कांग्रेस को बहुमत मिलेगा.

इस बीच, हिमाचल प्रदेश के निवर्तमान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने विधानसभा चुनाव में मिली हार को स्वीकार किया है, और कहा है कि वे अब से थोड़ी देर में राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप देंगे.

हालांकि, जयराम ठाकुर ने अपने निर्वाचन क्षेत्र सेराज से 38,183 मतों के अंतर से बढ़त जारी रखी है. मतों की गणना अभी जारी है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

जयराम ठाकुर ने कहा, ‘हम जनमत का सम्मान करते हैं. मैं थोड़ी देर में अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंपने जा रहा हूं. बीजेपी और कांग्रेस के वोट शेयर में सिर्फ एक फीसदी वोट का अंतर है. इसके बावजूद सीटों पर बड़ा फर्क आया है. जिन्हें बहुमत मिला है उन्हें उसे संभालना है.’


यह भी पढ़ेंः पोरबंदर की माफिया क्वीन के बेटे कांधलभाई जडेजा कुटियाना विधानसभा सीट पर तीसरी बार जीत के करीब


राज्य में 10 गांरटी करेंगे लागू’

इस बीच, कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने कहा, ‘हम 40 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. हम राज्य में 10 गारंटी लागू करेंगे. हम ऑपरेशन लोटस से नहीं डरते, यदि यह आंकड़ा बरकरार रहता है तो इस तरह की स्थिति नहीं बनेगी.’

उन्होंने कहा कि भूपिंदर सिंह हुड्डा पहले से ही चंडीगढ़ में मौजूद हैं. छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल और मैं भी चंडीगढ़ पहुंच रहे हैं. शाम तक तय किया जाएगा कि विधायकों को शिमला बुलाना है या चंडीगढ़.

कांग्रेस की जीत के संकेत मिलने के बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरुवार को कहा कि पार्टी को अपने विधायकों को खरीद-फरोख्त से बचाना होगा, क्योंकि बीजेपी कुछ भी कर सकती है.


यह भी पढ़ेंः Live: कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने हिमाचल की जीत का श्रेय राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को दिया


‘हमें अपने साथियों को संभालना होगा’

पार्टी ने बघेल को हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए वरिष्ठ पर्यवेक्षक नियुक्त किया था. उन्होंने इन अटकलों को खारिज किया कि हिमाचल प्रदेश से पार्टी के नव-निर्वाचित विधायकों को छत्तीसगढ़ स्थानांतरित किया जाएगा.

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, ‘अभी मतगणना चल रही है. हमें आखिर तक इंतज़ार करना चाहिए लेकिन जो हमारी उम्मीद थी कि हिमाचल में हमारी सरकार बनेगी वह बनती दिखाई दे रही है. यह दर्शाता है कि सरकार के प्रति लोगों का विश्वास कायम है.

बघेल ने बताया कि वह बृहस्पतिवार को हिमाचल प्रदेश जाएंगे.

विधायकों की खरीद-फरोख्त की संभावनाओं के बीच रायपुर भेजने के सवाल पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने कहा, ‘उन्हें (नवनिर्वाचित विधायकों को) यहां तो नहीं लाया जाएगा. लेकिन हमें अपने साथियों को संभालकर रखना होगा. बीजेपी कुछ भी कर सकती है.’

 

इस बीच, राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की पत्नी और राज्य कांग्रेस की अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा, ‘जनता ने हमें जनादेश दिया है, डरने की ज़रूरत नहीं है. हम चंडीगढ़ या राज्य में कहीं भी हमारे विधायकों से मिल सकते हैं. जो जीते हैं वे हमारे साथ होंगे और हम सरकार बनाएंगे.’

उन्होंने कहा कि मोदी जी ने कई बार हिमाचल प्रदेश का दौरा किया, लेकिन क्या वे यहां सेंध लगा पाए? बीजेपी जानती थी कि राज्य में हार जाएगी इसलिए पीएम मोदी बार-बार राज्य के दौरे पर आए.

शुक्ला ने कहा, ‘अगर हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस जीत जाती है तो पार्टी जनता के हित में सब कुछ करेगी.’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कड़ी मेहनत की और व्यापक स्तर पर प्रचार किया.

कांग्रेस सांसद आनंद शर्मा ने चुनाव के नतीजों पर कहा कि देवभूमि ने संदेश दिया है कि अग्निवीर योजना को खत्म करो, उन सभी क्षेत्रों में जहां से बड़ी संख्या में युवा सेना में जाते हैं, भाजपा को नुकसान पहुंचाया गया है. यह बहुत स्पष्ट है. दूसरा, उन्हें पुरानी पेंशन योजना बहाल करनी चाहिए थी.

उन्होंने कहा कि इससे पार्टी का मनोबल बढ़ेगा, और जब अगले साल राजस्थान, छत्तीसगढ़ में चुनाव आएंगे तो आप देखेंगे कि प्रभाव पड़ेगा और एक संदेश भेजा गया है.


यह भी पढ़ेंः Live: गुजरात में 12 दिसंबर को BJP का शपथ ग्रहण, हिमाचल के CM जयराम राज्यपाल को देंगे इस्तीफा


share & View comments