scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमराजनीतिविवाद के बाद सभापति धनखड़ की मिमिक्री करने वाले TMC सांसद बोले- किसी को ठेस पहुंचाने का इरादा नहीं था

विवाद के बाद सभापति धनखड़ की मिमिक्री करने वाले TMC सांसद बोले- किसी को ठेस पहुंचाने का इरादा नहीं था

निलंबित टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने नकल पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि मैं धनखड़ साहब का बहुत सम्मान करता हूं और मेरा इरादा किसी को ठेस पहुंचाने का नहीं था.

Text Size:

नई दिल्ली: संसद परिसर में राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ की नकल करने को लेकर वित्त मंत्रालय और भाजपा के नेतृत्व वाले केंद्र में सदस्यों की आलोचना के बाद, निलंबित टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने बुधवार को स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि उनका इरादा किसी को ठेस पहुंचाने का नहीं था.

इससे पहले एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें मंगलवार को संसद की सीढ़ियों पर निलंबित विपक्षी सदस्यों के विरोध प्रदर्शन के दौरान बनर्जी को धनखड़ के तौर-तरीकों और शारीरिक सीमाओं की नकल करते हुए दिखाया गया था.

वायरल क्लिप की सत्तारूढ़ भाजपा ने तीखी निंदा की. उच्च सदन के सभापति ने भी नकल को गंभीरता से लिया और इस पर नाराजगी व्यक्त की.

बुधवार को पत्रकारों को संबोधित करते हुए बनर्जी ने कहा, “मेरा इरादा किसी को ठेस पहुंचाने का नहीं था. मुझे नहीं पता कि वह इसे अपने ऊपर क्यों ले लेंगे. क्या वह राज्यसभा में इस तरह का व्यवहार करते हैं?”

उन्होंने कहा कि वह उपराष्ट्रपति का सम्मान करते हैं क्योंकि वे दोनों एक ही पेशे यानी लाॅ से हैं.

बनर्जी ने कहा, “मैं धनखड़ साहब का बहुत सम्मान करता हूं. वह भी एक वरिष्ठ वकील हैं, मैं भी हूं. मेरे मन में धनखड़ जी के लिए बहुत सम्मान है. सबसे पहले, वह मेरे जैसे ही पेशे से हैं और दूसरी बात, क्योंकि वह पहले (पश्चिम बंगाल के) राज्यपाल थे. वह हमारे उपराष्ट्रपति हैं.”

साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए टीएमसी सांसद ने कहा, “यहां तक कि पीएम ने 2014 और 2019 के बीच लोकसभा में विपक्षी नेताओं की नकल की. लेकिन सभी ने इसे मज़ाक के रूप में लिया, गंभीरता से नहीं. लेकिन अगर मेरे मामले में वे इसे गंभीरता से ले रहे है, तो मैं इसमें कुछ नहीं कर सकता.”

इस बीच, नकल की घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए, उच्च सदन में सभापति ने विपक्ष के सदस्यों को अशोभनीय आचरण नहीं करने को कहा.

नकल पर राष्ट्रपति ने जताया दुख

इससे पहले दिन में, संसद के बाहर निलंबित टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी द्वारा राज्यसभा सभापति की नकल की घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बुधवार को कहा कि वह “जिस तरह से उपराष्ट्रपति को अपमानित किया गया, उसे देखकर निराश हूं.”

सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर अपने आधिकारिक हैंडल पर राष्ट्रपति ने कहा कि भारत के लोगों को देश की संसदीय परंपरा पर गर्व है और उम्मीद है कि वे इसे बरकरार रखेंगे.

राष्ट्रपति ने एक्स पर पोस्ट किया, “जिस तरह से हमारे सम्मानित उपराष्ट्रपति को संसद परिसर में अपमानित किया गया, उसे देखकर मुझे निराशा हुई. निर्वाचित प्रतिनिधियों को खुद को व्यक्त करने के लिए स्वतंत्र होना चाहिए, लेकिन उनकी अभिव्यक्ति गरिमा और शिष्टाचार के मानदंडों के भीतर होनी चाहिए. यही हमारी संसदीय परंपरा रही है.”

इस बीच, मिमिक्री विवाद को तूल देते हुए कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने बुधवार को दावा किया कि यह संसद से 141 सांसदों के निलंबन से जनता का ध्यान हटाने की एक चाल थी.

13 दिसंबर की संसद सुरक्षा उल्लंघन की घटना पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान की मांग को लेकर दोनों सदनों में हंगामा करने और कार्यवाही बाधित करने के लिए सदस्यों को निलंबित कर दिया गया था.

इससे पहले, मंगलवार को केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने धनखड़ की नकल की घटना पर INDIA ब्लॉक से माफी की मांग की.

संसद के मकर द्वार पर अन्य निलंबित सांसदों के साथ विरोध प्रदर्शन के दौरान निलंबित टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी को उपराष्ट्रपति की नकल करते देखा गया, जबकि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को अपने फोन पर तृणमूल सांसद का वीडियो बनाते देखा गया.

मानसून सत्र के शेष सत्र के लिए ‘कदाचार’ के लिए मंगलवार को उनतालीस और विपक्षी सांसदों को लोकसभा से निलंबित कर दिया गया. संसद से निलंबित सांसदों की कुल संख्या अब 141 है.


यह भी पढ़ें: INDIA की बैठक में ममता, केजरीवाल ने PM के लिए खरगे का नाम सुझाया, कांग्रेस अध्यक्ष बोले- पहले जीतना जरूरी


 

share & View comments