scorecardresearch
Tuesday, 24 December, 2024
होमराजनीतिUP के किसी भी किसान को अगले 5 साल तक बिजली का बिल नहीं देना पड़ेगा: अमित शाह

UP के किसी भी किसान को अगले 5 साल तक बिजली का बिल नहीं देना पड़ेगा: अमित शाह

उन्होंने कहा, 'समाजवादी पार्टी का सफाया हो गया है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश ने 300 से अधिक सीटों वाली भाजपा सरकार की नींव रखने का काम किया है. तीसरे चरण में इस बहुमत को और अधिक बढ़ाना है.'

Text Size:

औरैया (उत्तर प्रदेश): भारतीय जनता पार्टी के नेता और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कहा कि एक बार पार्टी के फिर सत्ता में आने के बाद, उत्तर प्रदेश के किसानों को अगले 5 साल तक बिजली बिल का भुगतान नहीं करना होगा.

उत्तर प्रदेश के दिबियापुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए शाह ने कहा, ‘होली 18 (मार्च) को है, मतगणना 10 तारीख को है, 10 तारीख को बीजेपी सरकार लाइए, 18 मार्च को मुफ्त गैस सिलेंडर आपके घर पहुंचेगा. किसी भी  किसान को अगले पांच साल के बिजली बिल का भुगतान नहीं करना पड़ेगा.’ उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत का भरोसा जताते हुए शाह ने कहा कि पहले और दूसरे चरण के चुनाव के बाद राज्य से समाजवादी पार्टी का सफाया हो गया है.

उन्होंने कहा, ‘समाजवादी पार्टी का सफाया हो गया है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश ने 300 से अधिक सीटों वाली भाजपा सरकार की नींव रखने का काम किया है. तीसरे चरण में इस बहुमत को और अधिक बढ़ाना है.’

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए शाह ने कहा, ‘अखिलेश (सपा प्रमुख) पूछते हैं कि हमने क्या किया है? अगर किसी के पास पीले रंग का चश्मा है, तो वे हर चीज पीले रंग में ही देखेंगे … बंदूकें और गोलियों का इस्तेमाल अखिलेश की सरकार में होता था, अब ‘गोली’ की जगह ‘गोले’ बनते हैं, पाकिस्तान के खिलाफ फायर करने के लिए.’

उत्तर प्रदेश में दो चरणों का मतदान संपन्न हो गया है, जबकि राज्य में अभी पांच चरणों में मतदान होगा. मतोंं कि गिनती 10 मार्च को होगी.

share & View comments