scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमराजनीतिजी नहीं, राजीव और सोनिया गाँधी ने ईसाई रीति रिवाज़ों से नहीं की थी शादी

जी नहीं, राजीव और सोनिया गाँधी ने ईसाई रीति रिवाज़ों से नहीं की थी शादी

Text Size:

शिरोमणि अकाली दल के नेता, सिरसा ने सोनिया-राजीव की शादी के बारे में झूठे दावे तो किये ही, साथ ही साथ उन्होंने कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष राहुल गाँधी के धर्म पर भी सवाल खड़े कर दिए.

नयी दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी और उनकी पत्नी व पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी की एक फोटो सोशल मीडिया पर खूब शेयर की जा रही है. फोटो में यह दावा किया गया है कि राजीव व सोनिया ने ईसाई धर्मों के रीति रिवाज़ों का पालन कर शादी रचाई थी.

दिल्ली के राजौरी गार्डन से विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने सोमवार को इस फोटो को एक भ्रामक कैप्शन के साथ ट्वीट किया

शिरोमणि अकाली दल के नेता, सिरसा ने सोनिया-राजीव की शादी के बारे में झूठे दावे तो किये ही, साथ ही साथ उन्होंने कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष राहुल गाँधी के धर्म पर भी सवाल खड़े कर दिए.

सिरसा की इस ट्वीट को 2000 से भी ज़्यादा लोगों ने रीट्वीट भी किया.

खैर, सिरसा द्वारा ट्वीट की गयी यह फोटो राजीव और सोनिया की शादी से नहीं है.

1968 में हुई इस शादी की संग्रहित फुटेज यह साफ़ दर्शाती है कि इन दोनों की शादी हिन्दू रीति रिवाज़ों के अनुसार ही हुई थीं. ब्रिटिश मूवीटोन द्वारा संग्रहित इस फुटेज में राजीव और सोनिया के साथ-साथ, राजीव की माँ और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी भी नज़र आ रहीं हैं.

सिरसा की ही ट्वीट पर लोगों ने इस बात के झूठे होने के प्रमाण भी दिए. दक्षिण दिल्ली नगरपालिका की पार्षद यास्मीन किदवई, जो कांग्रेस पार्टी से ताल्लुक रखती हैं, ने सिरसा को बताया कि उनके द्वारा ट्वीट की गयी फोटो राजीव-सोनिया की शादी की नहीं है.

हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार राजीव गांधी और सोनिया गांधी का विवाह समारोह । स्क्रीनग्रैब

कांग्रेस के नेता अभिषेक दत्त ने शादी की असली तस्वीरें दिखा कर सिरसा को गलत साबित कर दिया.

इस फोटो को पहले भी इसी गलत कैप्शन के साथ शेयर किया गया है. फेसबुक पर एक पेज ‘योगी आदित्यनाथ ट्रू इंडियन’, जिसके 10 लाख से भी ज़्यादा फोलोवर्स हैं ने इस फोटो को 27 सितम्बर को पोस्ट किया था जिसे 1700 से भी ज़्यादा लोगों ने शेयर किया.

 

 

Read in English : No, Rajiv and Sonia Gandhi didn’t get married according to Christian customs

share & View comments