नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बृहस्पतिवार को अप्रत्यक्ष तौर पर भाजपा पर निशाना साधा, और अपनी सरकार के 11 साल के कार्यकाल की तारीफ की व किसी भी चुनौती का सामना करने की बात कही.
Bengal is better than other states. Today in UP if girls go to get justice, victims are made the accused. But here we don't do that. I don't even leave my own boys & girls(party workers) if they're guilty. But there are some who keep circulating fake videos: WB CM Mamata Banerjee pic.twitter.com/SsaIzDm9Dy
— ANI (@ANI) May 5, 2022
कोलकाता में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, ‘हमारी सरकार को 11 साल हो गए हैं. अगर किसी में हिम्मत है, तो वे मुझे चुनौती दे सकते हैं और इन 11 वर्षों में मैंने जो किया है उसका सामना कर सकते हैं. मेरे खिलाफ बात करने, गुमराह करने और साजिश रचने का कोई फायदा नहीं है.’
ममता ने कहा, ‘बंगाल अन्य राज्यों से बेहतर है. यूपी में आज लड़कियां इंसाफ के लिए जाती हैं तो पीड़िता को ही आरोपी बना दिया जाता है. लेकिन यहां ऐसा नहीं होता. मैं अपने लड़के-लड़कियों (पार्टी कार्यकर्ताओं) को भी नहीं छोड़ती, अगर वे दोषी हैं. लेकिन कुछ लोग फर्जी वीडियो फैलाते हैं.’
‘फूट डालो और राज करो’ ने ऐसी स्थिति पैदा कर दी है जहां भारत ‘ठीक नहीं’ है : ममता बनर्जी
वहीं दो दिन पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा था कि ‘फूट डालो और राज करो की नीति’ तथा ‘अलगाव की राजनीति’ ने ऐसी स्थिति पैदा कर दी है जहां देश ‘ठीक नहीं’ है.
रेड रोड पर ईद-उल-फ़ितर की नमाज में शामिल हुईं बनर्जी ने लोगों से ‘देश को बांटने और लोगों पर अत्याचार करने वाली ताकत’ के खिलाफ लड़ाई लड़ने की अपील की.
बनर्जी ने अपनी प्रतिद्वंद्वी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का नाम लिए बिना स्वर सम्राज्ञी दिवंगत लता मंगेशकर द्वारा गाए गए गीत ‘ईश्वर अल्लाह तेरो नाम, सबको सन्मति दे भगवान’ को उद्धृत किया.
वह भाजपा पर चुनावी लाभ के लिए धर्म के आधार पर लोगों को बांटने की कोशिश का आरोप लगाती रही हैं.
बनर्जी ने रेड रोड पर ईद की नमाज के लिए एकत्र हुए लगभग 14,000 लोगों को संबोधित करते हुए कहा था, ‘देश में हालात ठीक नहीं हैं. देश में चल रही फूट डालो और राज करो की नीति तथा अलगाव की राजनीति सही नहीं है. डरें नहीं और लड़ाई जारी रखें.’
उन्होंने कहा था, ‘मुझे खुशी है कि दो साल के अंतराल के बाद आप रेड रोड पर इस ऐतिहासिक ईद की नमाज के लिए इकट्ठे हुए हैं. ऐसा कहीं नहीं होता. न तो मैं, न ही मेरी पार्टी और न ही मेरी सरकार ऐसा कुछ करेगी जिससे आप दुखी हों.’
बनर्जी ने कहा था, ‘ईर्ष्या करने वाले लोग हैं जो हिंदुओं और मुसलमानों के बीच विभाजन पैदा करने के लिए झूठ बोलते रहते हैं. डरो मत और लड़ाई जारी रखो.’ बनर्जी ने लोगों से मिलकर रहने की अपील करते हुए यह भी कहा, ‘ईश्वर अल्लाह तेरो नाम, सबको सन्मति दे भगवान.’
मुख्यमंत्री ने कहा था, ‘मैं आपसे आग्रह करूंगी कि आप उस ताकत के खिलाफ लड़ने के लिए एकजुट हों जो देश को बांटना और लोगों पर अत्याचार करना चाहती है. हम मिलकर इसे देश से हटा देंगे.’
उन्होंने कहा, ‘खुश रहें और मुझ पर विश्वास रखें. मैं आज वादा करती हूं कि जब तक मैं जीवित हूं मैं लोगों के लिए लड़ूंगी चाहे वे मुस्लिम हों या हिंदू या सिख या जैन. मुझे लड़ने की ताकत आपसे मिलती है.’
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ‘वे बंगाल में लोगों के बीच एकता के कारण ईर्ष्या करते हैं और इसलिए वे मुझे गाली देते हैं. वे मुझे अपमानित करते रहते हैं लेकिन मैं डरती नहीं हूं. मुझे पता है कि कैसे लड़ना है.’