scorecardresearch
Friday, 20 December, 2024
होमराजनीति'मोरबी घटना के जिम्मेदार लोगों के BJP से संबंध होने के कारण कोई कार्रवाई नहीं होगी?' - राहुल गांधी

‘मोरबी घटना के जिम्मेदार लोगों के BJP से संबंध होने के कारण कोई कार्रवाई नहीं होगी?’ – राहुल गांधी

सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को गुजरात हाई कोर्ट से मोरबी पुल ढहने की घटना से संबंधित जांच और अन्य पहलुओं की समय-समय पर निगरानी करने को कहा. इस घटना में 140 से अधिक लोगों की जान चली गई थी.

Text Size:

नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कई सवाल किए. उन्होंने पूछा कि क्या मोरबी घटना के जिम्मदार लोगों पर इसलिए कोई कार्रवाई नहीं होगी क्योंकि उनके भारतीय जनता पार्टी के साथ अच्छे संबंध हैं.

उन्होंने कहा, ‘आज सवाल उठता है, मोरबी हादसे में जिम्मेदार लोगों के खिलाफ क्यों कोई कार्रवाई नहीं की गई, बीजेपी के साथ उनका अच्छा रिश्ता है तो उनका कुछ नहीं होगा क्या?’

उन्होंने कहा कि मोरबी हादसे में 150 लोगों की मौत हो गई थी. यह कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं है. सवाल उठता है कि इसके लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई, कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई.

कांग्रेस नेता ने, गुजरात के राजकोट में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘मोरबी में लगभग 150 लोग मारे गए, उनमें 47 मासूम बच्चे थे. त्रासदी को 22 दिन हो गए. मगर, दुर्घटना के असली ज़िम्मेदार, न पकड़े गए और न ही उनके खिलाफ़ कोई कार्यवाही हुई. गुनहगारों का साथ, भ्रष्टाचारियों का विकास – यही है बीजेपी का करप्शन और कमीशन मॉडल है.’

उन्होंने ने आगे कहा, ‘केवल इसलिए कि दुर्घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के भाजपा के साथ अच्छे संबंध हैं, उन्हें कुछ नहीं हुआ. उन्होंने दो चौकीदारों को पकड़ा और उन्हें गिरफ्तार किया, लेकिन हकीकत में जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कुछ नहीं किया गया.’

गौरतलब है कि मोरबी में अंग्रेजों के जमाने का पुल 30 अक्टूबर को ढह गया था जिसमें मरने वालों में 47 बच्चे भी शामिल थे.

वहीं, सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को गुजरात हाई कोर्ट से मोरबी पुल ढहने की घटना से संबंधित जांच और अन्य पहलुओं की समय-समय पर निगरानी करने को कहा. इस घटना में 140 से अधिक लोगों की जान चली गई थी.


यह भी पढ़ें: आजमगढ़ में श्रद्धा वालकर हत्याकांड जैसा मामला आया सामने, शव के टुकड़े कुंए और तलाब से बरामद किए गए


‘दर्द को महसूस किया’

राहुल ने कहा कि उन्होंने अपनी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान किसानों, युवाओं और आदिवासियों से मिलने के बाद उनके दर्द को महसूस किया है. साथ ही उन्होंने गुजरात में चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी पर जंगल उद्योगपतियों को सौंपकर आदिवासियों को विस्थापित करने की योजना बनाने का आरोप लगाया है. उन्होंने यह सभी आरोप विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान होने से कुछ दिन पहले ही लगाए हैं.

गुजरात में अपनी पहली चुनावी रैली में गांधी ने सूरत जिले के महुवा में आदिवासियों की एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि वे देश के पहले मालिक हैं और दावा किया कि बीजेपी उनके अधिकारों को छीनने के लिए काम कर रही है.

उन्होंने कहा, ‘वे आपको वनवासी कहते हैं. वे यह नहीं कहते कि आप भारत के पहले मालिक हैं, बल्कि यह कहते हैं कि आप जंगल में रहते हैं. आपको फर्क दिखता है? इसका मतलब है कि वे नहीं चाहते कि आप शहरों में रहें, वे नहीं चाहते कि आपके बच्चे इंजीनियर बनें, डॉक्टर बनें, विमान उड़ाना सीखें, अंग्रेजी बोलें.’

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘वे चाहते हैं कि आप जंगल में रहें, लेकिन वहां रुकें नहीं. उसके बाद वे आपसे जंगल छीनने लगते हैं. अगर ऐसा ही चलता रहा तो अगले 5-10 वर्षों में सारे जंगल दो-तीन उद्योगपतियों के हाथ में हो जाएंगे और आपके पास रहने के लिए कोई जगह नहीं होगी, शिक्षा, स्वास्थ्य और नौकरी नहीं मिलेगी.’

राहुल ने कहा कि उनकी 3,570 किलोमीटर की यात्रा 7 सितंबर को तमिलनाडु से शुरू हुई थी.

गुजरात की 182 सदस्यीय विधानसभा के लिए दो चरणों में एक और पांच दिसंबर को चुनाव होंगे और मतगणना आठ दिसंबर को होगी.

भाषा के इनपुट के साथ


यह भी पढ़ें: ऑनलाइन प्लेटफॉर्म ‘प्रतिलिपि’ पर महिला लेखकों का बढ़ा दबदबा, मलयालम, बंगाली, हिंदी बनी पहली पसंद


share & View comments