scorecardresearch
Thursday, 11 September, 2025
होमराजनीतिनेपाल पर कोई टिप्पणी नहीं, नड्डा से लें मंजूरी—बिहार डिप्टी सीएम के बयान के बाद BJP का सख्त आदेश

नेपाल पर कोई टिप्पणी नहीं, नड्डा से लें मंजूरी—बिहार डिप्टी सीएम के बयान के बाद BJP का सख्त आदेश

बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कांग्रेस को पड़ोसी देश की मौजूदा स्थिति का जिम्मेदार बताया और कहा कि अगर नेपाल भारत का हिस्सा होता तो वहां शांति और खुशी होती.

Text Size:

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपने सभी नेताओं, मंत्रियों और सोशल मीडिया हैंडल्स को निर्देश दिया है कि नेपाल में हो रहे घटनाक्रम पर कोई टिप्पणी न करें.

ये निर्देश उस बयान के अगले दिन आए हैं जिसमें बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा था कि अगर नेपाल भारत का हिस्सा होता तो वहां शांति और खुशी होती.

भाजपा के एक नेता ने दिप्रिंट को बताया, निर्देश में कहा गया है कि “हमारे किसी भी केंद्रीय मंत्री, सांसद, नेता, पदाधिकारी या प्रवक्ता और सोशल मीडिया हैंडल्स को नेपाल से जुड़े घटनाक्रम का ज़िक्र या टिप्पणी नहीं करनी है. यह सख्त आदेश है, जिसका पालन ज़रूरी है.”

इसमें यह भी स्पष्ट किया गया है कि ऐसा कोई भी बयान देने से पहले भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा से अनुमति लेना ज़रूरी है. साथ ही नेताओं और पदाधिकारियों को खास सावधानी बरतने की सलाह दी गई है, खासकर सीमावर्ती राज्यों उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल और दिल्ली के नेताओं को.

बुधवार को चौधरी ने नेपाल को लेकर दिए अपने बयान से विवाद खड़ा कर दिया था. उन्होंने कहा था, “ये सब कांग्रेस की गलती है. अराजकता इसलिए है क्योंकि कांग्रेस ने इन देशों को अलग रखा. अगर आज नेपाल भारत का हिस्सा होता तो नेपाल में शांति और खुशी होती.”

दिप्रिंट से बात करते हुए एक भाजपा सांसद ने कहा कि ये निर्देश इसलिए अहम हैं क्योंकि नेपाल एक “संवेदनशील” मुद्दा है और गैर-जिम्मेदाराना बयान इसके गंभीर नतीजे ला सकते हैं.

नेपाल में आर्थिक असमानता और भ्रष्टाचार को लेकर हुए प्रदर्शनों के बाद मंगलवार को के.पी. शर्मा ओली ने इस्तीफा दे दिया. राजधानी काठमांडू में अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लगाया गया है.

भारत ने अपने बयान में कहा है कि वह नेपाल में हो रहे घटनाक्रम पर करीबी नज़र रख रहा है और “कई युवाओं की मौत से दुखी” है. भारत ने कहा, “एक करीबी दोस्त और पड़ोसी होने के नाते, हम उम्मीद करते हैं कि सभी पक्ष संयम बरतेंगे और मुद्दों को शांतिपूर्ण तरीकों व संवाद से हल करेंगे.”

(इस रिपोर्ट को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: लिपुलेख से फिर शुरू हुआ भारत-चीन व्यापार, सीमा के व्यापारियों में उम्मीदें और चिंता दोनों


 

share & View comments